ये हैं भारत की 5 Best Electric Bike, दिवाली पर लेने से पहले जरूर देखें।

Best Electric Bike in India

भारत में, इलेक्ट्रिक बाइक का बाजार तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि कई कंपनियां कमाल की इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल लॉन्च कर रहे हैं ताकि बाजार में नई कंपनियों की बाढ़ आने से पहले वे भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक निर्माता होने का दावा कर सकें।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में, हम भारत में टॉप पर अपना जगह बनाने वाली पांच इलेक्ट्रिक बाइक (Best Electric Bike) को आपके लिए लेकर आए है। तो आगे पढ़ें और जानें कि कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए बिल्कुल सूटेबल है।

Best Electric Bike in India

भारत की Best Electric Bike निचे बताये अनुशार है।

1. Revolt RV 400

1.24 लाख की अट्रैक्टिव कीमत वाली Revolt RV 400 भारत क अब तक की Best Electric Bike है यही नहीं ये बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक की फीचर्स की बात करें तो ये बाइक 150 किमी की रेंज के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है जिसे स्पोर्ट्स मोड का उपयोग करके हासिल किया जा सकता है।

Revolt RV 400 Electric Bike specification
Revolt RV 400

हालाँकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि स्पोर्ट्स मोड में इस मोटरसाइकिल की रेंज सिंगल चार्ज पर घटकर 80 किमी हो जाती है। रिवोल्ट आरवी 400 को 0 से 100% चार्ज होने में सिर्फ 4.5 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा इसमें कमाल के फीचर्स भी है।

और पढ़े : Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में

2. Ultraviolet F77

अल्ट्रावायलेट की F77 भी भारत की अब तक Best Electric Bike में से एक है जिसकी कीमत 3.8 लाख रुपये है बेस मॉडल के लिए और “रिकॉन” मॉडल के लिए 4.55 लाख रुपये है। रिकॉन मॉडल एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर से अधिक की रेंज का वादा करता है जो कि इंप्रेसिव है क्योंकि इसे पूरी तरह से चार्ज होने में केवल 5 घंटे लगते हैं।

ultraviolette f77
Ultraviolet F77

बेस मॉडल लगभग 200 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड कराता है। 152 किमी/घंटा की अधिकतम गति और केवल 2.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता के साथ, यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बेहतरीन फीचर्स के साथ एक बेहतरीन आप्शन है।

और पढ़े : 307 KM चलने वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Ultraviolette F77 हुई लॉन्च, जानिए टॉप स्पीड, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन तथा पूरी डिटेल्स

3. Tork Kratos R

Tork Kratos R भी एक भारत की Best Electric Bike है जिसकी कीमत 1,68,374 रुपये से शुरू होती है। टॉर्क क्रेटोस आर 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और केवल 3.5 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा तक जाने की कैपेसिटी के साथ आता है।

Tork Kratos R
Tork Kratos R

फास्ट चार्जर की मदद से इस बाइक को महज 60 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल की में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्रिवर्स मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, एपीपी नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, क्रैश अलर्ट जैसे कई फीचर्स मिल जाते है ।

और पढ़े : Tork Kratos तथा Tork Kratos R की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स हिंदी में

4. Tork kratos x

Tork kratos x भी एक भारत की Best Electric Bike है जिसकी रेंज लगभग 120 किलोमीटर है। इसमें 4 kWh की बैटरी और 9 kWh की मोटर है। क्रेटोस एक्स की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा और स्प्रिंट टाइम 0-40 किमी प्रति घंटा है। इसमें नया अपग्रेडेड 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले भी है जो टच कंट्रोलर है।

Tork Kratos X
Tork Kratos X

क्रेटोस एक्स को होम चार्जर से फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। केवल 1 घंटे में क्रैटोस-आर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है इसे 80% तक चार्ज किया जा सकता है।यह मार्केट में 1.82 लाख की प्राइस से शुरू होता है।

5. Oben Roar

ओबेन रोर भारत के एक Best Electric Bike है जिसकी कीमत लगभग 1,03,000 रुपये है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस मोटरसाइकिल की IDC रेंज उपलब्ध कराई है जो सिंगल चार्ज पर 200 किमी है। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाली यह बाइक महज 3 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Oben Rorr Electric Bike

4. 4kWh बैटरी पैक लगभग 2 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो सकता है। इस बाइक में प्रेडिक्टेड रखरखाव, राइड डिटेल्स, बैटरी स्टेटस, जियो-फेंसिंग, जियो-टैगिंग, बैटरी चोरी से सुरक्षा, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, जैसी कई फीचर्स मौजूद है।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *