CNG कार और इलेक्ट्रिक कार में कोनसी बेहतर | Electric Car Vs CNG Car
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की इलेक्ट्रिक कारों तथा CNG कारों में से कोनसी अच्छी है। इन दोनों कारों के फायदे तथा गेरफायदे के बारे में जानेंगे।
आज के समय में पेट्रोल तथा डीजल के बढ़ रहे दामों के कारन आम जनता से लेकर सभी लोग बढे ही चिंतित है। ऐसे में सभी लोग CNG तथा इलेक्ट्रिक गाड़िया लेने के बारे में सोच रहे है।
क्यूंकि यह गाड़ियों की रनिंग कॉस्ट पेट्रोल तथा डीज़ल की गाड़ियों की तुलना में काफी कम होता है। तो ऐसे लोगो के बिच में एक बढ़ा कन्फुजन पैदा हो रहा है की CNG अथवा Electric में कोनसी गाड़ी लू।
तो इसी कन्फूशन को दूर करने के लिए हमने यह आर्टिकल लेके आये लेके आये है। दोनों प्रकार के कारों के फायदे तथा नुकशान को समझाया है। जिससे आपको CNG अथवा तो इलेक्ट्रिक कार लेने में सहायता होगी।
इलेक्ट्रिक कार या CNG कार | Electric Car Vs CNG Car
पेट्रोल तथा डीज़ल के भाव बढ़ने के बाद CNG तथा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल्स काफी गुना बढ़ गयी है। CNG गाड़ियों की बात करे तो पेट्रोल डीज़ल के भाव बढ़ने के कारन CNG गाड़ियों की सेल्स में 50 से 60% जितना उछाल देखने को मिल रहा है। लोग पेट्रोल से CNG में शिफ्ट हो रहे है। गाड़ियों को CNG व्हीकल्स में बदलवा रहे है।
वही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करे तो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स CNG व्हीकल्स की तुलना में काफी कम हुयी है। परन्तु पिछले बीते कुछ महीनों की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए काफी अच्छे गए है। सेल्स में काफी रेकॉर्ड्स भी ब्रेक हुए है।
यह दोनों कारों की रनिंग कॉस्ट पेट्रोल तथा डीज़ल की कारों से कम है परन्तु इनके अपने अपने कुछ नुकशान तथा फायदे भी है जो निचे बताये हुए है।
सबसे पहले हम CNG कार के फायदे तथा नुकशान देख लेते है।
और पढ़े: गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।
CNG कारों के फायदे तथा गेरफायदे
फायदे
- CNG कारों के फायदे की बात करे तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसकी CNG फ्यूल की किमंत पेट्रोल डीजल से काफी काम है।
- CNG कारों में नेचुरल गैसेस का उपयोग होने से यह ऑलमोस्ट प्रदूषण मुक्त (Pollution Free) है।
- CNG कारों की किमंत भी इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में काफी कम है। CNG कार में बस एक्स्ट्रा CNG Kit का उपयोग होता है जो की नोर्मल्ली पेट्रोल डीज़ल वाली कारों में फिट कर दिया जाता है। जिसका कुछ ज्यादा खर्चा भी नहीं होता है और एक एक्स्ट्रा बेनिफिट भी फील जाता है। की हम पेट्रोल का भी उपयोग कर सकते है। मतलब फ्यूल की बात करे तो हमें पेट्रोल फ्यूल एक बैकअप के तौर पर मिलता है। जिससे हमें अगर CNG न मिले तो पेट्रोल से भी गाड़ी चला सकते है।
- CNG कारों की रनिंग भी कमी कम होती है।
गेरफायदे
- CNG कार का सबसे बड़ा गैरफायदा यह है की हमें अपनी कार का बूट स्पेस (सामान रखने की जगह या डिग्गी) को उपयोग नहीं कर सकते क्योकि बूट स्पेस में CNG किट को फिट किया जाता है। जिससे पूरी जगह CNG Kit ले लेती है।
- CNG कारों में बहुत सारे मैकेनिकल भागों के वर्किंग के कारन मेंटेनेंस कॉस्ट बहुत ज्यादा होता है।
- CNG कारों में बहुतबार CNG को भराने के लिए बहुत समय तक फ्यूल स्टेशन पर लाइन में खड़ा होना पड़ता है।
- CNG कारों की परफॉरमेंस की बात करे तो इसकी परफॉरमेंस भी कम देखने को मिलती है क्योंकि CNG गाड़िया स्पेशल्ली पेट्रोल फ्यूल के लिए बनायीं जाती है।
- CNG कारों में आवाज भी बहुत ज्यादा पैदा होती है।
और पढ़े: IP69K तथा ASIL सेफ्टी रेटिंग्स क्या होती है
इलेक्ट्रिक कारों के फायदे तथा गेरफायदे
फायदे
- इलेक्ट्रिक कारों की बात करे तो इसका भी सबसे बड़ा फायदा यही है की यह पेट्रोल डीज़ल की तुलना में काफी सस्ती होती है। यही तक नहीं EV Vehicles की फ्यूल कॉस्ट CNG व्हीकल्स की फ्यूल कॉस्ट से भी आधी होती है।
- अगर फ्यूचर की बात करे तो इलेक्ट्रिक कार यह फ्यूचरिस्टिक कार है। यह फ्यूचर के हिसाब से एकदम सही ऑप्शन है। क्युकी भविष्य में पेट्रोल डीज़ल तो ख़त्म ही हो जायेंगे साथ ही साथ नेचुरल गैसेस भी ख़त्म होने लगेगी।
- इलेक्ट्रिक कारों एकदम प्रदुषण मुक्त (Pollution Free) है। जिससे यह एक सस्टेनेबल (Sustainable) वातावरण बनाने में बहुत मददगार होगी।
- इलेक्ट्रिक कारों की रनिंग कॉस्ट, अन्य प्रकार की गाड़ियों की तुलना में सबसे कम होती है। इसकी रनिंग कॉस्ट लगभग 1 से 2 रुपये प्रति किलोमीटर पड़ती है।
- इलेक्ट्रिक कारों की मेंटेनेंस कॉस्ट भी लगभग ना के बराबर ही होती है।
- इलेक्ट्रिक कारों बिलकुल भी आवाज नहीं पैदा करती है जिससे आवाज से हो रहे प्रदुषण को भी कम करने में मददगार होती है।
- इलेक्ट्रिक कारों को घरपर, ऑफिस पर अथवा तो कोई भी जगहों पर चार्ज किया जा सकता है जिससे पेट्रोल पंप तथा अन्य स्टेशनों पर खड़े होकर प्रतीक्षा की झंझट नहीं रहेगी।
- इलेक्ट्रिक कारों पर सरकार की तरफ से भी बहुत सारी सुविधाएं दी जा रही है। जैसे की सब्सिडी, टैक्स बेनिफिट्स, RTO बेनिफिट्स वगेरे।
- इलेक्ट्रिक कारों में सबकुछ आटोमेटिक होने के कारन परफॉर्मन्स भी अच्छी मिलती है वही इसमें सिर्फ मोटर होती है गेयर वगेरे नहीं होता है। जिससे गेयर बदलने की भी झंझट दूर हो जाती है।
और पढ़े: SUV, MUV, XUV, SEDAN, हैचबैक कार का क्या मतलब होता है।
गेरफायदे
- इलेक्ट्रिक कारों की अगर सबसे बड़ी गेरफायदे की बात कर तो वह है उसकी बैटरी टेक्नोलॉजी। हमें अभी तक इतना विश्वास नहीं आया है की इलेक्ट्रिक गाड़िया सही से दौड़ सकेंगी। हमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिच रस्ते में बंद होने की चिंता हमेशा लगी रहती है। उसकी रेंज की भी चिंता हमेसा सताती रहती है।
- इलेक्ट्रिक कारों की प्राइस काफी ज्यादा होती है।
- बिच रस्ते में इलेक्ट्रिक कारों की बटेरी ख़तम हो जाये तो उसे चार्ज करने की भी एक बहुत बड़ी समस्या है। क्यूई चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इतना अच्छा नहीं है। परन्तु हल में हो रहे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के बढ़ोतरी को ध्यान में रखे तो यह समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।
- इलेक्ट्रिक कारों में उपयोग की जा रही बैटरी सुरक्षित होगी या नहीं, यह भी एक बहुत बढ़ी समस्या है। क्यूंकि हल में बहुत सारी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटना भी सामने आयी है।
- इलेक्ट्रिक कारों की जा रही बैटरी की कॉस्ट भी बहुत ज्यादा होती है। जिससे अगर आपकी गाड़ी की बैटरी खराब हो जाये तो उसे बदलवाने का खर्चा बहुत ज्यादा पड़ेगा।