[Luxury] BMW i4 Electric Car की रेंज, स्पीड, प्राइस, डिज़ाइन, समेत जाने सभी खास फीचर्स।
बीएमडब्ल्यू की नयी इलेक्ट्रिक कार BMW i4 Electric Carकी सम्पूर्ण जानकारी। BMW i4 की स्पेसिफिकेशन, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी डिटेल्स चार्जिंग डिटेल्स, प्राइस, इंटीरियर डिज़ाइन, एक्सटेरियर डिज़ाइन, तथा अन्य फीचर्स की जानकारी आज के इस आर्टिकल में देंगे। (BMW i4 Electric Car Specification, Range, Top Speed, Charging Details, Battery Details, Interior Design, Exterior Design, and Other Features.)
इसलिए अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो प्लीज कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
BMW की तरफ से आने वाली दूसरी तथा पहेली fully Electric Car है। BMW ने इसके पहले iX xDrive40 मॉडल की SUV कार को लॉन्च किया था जो की काफी अग्ग्रेसिव फीचर्स से लेस्स थी जिसकी प्राइस 1.16 Cr से शुरू होती है।
परन्तु BMW की दूसरी इलेक्ट्रिक कार BMW i4 काफी अच्छे प्राइस में भारत में लांच हुयी। BMW i4 Electric Car की डिज़ाइन तथा फीचर्स काफी प्रीमियम लगते है। साथ ही साथ यह कार 100% इलेक्ट्रिक कार होने के कारन पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी मदद करेगी। तो चलिए जानते है यह BMW i4 Electric Car की सम्पूर्ण जानकारी My Market Guru के साथ।
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार की जानकारी | BMW i4 Electric Car Details
BMW i4 Electric Car यह एक प्रकार के सेडान (Sedan) कार है। जो की फुल्ली इलेक्ट्रिक, अच्छी एयरोडायनामिक डिज़ाइन तथा लॉन्ग रेंज के साथ भारत में लांच हुयी है। इस कार की CO2 Emission की बात करे तो वह भी जीरो है।
और पढ़े : SUV, MUV, XUV, SEDAN, हैचबैक कार का क्या मतलब होता है।
BMW i4 इलेक्ट्रिक कार की प्राइस की बात करे तो यह कार काफी सही प्राइस के साथ आयी है इस कार की भारत में प्राइस 69.90 लाख से सुरु होती है जो की इस प्रीमियम वर्ग के लिए सही है। वही इसके रेंज की बात करू तो यह 590Km/Charge तक की लॉन्ग रेंज के साथ आती है।
BMW ने इस कार की ऑनलाइन बुकिंग लेना सुरु कर दिया है जो की जुलाई से ग्राहकों को मिलने लगेगी। इस कार से जुडी Technical डिटेल्स तथा financial डिटेल्स के बारे में हम आने वाले पैराग्राफ में समझेंगे। परन्तु पहले अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो जरूर कमेंट करे।
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार स्पेसिफिकेशन | BMW i4 Electric Car Specification
इस कार के सभी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन निचे दिए गए टेबल में है।
Brand Name | BMW i4 |
Size | 4783mm x 1852mm x 1448mm |
Color | Mineral White metallic, Skyscraper Grey metallic, Black Sapphire metallic |
Storage Capacity | 470 – 1290 Liter |
Seating Capacity | 4 Person (Comfortable) |
Range | 493 to 590 Km/Charge |
Acceleration 0-100 km/h | 5.7 Seconds |
Max Torque | 430Nm |
Top Speed | 190Kmph |
Engine Power | 250KW |
Head Lights | LED |
Mobile Connectivity | Bluetooth |
Charging Time (0-100%) | 8.25 Hours (AC Charger) |
Charging Time (10-80%) | 31 Min (DC Charger) |
Power consumption | 19.1–16.1 (Per 100Km) |
और पढ़े: 65 लाख की KIA EV6 Electric Car की सम्पूर्ण जानकारी
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार बैटरी डिटेल्स | BMW i4 Electric Car Battery Details
BMW i4 कार में लिथियम आयन की बैटरी का उपयोग किआ गया है। वही इस कार की बैटरी की कैपेसिटी 83.9KWh है जो की BMW iX कार से 13KWh ज्यादा है। यह बैटरी गर्मी को सहन करने के लिए फुल्ली ऑप्टिमाइज (Optimize) की गयी है।
और पढ़े : भारत की आत्मनिर्भर इलेक्ट्रिक कार Pravaig Extinction MK 1 की सम्पूर्ण जानकारी
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग डिटेल्स | BMW i4 Electric Car Charging Details
वही इस कार की चार्जिंग फैसिलिटी की बात करे तो यह कार दो प्रकार के चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पहला AC चार्जर जो की एक प्रकार से वाल बॉक्स (Wall Box) चार्जर है जिसे घर पर फिट कर दिया जाता है। इस AC चार्जर 11KW की चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिससे कार की पूरी बैटरी को चार्ज होने में 8 से 9 घंटे जितना समय लगता है।
वही दूसरा DC चार्जर है जो की सभी BMW के चार्जिंग स्टेशन पर लगे होंगे। इस DC चार्जर 200KW की चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो की इस कार को 10% से 80% सिर्फ 31 मिनट में चार्ज कर देंगे।
और पढ़े : MG ZS इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार रेंज | BMW i4 Electric Car Range
BMW i4 इलेक्ट्रिक कार की पिछली करो की तुलना में ज्यादा रेंज के साथ आती है। इस कार में 493 to 590 Km/Charge की रेंज मिलती है। जो की BMW iX की तुलना में काफी ज्यादा है।
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार एक्सटेरियर डिज़ाइन | BMW i4 Electric Car Exterior Design
BMW i4 इलेक्ट्रिक कार की फ्रंट डिज़ाइन की बात करे तो आगे की तरफ किडनी ग्रिल (Kidney Grill) दी गयी है जिसके ऊपर BMW का लोगो लगा हुआ है। किडनी ग्रिल में आस्मानी रंग की बॉर्डर है जो की इस कार के फ्रंट को बहुत सूंदर बनती है। वही लेफ्ट तथा राइट में दो बड़ी सी LED हेडलैंप दी हुयी है।
वही इस कार के साइड लुक की बात करे तो साइड से देखने पर यह कार काफी क्लासिक तथा लम्बी दिखती है। एयरोडायनामिक डिज़ाइन इसको काफी स्लिम तथा एड्जेस वाली बनाती है। डोर में फ्लश हैंडल्स (Flush Handles) दिए हुए है जो की इसकी साइड डिज़ाइन को फ्लैट तथा सिंपल बनाती है। वही बेस से थोड़े ऊपर एक आसमानी अथवा तो ग्रे कलर की लाइन है जो की इसकी साइड व्यू पर चार चाँद लगाती है।
वही बैक की बात करे तो दो बड़ी सी LED टेललैंप, बिच में BMW का लोगो तथ एक बड़ी सी दिग्गी दी गयी है। पीछे की तरफ भी एयरोडायनामिक डिज़ाइन के कट्स तथा एड्जेस देखने को मिलती है वही निचे की तरफ सपोर्टी लुक देखने को मिलता है।
अगर ओवरआल एक्सटेरियर डिज़ाइन की बात करू तो BMW i4 इलेक्ट्रिक कार का एक्सटेरिओ व्यू काफी तगड़ा लगता है यह कार एक प्रकार से सेडान कार है फिर भी लुक से यह थोड़ी स्पोर्ट तथा SUV कार जैसी दिखती है।
और पढ़े : बेहतर Exterior Design वाली Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार इंटीरियर डिज़ाइन | BMW i4 Electric Car Interior Design
वही इस कार के इंटीरियर डिज़ाइन की बात करे तो ज्यादातर डिज़ाइन BMW की सभी कार जैसी ही सामान ही है। इस कार के इंटीरियर डिज़ाइन के मैन हाइलाइट्स curved display, driver oriented cockpit, 5 Comfortable seats space और अन्य फीचर्स है।
BMW i4 में अंदर की तरफ एक बड़ी सी Curved display दी हुयी है जो की दो डिस्प्ले को जोड़कर बानी हुयी है। यह Curved डिस्प्ले में 12.3 इंच की instrument cluster display तथा 14.9 इंच की control display का समावेश होता है।
वही इस कार की सीट्स की बात करे तो 5 इंसान कम्फर्टेबल बैठ सके ऐसी सीट्स है। कम्फर्टेबल को ध्यान में रखकर अच्छी से डिज़ाइन की गयी है। सीट्स को मैन्युअली हाइट तथा पोजीशन के हिसाब से सेट भी कर सकते है। पीछे की सीट्स को गिराकर स्टोरेज की कैपेसिटी को 1290 लीटर तक बड़ा सकते है।
BMW i4 में लेदर फिनिश की स्टेयरिंग दी गयी है जिसमे भी बहुत सरे कंट्रोलिंग बटन दिए गए है। इसमें आटोमेटिक 3 जोन कण्ट्रोल एयर कंडीशनिंग भी है जो की इस कार की हीटिंग तथा वेंटिलेशन को अच्छे से कण्ट्रोल करती है। वही ऊपर की तरफ सनरूफ (Sunroof) गिलास भी दिया गया है
और पढ़े : Tata Nexon EV XZ+ इलेक्ट्रिक कार की सम्पूर्ण जानकारी
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार सेफ्टी फीचर्स | BMW i4 Electric Car Safety Features
BMW i4 Electric Car में सभी प्रकार के सेफ्टी फीचर को इन्क्लुड किया है जो की निचे लिस्ट में बताये हुए है।
- 6 Airbags for all passengers
- Anti-Lock Braking System
- Crash Sensor
- Cornering Brake Control
- Automatic Stability Control
- Dynamic Traction Control
- ISOFIX child seat mounting for outer rear seats
- Tyre Pressure Monitor System
- Warning triangle with first-aid kit
- Acoustic protection for pedestrians
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार अन्य फीचर्स | BMW i4 Electric Car Other Features
- Fully Digital 12.3″ Instrument Display
- High-resolution 14.9″ Curved Display
- Navigation Function with map view
- iDrive Controller
- Voice control with personal assistance – “Hey BMW”
- Park Distance Control
- Keyless Start/Stop button in blue
- Reversing Assistant
- Rear-view camera integrated into the BMW badge
- Wireless charging
- Door lock switch
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार प्राइस | BMW i4 Electric Car Price
हाल में भारत में BMW i4 इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 69.90 लाख रूपये है जो की विभिन्न राज्यों में बदलती रहती है। आप इस कार को BMW की ऑफिसियल वेबसाइट www.bmw.in पर जाकर बुक कर सकते हो जिसकी डिलीवरी भारत में जुलाई से शुरू होगी।