Tork Kratos तथा Tork Kratos R की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स हिंदी में

Tork Kratos Electric Bike full details in hindi
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

टॉर्क करतोस इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस, रिव्यु, बुकिंग, लॉन्च डेट, रेंज, टॉप-स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन, माइलेज, फीचर्स तथा डिटेल्स ( Tork Kratos Electric Bike Price, Review, Booking, Launch date, Range, Top speed, Colour, Specification, Mileage, Features and Details in hindi )

लोगो को स्टाइलिश तथा स्पोर्ट्स बाइक चलाने पर अलग ही मजा मिलता है। वर्तमान समय में लोग पेट्रोल-डीजल वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनो की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है।

इसलिए बहुत सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार तथा कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने में लगी हुई है।

Tork Kratos

इसी दरमियान Tork Motors कंपनी ने भी अपनी स्टाइलिश तथा स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। तो आईये इस आर्टिकल में हम Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स के बारे में जानेंगे।

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक डिटेल्स ( Details )

Tork Motors कंपनी ने अपनी दोनों इलेक्ट्रिक बाइक Tork Kratos तथा Tork Kratos R को काफी शानदार फीचर्स तथा स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च किया है।

ग्राहक कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://booking.torkmotors.com/ पर जाकर मात्र 999 रुपये में इस इलेक्ट्रिक बाइक की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।

यह बुकिंग के रुपये पूरी तरह से रिफंडेबल है। मतलब की यदि ग्राहक ने बुकिंग कर दिया है परन्तु बाद में वह बुकिंग को कैंसल करता है तो कंपनी के द्वारा ग्राहक को पुरे 999 रुपये लौटा दिए जायेंगे।

Tork Kratos R electric bike

इस इलेक्ट्रिक बाइक में Lithium-ion प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी वोल्टेज 48V तथा बैटरी कैपेसिटी 4 kWh है।

Tork Kratos तथा Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक में Eco, City, Sports तथा Reverse जैसे चार मोड दिए गए है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में LED हेडलाइट, LED टेललाइट तथा LED टर्न सिग्नल लैम्प लगा हुआ है।

कंपनी के द्वारा ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी पर 3 वर्ष की वारंटी दिया जाता है तथा मोटर पावर पर 3 वर्ष और 40000 किलोमीटर दोनों में से जो पहले पुरा होगा तब तक की वारंटी दी जाती है।

अगर आपके मन में Tork Kratos तथा Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालों का जवाब दे सके।

और पढ़े : Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर समेत पूरी जानकारी हिंदी में

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक वैरिएंट्स ( Variants )

Tork Motors कंपनी ने अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। जिसके नाम निम्नानुसार है।

  • Tork Kratos
  • Tork Kratos R

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक स्पेसिफिकेशन ( Specification )

(1) Engine and Transmission

Tork KratosTork Kratos R
Motor typeAxial Flux MotorAxial Flux PMSM
Motor Power7500 W9000 W
Torque29 NM38 NM
Water ResistantIP 67 RatedIP 67 Rated
Battery typeLithium-ionLithium-ion
Battery Voltage48V48V
Battery Capacity4 kWh4 kWh
Peak Power7.5 KW9 KW
Battery Warranty3 Year3 Year
Motor Warranty3 Year or 40000 km
( Which Ever Earlier )
3 Year or 40000 km
( Which Ever Earlier )
TransmissionClutchless Single SpeedClutchless Single Speed
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Tork KratosTork Kratos R
FuelElectricElectric
Top Speed100 kmph105 kmph
Reverse Speed ( kmph )5 kmph5 kmph
Range180 km180 km
Loading capacity150 kg150 kg
Acceleration (0-40 kmph)4.0 Second3.5 Second
Fuel and Performance

(3) Charging

Tork KratosTork Kratos R
Home Charging4 to 5 Hours4 to 5 Hours
Fast Charging CapabilityNA60 minutes ( 80% )
Charging Network AccessNAFree for 24 months/ 2 Year
Battery Chargeroff board
750 W
off board
750 W
Charging

(4) Suspension

Tork KratosTork Kratos R
Body typeElectrc BikeElectrc Bike
Drive t ypeMid Drive Electric MotorMid Drive Electric Motor
Suspension typeHydraulicHydraulic
Front Side SuspensionHydraulic Telescopic FrontHydraulic Telescopic Front
Rear Side SuspensionMono Shock Hydraulic RearMono Shock Hydraulic Rear
Suspension

(5) Dimensions and Weights

Tork KratosTork Kratos R
Length1960 mm1960 mm
Seat height785 mm785 mm
Ground Clearance165 mm165 mm
Wheelbase1336 mm1336 mm
Kerb Weight140 kg140 kg
Dimensions and Weight

(6) Wheels, Tyres and Brake

Tork KratosTork Kratos R
Tyre typeTubelessTubeless
Wheel typeAlloyAlloy
Wheel size17 inch17 inch
Tyre sizeFront : 90/80-17
Rear: 120/80-17
Front : 90/80-17
Rear: 120/80-17
Front BrakeDisc.Disc.
Rear BrakeDisc.Disc.
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Tork KratosTork Kratos R
HeadlightLEDLED
Tail lightLEDLED
Turn Signal LampLEDLED
Electricals

अगर आपको स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो , तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और देखे : Joy E-Bike Hurricane की प्राइस, माइलेज तथा फीचर्स

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स ( Features )

Tork Motors कंपनी की दोनों इलेक्ट्रिक बाइक Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक तथा Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स निम्नानुसार है।

Tork KratosTork Kratos R
Digital Instrument ClusterYesYes
Multi drive modeYesYes
Regenerative brakingYesYes
Reverse modeYesYes
DRLs (Daytime running lights)YesYes
Motor Walk AssistNoYes
Side Stand IndicationYesYes
Remote Charge StatusYesYes
Charging point locationNoYes
Crash alertYesYes
Mobile App ConnectivityYesYes
USB ChargingYesYes
Anti theft systemYesYes
TripmeterYesYes
Low Battery IndicatorYesYes
ClockYesYes
Lighting systemLEDLED
TRACK MODE over BLUETOOTH NoYes
Track mode analyticsNoYes
Features
Tork Kratos Details

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : Oben Rorr Electric Bike | प्राइस 2022 | टॉप स्पीड | माइलेज | फीचर्स

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज ( Mileage )

Tork Motors कंपनी की दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की माइलेज करे तो Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक भी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर का माइलेज देती है। दोनों इलेक्ट्रिक बाइक Eco Mode, City Mode तथा Sports Mode पर अलग-अलग माइलेज देती है। जो निम्नानुसार है।

Tork KratosTork Kratos R
Eco Mode120 km120 km
City Mode100 km100 km
Sports Mode70 km70 km
Mileage

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक टॉप स्पीड ( Top Speed )

Tork Motors कंपनी की दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है तथा रिवर्स स्पीड 5 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है तथा रिवर्स स्पीड 5 किलोमीटर प्रति घंटा है।

और जाने : इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते समय ध्यान रखने वाली बाते

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक कलर ( Colour )

Tork Motors कंपनी के द्वारा Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक तथा Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक को चार कलर में लॉन्च किया गया है। कंपनी के द्वारा ग्राहकों को चार कलर पसंद करने का विकल्प दिया गया है। सभी कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Blue ( ब्लू )
  • Red ( लाल )
  • Black ( ब्लैक )
  • White ( सफेद )
Tork Kratos and Tork Kratos R Electric bike

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस ( Price )

Tork Motors कंपनी के द्वारा Tork Kratos तथा Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस निम्नानुसार है।

Tork KratosTork Kratos R
एक्स-शोरूम प्राइस1,92,499 रुपये2,07,499 रुपये
फेम-2 सब्सिडी60,000 रुपये60,000 रुपये
राज्य सब्सिडी10,000 रुपये10,000 रुपये
ग्राहक के द्वारा चुकाई जाने वाली कुल कीमत सब्सिडी घटाने के बाद1,22,499 रुपये 1,37,499 रुपये
Price

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तथा सगे-सम्बन्दियो को जरूर शेयर करे। जिससे यदि आपके दोस्त तथा सगे-सम्बन्दित लोग यह इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हो तो उन्हें इस इलेक्ट्रिक बाइक से संबंधित जानकारी प्राप्त हो। आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालों के जवाब दे सके।

FAQs

(1) Tork Kratos तथा Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड कितनी है ?

टॉर्क करतोस की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है तथा टॉर्क करतोस आर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) Kratos इलेक्ट्रिक बाइक कितने कलर में लांच किया गया है ?

Kratos इलेक्ट्रिक बाइक चार कलर में लॉन्च किया गया है।

(3) Kratos इलेक्ट्रिक बाइक को कैसे खरीद सकते है ?

करतोस इलेक्ट्रिक बाइक को कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.torkmotors.com पर जाकर बुकिंग करना होता है। बुकिंग की प्रोसेस पूरी होने के बाद बाइक की मूल्य चुकाना है। उसके बाद बाइक खरीदने की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

(4) ग्राहकों को Kratos इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी कब तक की जाती है ?

ग्राहकों को Kratos इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी बुकिंग डेट के बाद 3 महीनो में किया जाता है।

(5) Kratos इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज कैसे किया जायेगा ?

दोनों इलेक्ट्रिक बाइक को घर पर चार्ज कर सकते है। इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग करने के बाद टॉर्क कंपनी की टीम ग्राहक के घर पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप करके जाती है। जिसके द्वारा ग्राहक घर पर इस इलेक्ट्रिक बाइक को आसानी से चार्ज कर सकता है।

(6) करतोस इलेक्ट्रिक बाइक को पूरी रात तक चार्जिंग लगा सकते है ?

हाँ, करतोस इलेक्ट्रिक बाइक को पूरी रात तक चार्जिंग लगा सकते है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ऑटोमैटिक चार्जिंग बंद हो जाती है।

अन्य पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *