OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की रिकॉर्ड बिक्री, महज 24 घंटो में
OLA के Founder और CEO Bhavish Aggarwal ने गुरुवार को OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 & S1 PRO की रिकॉर्ड बिक्री को बताने के लिए ट्विटर पर ट्वीट करके बताया की, “भारत इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर काम कर रहा है और गैस से चलने वाले वाहनों का उपयोग दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा की जब से कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचना शुरू किया है, तब से यह आश्चर्यजनक रूप से तेज गति से बिक रहा है, लगभग प्रति सेकंड में चार स्कूटर बिक रहा है। 16 सितंबर बिक्री का आखरी दिन है और 16 सितंबर की आधी रात से बिक्री बंद कर दिया जायेगा। “
Aggarwal ने एक ट्वीट में कहा की ,” हमने कुछ ही समय में 4 स्कूटर/सेकंड और एक दिन में 600 करोड़ से अधिक कीमत के स्कूटर बेचे। आज आखिरी दिन है और आधी रात को खरीदारी बंद हो जाएगी। इसलिए इस ट्रायल मूल्य को निश्चित करे तथा OLA APP में बिक्री बंद होने से पहले जा कर खरीद ले। “
उसी ट्वीट में उन्होंने कहा की , ” हमने लगभग एक ही दिन में 60000 स्कूटरों की बिक्री की है। उन्होंने कहा की बुकिंग शुरू होने के बाद से पिछले दो महीने में सैकड़ो हजारों लोगो ने OLA S1 और S1 PRO को खरीदने के लिए बुकिंग पहले से ही करके रखा था। 15 सितम्बर को लॉन्च होने बाद से कंपनी 24 घंटो में 600 करोड़ से अधिक कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने में सफल रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के बिक्री की संख्या उनकी उम्मीद से भी अधिक हुई है। “
और पढ़ें: PLI योजना क्या है ऑटो इंडस्ट्री को कैसे मदद करेगी
इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के साथ साथ OLA ने एक योजना भी तैयार किया है की वह भारत के 400 शहरो में करीब 10000 रुपये के चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी। इसमें प्रमुख महानगरीय क्षेत्रो में ओवरचार्जिंग स्टेशनो की स्थापना भी शामिल है। जिससे भारत एक वैश्विक ईवी विनिर्माण केंद्र के साथ-साथ एक बड़ा ईवी बाजार भी बन सके। OLA ने अपने ग्राहकों को अक्टूबर में शुरू होने वाली डिलीवरी से पहले बुकिंग के दौरान ऑनलाइन फंडिंग तथा कलर पसंद करने का विकल्प भी दिया है। जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहको को अलग-अलग रंग की स्कूटर तथा अपनी पसंदीदा रंग की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते है।
यह Electric Scooter को OLA APP से ही ख़रीदा जा सकता है जिसकी बुकिंग 499 रुपये की होगी। 20000 रुपये एडवांस में देना होगा। जब इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कीमत की बात आती है तो ज्यादातर राज्यों में, OLA S1 की कीमत 99999 रुपये है तथा OLA S1 PRO की कीमत 129999 रुपये है। दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे अलग-अलग राज्यों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अलग-अलग है।
दिल्ली में इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 की कीमत 85099 रुपये तथा OLA S1 PRO की कीमत 110149 रुपये है।
गुजरात में इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 की कीमत 79999 रुपये तथा OLA S1 PRO की कीमत 109999 रुपये है।
महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 की कीमत 94999 रुपये तथा OLA S1 PRO की कीमत 124999 रुपये है।
राजस्थान में इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 की कीमत 89968 रुपये तथा OLA S1 PRO की कीमत 119138 रुपये है।
और पढ़े : इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बैटरी स्वैपिंग नीति-केंद्रीय बजट 2022-23
Ok
Thank you for finding in interest.