Bounce infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पुरी जानकारी

Bounce infinity E1 electric scooter full details

Bounce infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन, लॉन्च डेट, चार्जिंग टाइम, रेंज, वैरिएंट्स, फीचर्स तथा डिटेल्स ( Bounce infinity E1 Electric Scooter Price, Mileage, Top Speed, Colour, Specification, Launch Date, Charging Time, Range, Varients, Features and Details in Hindi )

आज के दिनों में indian market में इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में बहुत गर्मी मची हुई है। एक से बड़ी एक इलैक्ट्रिक स्कूटर कंपनिया जैसे की ather, Ola, Hero, TVS और भी बहुत कंपनिया अपना इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करे पड़ी हैं। उसी में एक और नई कम्पनी Bounce ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर infinity E1 लॉन्च कर दी हैं।

Bounce infinity E1 Scooter बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर के साथ आ रही है साथ में कंपनी swapable battery technology वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है।

जो कि बहुत ही अद्भुत है और तो और bounce infinity E1 electric scooter की प्राइस भी बहुत ही सही बताई जा रही है तो आज किस आर्टिकल में bounce infinity electric scooter से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के बारे में जानेंगे

Bounce infinity electric scooter details ( डिटेल्स )

Bounce यह बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप है जिन्होंने अपना पहला इलैक्ट्रिक स्कूटर bounce infinity E1 को 2 December 2021 को लॉन्च किया।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आई हुई है और कंपनी का कहना है कि bounce infinity E1 एक बार फुल चार्ज होने के बाद 85 kmph की रेंज देगी।

कम्पनी ने बाउंस इनफिनिटी E1 को दो तरह से लांच किया है।जिसमें एक में कंपनी infinity E1 को swapable battery technology द्वारा पेश की है। इस ऑप्शन के द्वारा लोग infinity E1 electric scooter को सस्ती प्राइस में खरीद सकेंगे जो की बहुत अच्छा ऑप्शन होगा।

Bounce infinity E1 Scooter Specifications ( स्पेसिफिकेशन )

Brand NameInfinity E1
Size1800mm x 780mm x 1150mm
ColorsSparkle Black, Comet Gray, Pearl White, Sporty Red , Desart Silvar
Storage Capacity12 Liters
Seating Capacity2 Person (Comfortable)
Range85 Km/charge
Torque83 Nm
Motor TypesBLDC Motor
Battery Capacity48V, 39Ah
Battery TypeLithium ion
Motor Power1500W
Charging time4 hours
Top Speed65 kmph (130 kmph in Ride Mode)
Acceleration8s (0-40 kmph)
Head light typeLED
BreakDisc
Mobile ConnectivityBluethooth
SpeedometerDigital
TransmissionAutomatic
ModesReverse, Drag, Eco, Ride modes
Specification

और पढ़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

Bounce swapable battery technology ( बैटरी टेक्नोलॉजी )

Bounce infinity swapable battery technology

Bounce अपने कस्टमर्स के टाइम की वैल्यू को ध्यान में रखते हुए से swapable battery technology की शुरुआत की है

Swapable battery technology में स्कूटर चालक को सिर्फ नजदीक के swap station पर जाकर अपनी कम चार्जिंग वाली बैटरी को निकाल कर swap station में रखना है और वहां से फुल चार्ज बैटरी को लेकर स्कूटर में लगा देना है

बाउंस का कहना है कि बैटरी की रिप्लेस करने में सिर्फ 1 से 2 मिनट जितना समय लगेगा जो कि इंस्टेंट्स फुल चार्जिंग के बराबर है।

Swap station यह एक प्रकार से ऑटोमेटिक चार्जिंग मशीन है जिसमें छह खांचे से बने हुए हैं जिसमें बैटरी को रखा जाता है जिसमें वह चार्ज होती है। सभी बैटरी रेडी टू यूज होती है।

सभी swap station को बाउंस ऐप में इंटीग्रेट कर दिया गया है जिसमें आप infinity E1 Scooter तथा स्टेशनों में रखी बैटरी का charging स्टेटस पता कर पाएंगे। Bounce app के द्वारा आपको चार्जिंग कम होने पर अलर्ट भी मिलेगा। App से हम नजदीक के swap station की जानकारी भी मिल जाएगी। Swap station पर बैटरी अनलॉक करने के लिए हमें सिर्फ बाउंस ऐप को swap station से कनेक्ट करना होगा जिससे बैटरी अनलॉक हो जाएगी।

तो यह थी swapable battery technology जिसके मदद से हम infinity E1 को बहुत ही कम प्राइस पर खरीद सकेंगे। क्योंकि इस केस में हम बैटरी को as a service choose करेंगे जिससे हमें बैटरी का खर्चा कम आएगा परंतु हमें swap station ke लिए bounce कंपनी की तरफ से सब्सक्रिप्शन लेना होगा तभी हम बैटरी को swap कर पाएंगे। सब्सक्रिप्शन का monthly कॉस्ट 850 से 1250 रुपए के बीच होगा।

और पढ़े: MG ZS EV- Specifications – Range – Charging – Price

Bounce infinity E1 features ( फीचर्स )

  • Bounce infinity E1 electric scooter, 3 मोड्स के साथ आती हैं। Eco, Ride और drag mode. जिसमें drag mode बहुत ही special features है infinity E1 का। Drag mode, स्कूटर को पंचर के समय धीमे-धीमे चलने में मदद करता है जिससे स्कूटर पंचर होने के बाद भी थोड़े समय तक चल सकती है।
  • Bounce infinity E1 को खास bounce द्वारा बनाए एप के द्वारा कंट्रोल कर सकते हैं जिसमें स्कूटर के सभी इंफॉर्मेशन जैसे कि बैटरी स्टेटस, नजदीक swapable बैटरी स्टेशन, चार्जिंग इंफॉर्मेशन, डिजिटल लॉकिंग, anti theft alarm, tow detection, remote tracking वगैरह कंट्रोल कर सकते हैं।
  • Bounce Infinity में ride mode आता है। जिसमें स्कूटर 130 kmph जितने टॉप स्पीड पा सकती है।
  • बाउंस इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकते हो, आप अपने हिसाब से कलर कॉन्बिनेशन सेट करा सकते हो जो कि अपने आप में ही एक स्पेशल फीचर है।

और पढ़े: Ather Electric Scooter, Price, Specification, Mileage

Bounce infinity electric scooter variants

Bounce infinity electric scooter दो वेरिएंट के साथ आती हैं।

  1. Bounce house E1 with battery
  2. Bounce infinity E1 without battery

Bounce infinity E1 scooter prices

  • Bounce infinity E1 with battery की एक्स-शोरूम प्राइस 68999 रुपये से शुरू होती है।जो की विभिन्न शहरों में बदलती रहती है।
  • Bounce infinity E1 without battery की एक्स-शोरूम प्राइस 45099 रुपये से शुरू होती हैं। जिसमें हम बैटरी को सर्विस के तौर पर उपयोग कर सकते है।
  • Bounce infinity E1 scooter को अभी 499rs देकर बुक कर सकते है जिसके लिए bounce infinity की official website www.bounceinfinity.com पर जाकर रजिस्टर करना होगा।

Bounce infinity E1 scooter price in different states

Delhi45099 Rs to 68999 Rs
Mumbai69999 Rs
Pune69999 Rs
Chennai79999 Rs
Kolkata79999 Rs
Hydrabad79999 Rs
Banglore68999 Rs
Rajsthan72999 Rs
Gujarat59999 Rs
All other States79999 Rs
bounce infinity E1 scooter price

Bounce Infinity Quick Details Stories

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *