Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक 6.50 लाख में हुई लॉन्च, जानिए प्राइस, रेंज, कलर, टॉप स्पीड,फीचर्स तथा डिटेल्स

Evoke Urban Electric Bike

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स, रेंज, लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी ( Evoke Urban Classic Electric Bike Price, Mileage, Top Speed, Colour, Variants, Range, Launch Date, Specification, Features and Details in Hindi )

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक का भी प्रचलन अधिक बढ़ रहा है। दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक बाइक की माँग भी बढ़ती ही जा रही है।

इसलिए बहुत-सी कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च कर रही है। इसलिए लोगो को मार्केट में एक-से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक देखने को मिल रही है।

इसी दरमियान लोगो को Evoke Electric Motorcycle कंपनी की एक और शानदार इलेक्ट्रिक बाइक Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में देखने को मिलेगी।

Evoke Urban Classic Electric Bike

तो आईये इस आर्टिकल में हम Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक डिटेल्स ( Details )

Evoke Electric Motorcycle कंपनी के द्वारा Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है।

Evoke Electric Motorcycle कंपनी के द्वारा Evoke Urban इलेक्ट्रिक बाइक को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है एक वैरिएंट्स का नाम Evoke Urban Classic तथा दूसरे वैरिएंट्स का नाम Evoke Urban Standard है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक में Hub मोटर का उपयोग किया गया है। जिसकी पीक पावर 20 kW की है।

Evoke Urban Classic Electric

यह इलेक्ट्रिक बाइक लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी की बैटरी का उपयोग किया गया है। जिसकी बैटरी कैपेसिटी 10 kWh की है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक की लोडिंग कैपेसिटी 200 kg की है। यह इलेक्ट्रिक बाइक में 116.6 NM का टॉर्क है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक को तीन आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। लोगो को तीनो कलर में यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी पसंद आ रही है।

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : PURE EV eTryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक स्पेसिफिकेशन ( Specification )

(1) Engine and Transmission

Evoke Urban Classic Electric Bike
Motor TypeHub Motor
Motor Power
Peak Power20 kW
Battery TypeLithium-ion
Battery Capacity10 kWh
ControllerHigh-Efficiency, 800 A sine wave controller with regenerative braking
Torque116.6 NM
GearingMaintenance Free Direct Drive
TransmissionDirect Drive Hub Motor
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Evoke Urban Classic Electric Bike
FuelElectric
Top Speed140+ km/hour
Range250 km ( City Range )
175 km ( Mixed Range )
Loading Capacity200 kg
Acceleration2.5 seconds (0-60 km/h)
Fuel and Performance

(3) Charging

Evoke Urban Classic Electric Bike
Charging Time1.5 Hour (30-80%)
Charging

(4) Suspension

Evoke Urban Classic Electric Bike
Body TypeElectric Bike
Front Side SuspensionInverted Fork dual shock
Rear Side SuspensionRear Monoshock
Suspension

(5) Dimensions and Weights

Evoke Urban Classic Electric Bike
Length2030 mm
Width710 mm
Height991 mm
Seat Height780 mm
Wheelbase1360 mm
Ground Clearance130 mm
Curb weights179 kg
Dimensions and Weights

(6) Wheels, Tyres and Brake

Evoke Urban Classic Electric Bike
Wheel TypeAlloy
Tyre typeTubeless
Wheel MaterialFront : Cast Aluminium
Rear : Cast Aluminium
Tyre SizeFront : 110/70-17
Rear : 180/55-17
Front BrakeDual Disc, 4 Piston Hydraulic 300X5 mm
Rear BrakeSingle Disc, 2 Piston Hydraulic 220X4 mm
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Evoke Urban Classic Electric Bike
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में Temperature Protection की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में ऑडिबल अलार्म फंक्शन की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में शॉर्ट सर्किट तथा वायर में कोई प्रॉब्लम ना हो इसलिए शॉर्ट सर्किट तथा वायर प्रोटेक्शन की सुविधा दी गयी है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में रीस्टार्ट फंक्शन की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में ब्लूटूथ तथा Wi-Fi कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में 100 से ज्यादा सेंसर का उपयोग किया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक में पार्किंग के लिए रिवर्स मोड भी दिया गया है।
Evoke Urban Electric Bike

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : Revolt Rv 400 Vs Oben Rorr – कोनसी बेहतर है।

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक कलर ( Colour )

Evoke Electric Motorcycle कंपनी के द्वारा Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक को तीन आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। तीनो कलर में यह बाइक काफी सूंदर तथा आकर्षक दिखाई देती है। तीनो कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Rogue Red ( लाल )
  • Oceanic Blue ( ब्लू )
  • Galaxy Black ( ब्लैक )

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक टॉप स्पीड ( Top Speed )

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Evoke Urban Electric Bike

यह भी पढ़े : Joy E-Bike Hurricane की माइलेज, प्राइस 2022, टॉप स्पीड, डिटेल्स

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज ( Mileage )

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक की माइलेज ( रेंज ) की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद सिटी रेंज में 250 किलोमीटर जितना माइलेज देती है तथा मिक्सेड रेंज में 175 किलोमीटर जितना माइलेज देती है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक को 30-80 % चार्ज होने में 1.5 घंटे जितना समय लगता है।

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस ( Price )

Evoke Electric Motorcycle कंपनी के द्वारा Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 6.50 लाख रुपये रखी गयी है।

Evoke Urban Classic

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQs

(1) Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) यह इलेक्ट्रिक बाइक को कितने कलर में लॉन्च किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी के द्वारा 3 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है।

(3) Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 6.50 लाख है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *