Ola S1 Air Electric Scooter Specs & Features

Ola S1 Air Electric Scooter

यहाँ पर ओला S1 एयर (Ola S1 Air) इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस (Price), रेंज (Range), टॉप स्पीड (Top Speed), बैटरी कैपेसिटी (Battery Capacity), चार्जिंग टाइम (Charging Time), मोटर पावर (Motor Power), बूट स्पेस (Boot Space), वगेरे स्पेसिफिकेशन (Specification) तथा फीचर (Features) से जुडी जानकारी को निचे डिटेल में बताये हुए है।

Ola Electric ने और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनी लिस्ट में शामिल कर लिया है। जी हाँ, ओला ने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है जो की बजेट रेंज में होने वाली तथा ओला की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस के हिसाब से इसके फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन को देखे तो यह वास्तव में यह एक अच्छा विकल्प है। तो चलिए जानते है इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी है।

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की सम्पूर्ण जानकारी | Ola S1 Air Electric Scooter Details

ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से आने वाली यह तीसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका मॉडल नाम Ola S1 Air है। यह स्कूटर ओला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

कंपनी ने Ola S1 Air electric scooter की प्राइस 84,999 Rs. रखी है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करे तो 101 Km की ARAI Certified रेंज देखने को मिलती है। साथ ही साथ इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 Kmph की देखने को मिलती है।

यह स्कूटर में 2.5 KWh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है जिसे घर पर नार्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4.5 घंटे का समय लगता है।

Ola S1 Air स्कूटर 0-40 Kmph की स्पीड 4.3 सेकण्ड्स में पकड़ लेती है जो की ola s1 की मुकाबले 5 सेकण्ड्स ज्यादा है। वही इसकी पीक मोटर पावर 4.5 KW की देखने को मिलती है।

इन्हे भी देखे : Hero Vida V1 Electric Scooter से जुडी सम्पूर्ण जानकारी।

जिस फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के साथ यह स्कूटर है उसके मुताबिक इसकी प्राइस वास्तव में सही प्राइस है।

वही इसकी की डिज़ाइन तथा फीचर्स की तरफ देखे तो इसमें ड्यूल टोन (Dual Tone) कलर देखने को मिलता है। मतलब का कलर को अलग अलग एंगल से देखने पर कलर का डिफरेंट शेड्स देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ Flat board Design तथा 34 लीटर की बूटस्पेस देखने को मिलती है।

Ola S1 AIR Features

Ola S1 Air के वजन (Weight) की बात करे तो यह स्कूटर काफी लाइटवेट है इसका वजन 99 Kg है। वही इसमें आगे की तरफ Telescopic Fork तथा राइड को comfortable बनाने के लिए पीछे Twin Suspension दिया हुआ है।

Ola S1 AIR Features

और पढ़े : Ola S1 Pro Vs TVS iQube ST | कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर सही है।

Ola S1 Air Electric Scooter Quick Details Story

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेसिफिकेशन्स (Specification)

इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन निचे बताये हुए है।

Ola S1 Air

(1) Engine and Transmission

Ola S1 Air
Motor TypeHub
Motor Power4.5 kW
Torque– Nm

(2) Fuel and Performance

Ola S1 Air
FuelElectric
Range101 Km/Charge
Top Speed85 Kmph
Acceleration (0 – 40 Kmph)4.3s

और पढ़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

(3) Battery and Charging Details

Ola S1 Air
Battery TypeLithium Ion
Battery Capacity (KWh)2.5 KWh
Home Charging4hr 30min
Fast Charging

(4) Suspension

Ola S1 Air
Body TypeElectric Scooter
Front Side SuspensionTwin Fork
Rear Side SuspensionDual shock

(5) Dimensions and Weight

Ola S1 Air
Length1859 mm
Width710 mm
Height1155 mm
Ground Clearance165 mm
Kerb Weight99 Kg
Wheelbase1359 mm
Seating Capacity2 Nos
Boot Space (Liter)34 Liter

(6) Wheels, Tyres and Brake

Ola S1 Air
Tyre typeTubeless
Wheels typeStamped steel
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Front wheel90/90 – R12
Rear wheel90/90 – R12
Front Brake diameter220 mm*
Rear Brake diameter180 mm*
* represent the value may be change.

(7) Miscellaneous

Ola S1 Air
Drive ModesEco/Normal/Sports
Gradeability10 degree
Warranty3 Years*
Ingress ProtectionIP67 Certified
* represent the value may be change.

और पढ़े : IP69K तथा ASIL सेफ्टी रेटिंग्स क्या होती है

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स (Features)

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स को निचे बताये हुए है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 17.78 cm की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है जो 3GB Ram तथा 2.2 GHZ प्रोसेसर के साथ आती है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ (Bluetooth) तथा Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलते है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Side Stand Alert भी देखने को मिलता है।
  • इसमें हम अपने मूड के हिसाब से डिस्प्ले तथा साउंड्स को कस्टमाइज कर सकते है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हम Multiple profile बना सकते है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Grab Handle, Fludic Design तथा Sculpted Seat देखने को मिलती है।

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर (Color)

  • Porcelain White
  • Neo Mint
  • Coral Glam
  • Jet Black
  • Liquid Silver

और पढ़े : 8 Best Electric Scooter in India

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड (Top Speed)

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड (Top Speed) की बात करें तो इसमें 85 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज (Range)

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करे तो इस स्कूटर की ARAI Certified रेंज 101 Km है परन्तु अगर इस स्कूटर की ट्रू रेंज (True Range) की बात करे तो सिंगल चार्ज पर 70 से 80 Km तक की रेंज देखने को मिल सकती है।

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस (Price)

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम (Ex-Showroom) प्राइस 84,999 Rs है जिसमे 37,500 Rs की Fame-II सब्सिडी का भी समावेश होता है। वही इस स्कूटर को आप अभी 999 रुपये देकर बुक कर सकते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट https://book.olaelectric.com/ पर जाकर बुक कर सकते है।

Quick Comparison of Ola S1 Vs Ola S1 Air

Ola S1 air and Ola S1 Comparison
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *