|

BMW iX Electric SUV Price – Specification – Features

BMW iX Electric SUV Car details

भारत में लक्ज़री कार सेगमेंट में आने वाली BMW ने अपनी पहेली BMW iX Electric SUV Car लॉन्च कर दी है। BMW iX का Exterior तथा Interior design बहुत ही लाजवाब है। अग्ग्रेसिव लुक के साथ यह कार बहुत ही पावरफुल भी है और बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर के साथ भी आती है।

इस आर्टिकल में हम BMW iX की specification, range, torque, battery capacity, interior design, Price, और extra features के बारे में जानेंगे।

BMW iX Electric SUV Car Details

BMW ने लक्ज़री कार के सेगमेंट में अपनी पहेली इलेक्ट्रिक SUV कार The iX xDrive40 लॉन्च कर दिया है। जिसकी अंदाजित प्राइस 1,16 ,90000 Rs जितनी की है। जो की विभिन्न शोरूम में अलग अलग होगी।

BMW iX में 76.6 KWh की बैटरी कैपेसिटी है। तो वही Torque 620Nm है। BMW iX की Range 425Km की है। तो वही 0 to 100Km/h की स्पीड पकड़ने के लिए 6.15 sec जितना समय लगता है।

और पढ़े : Torque क्या होता है?

BMW iX Electric SUV Car Specification

Brand NameThe iX Drive40 (SUV)
Size4953mm x 1967mm x 1695mm
ColorsBlack Sapphire, Phytonic Blue, Sophisto Grey, Mineral White, and Aventurine Red
Storage Capacity500 Liter
Seating Capacity5 Person (Comfortable)
Range372 to 425 Km
Battery Capacity76.6 KWh
Motor Power326 hp (Dual Motor)
Torque630Nm
Top Speed200 Kmph
Acceleration6.1 Seconds (0 to 100 Km)
Head Light TypesLED
Mobile ConnectivityBluetooth
TransmissionAutomatic
BreakVentilated Disc
Electric Power Consumption22.5 – 19.4 KWh (Per 100Km)
Anti Theft AlarmYes
Nos Of Airbags6

BMW iX Electric SUV Car Charging Time

Type of ChargerCharging Time
150 KW DC Charger80% in 31mins
50 KW DC Charger80% in 73mins
11 KW AC Charger100% in Around 7Hrs

BMW iX SUV Exterior and Interior Design Details

वैसे तो BMW की सभी गाड़ियों का लुक बहुत ही प्रीमियम होता है परंतु यह बीएमडब्ल्यू की फर्स्ट इंडियन इलेक्ट्रिक SUV होने के कारण इसका एक्सटीरियर लुक एकदम ही EV Vehicle जैसी फीलिंग देता है

और पढ़े : Bounce infinity E1 electric scooter की पुरी जानकारी

अगर आगे की तरफ देखे तो, बड़ा सा kidney shaped grill देखने को मिलता है। जो की गोल्डिश फिनिश के साथ आता है। BMW iX की Head Light काफी स्लिम है। जो उनकी अन्य गाड़ियों की तुलना में सबसे ज्यादा slimest LED Lights है। वैसे तो इसके फ्रंट व्यू के कारन ही यह गाड़ी बहुत पावरफुल लग रही है। आपको यह गाड़ी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये।

BMW iX Kidney Shaped Grill

BMW iX में logo को एक खास फीचर दिया हाउ जो की Logo पर क्लिक करने पर Logo ओपन होता है। जहा पे wipe fluid भरने की फैसिलिटी मिलती है।

BMW iX की साइड्स बात करे तो काफी अच्छी डिज़ाइन देखने को मिलती है। Dorrs में frameless glass फिट किये हुए है। जो की बहुत ही बढ़िया दीखता है। वही पीछे की तरफ देखे तो स्लीमेस्ट tail lamps देखने को मिल जाता है। और यह भी BMW iX की लुक में चार चाँद लगाती है।

BMW ix Sides

BMW iX की टायर्स को aerodynamically optimized किया गया है जो की ज्यादा range देने में मदद करता है।

BMW iX में ऊपर की तरफ बढ़ा सा sunglass roof दिया हुआ है। जिसमे फोटो क्रोमिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। जिससे हम सनग्लास को अपने हिसाब से कण्ट्रोल कर सकते है।

BMW iX sunglass roof

BMW iX Electric SUV Car की बॉडी की बात करे तो बॉडी बहुत ही स्ट्रांग देखने को मिलती है वही इसमे 50% जितना रीसाइकल्ड एल्युमीनियम का उपयोग किया गया है। बाकि की बॉडी स्टील, प्लास्टिक, वुडेन,तथा लेदर मटेरियल का बना हुआ है।

BMW iX interior design

BMW iX के interior view की बात करे तो, इसका इंटीरियर व्यू बहुत ही तगड़ा फिलिंग देता है। ज्यादातर भाग को लेदर की फिनिशिंग दी गयी है। जो की बहुत ही प्रीमियम लगती है।

BMW iX automatic transmission

BMW iX में 12.9 इंच का curved display दिया गया है। जो बहुत सारे एंटरटेनमेंट तथा अन्य फीचर्स के साथ लेस्स है। इसमें हेक्सागोनल स्टीयरिंग (hexgonal steering) आती है। वही आटोमेटिक गियर कण्ट्रोल दिया गया है जो की फ्लैट वुडेन प्लेटफार्म सिचुएटेड है।

BMW iX hexagonal steering

BMW iX Electric SUV में flat bottom सरफेस है जिसकी वजह से इस कार में ज्यादा जगह देखने को मिलती है। इसमें ड्राइवर सीट के पीछे चरिंग फैसिलिटी भी दी गयी है तथा सेतो के पीछे तथा अन्य जगहों पर 16 से ज्यादा स्पीकर्स फिट किये गए है। वही कार में बैटरी खतम हो जाये तो गेट को मैन्युअली खोल सके ऐसी सुविधा भी दी गयी है।

और पढ़े : MG ZS EV- Specifications – Range – Charging – Price

BMW iX Electric SUV Car Features

  • BMW iX में ड्यूल मोटर्स का उपयोग किया गया है जो की फ्रंट तथा रियर व्हील पर लगाया गया है।
  • Battery Heat Optimization का फीचर है जो की फ़ास्ट DC Charging के लिए हेल्पफुल है।
  • कार में आटोमेटिक लॉकिंग और अनलॉकिंग सिस्टम है। कार के पास आने पर आटोमेटिक कार अनलॉक हो जाएगी वही दूर जाने पर आटोमेटिक लॉक हो जाएगी।
  • Multifunction सीट्स है जो की मसाज जैसी सुविधा भी प्रदान करती है।
  • BMW iX में 3d मैप्स नेविगेशन, gasture control, traction control, voice control, टच स्क्रीन जैसी फंक्शनलिटी दी गयी है।
  • BMW iX में Harman Kardon Surround Sound system है।
  • Park distance control, Reversing assitant, parking assistant जैसी सुविधा है।
  • सुरक्षा की बात करे तो ड्राइवर तथा फ्रंट पैसंजर के लिए side, front, तथा head Airbags की सुविधा है। वही पीछे के पैसंजर्स के लिए head Airbags की सुविधा है।
  • Cornering Brake Control (CBC), Automatic Stability Control (ASC), Dynamic Traction Control (DTC) जैसी फैसिलिटीज दी गयी है।
  • Lane Departure Warning, Lane Change Warning with Active Return, Blind Spot Detection, Front Collision Warning जैसे ड्राइविंग असिस्टेंट दी गयी है।

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक कार की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

BMW iX Electric SUV Car Price and Warranty Details

BMW iX SUV की प्राइस 1.16 Cr से शुरू होती है जो की विभिन राज्यों में बदलती रहती है। वही इस कार पर 2 Years की warranti BMW की तरफ से मिलती है। वही बैटरी पर 8 years अथवा तो 1.6 Lac KM तक की warranti मिलती है।

BMW iX Electric SUV Car Quick Details Stories

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQs

(1) BMW iX SUV Electric Car की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) BMW iX Electric SUV Car एक बार फुल चार्ज होने के बाद कितने किलोमीटर का माइलेज देती है ?

यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 590 किलोमीटर का माइलेज देती है।

(3) यह इलेक्ट्रिक कार की स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक कार की स्टोरेज कैपेसिटी 500 लीटर की है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *