Top 5 Best Electric Scooter Under 1 Lakh in India

Best Electric Scooter Under 1 Lakh

1 लाख रुपये के अंदर आने वाली भारत की 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best Electric Scooter under 1 Lakh). Ola S1 Air, Ampere Magnus EX, Bounce Infinity, Okinawa Praise Pro, Hero Electric Optima वगेरे। जाएंगे की ये स्कूटर्स क्यों बेस्ट है।

इस आर्टिकल में हमने भारत की 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताया है जिसकी प्राइस 1 लाख रुपये से कम है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख रूपये के सेगमेंट में सबसे बेस्ट है। इनके फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन अन्य स्कूटर की तुलना में काफी अच्छे है।

सभी स्कूटर के प्राइस, रेंज, स्पीड, बैटरी कैपेसिटी, चार्जिंग टाइम वगेरे को कपड़े करके जानेंगे की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर क्यों बेस्ट है अभी के समय में। तो चलिए जानते है,

Best Electric Scooter Under 1 Lakh

भारत की पांच बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनकी किमंत 1 लाख रुपये से भी कम है उनकी लिस्ट निचे दी हुयी है। निचे दी गयी स्कूटर्स को हमने उनके स्पेसिफिकेशन जैसे की रेंज, बैटरी कैपेसिटी, मोटर पावर, टॉप स्पीड, बूट स्पेस तथा प्राइस के आधार पर सेलेक्ट की है।

  1. Ola S1 Air
  2. Ampere Magnus EX
  3. Okinawa Praise Pro
  4. Bounce Infinity
  5. Hero Optima CX

1. Ola S1 Air

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर में अगर किसी कंपनी के सबसे ज्यादा स्कूटर बाइक है और ट्रस्ट भी सबसे ज्यादा है तो वो ओला ब्रांड है। जिन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है।

Ola S1 Air Price

Ola ने भारत में लोअर अथवा बजट रेंज को ध्यान में रखते हुए अपनी एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस सेगमेंट (Best Electric Scooter under 1 lakh) में लॉन्च किया है जिसका नाम Ola S1 Air है।

यह स्कूटर 1 लाख रूपये के अंदर आने वाली अभी तक की बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमे 101 Km की रेंज, 85 Kmph की टॉप स्पीड, 2.5 KWh की पीक मोटर पावर तथा 34 लीटर की बूट स्पेस मिलती है।

वही इस स्कूटर के बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो इसमें 2.5KW की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है जिसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटो का समय लगता है। वही यह स्कूटर 0-40 Kmph की स्पीड सिर्फ 4.3 सेकंड में पकड़ लेती है।

  • Ola S1 Air
  • Ola S1 AIR Features
  • Ola S1 AIR Features

इसके स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स को देखे तो यह स्कूटर अभी तक की 1 लाख रुपये में आने वाली सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best Electric Scooter Under 1 Lakh) है।

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम (Ex-Showroom) प्राइस 84,999 Rs है जिसमे 37,500 Rs की Fame-II सब्सिडी का भी समावेश होता है। वही इस स्कूटर को आप अभी 999 रुपये देकर बुक कर सकते है।

और पड़े : Ola S1 Air Electric Scooter Specs & Features

2. Ampere Magnus EX

अभी तक की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ampere की तरफ से आने वाली Magnus EX का दूसरे नंबर पर आता है हमारी लिस्ट में। इस स्कूटर में आपको अच्छी रेंज तथा क्लासिस लुक देखने को मिल जाएगा। बिल्ड क्वालिटी भी इसकी होदी अच्छी है।

Ampere Magnus EX MOTOR POWER

Magnus Ex इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो ये मीडियम स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 50 Kmph है इस स्कूटर को सिंगल चार्ज पर 80 – 100 KM तक की रेंज मिलती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जो 0 – 100% चार्ज होने में 6 से 7 घंटो का समय लेगी।

इस स्कूटर में 2.1 KW की मोटर पावर देखने को मिलेगी। वही 0-40 Kmph की स्पीड 10 सेकंड में पकड़ लेगी। Magnus EX  इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम (Ex-Showroom) प्राइस 77,249 Rs है।

और पढ़े : Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर – क्या यह स्कूटर लेना चाहिए?

3. Okinawa Praise Pro

ओकिनावा की Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 1 लाख प्राइस के अंदर काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आती है। इस स्कूटर में भी हमें अच्छी रेंज तथा बैटरी कैपेसिटी देखने को मिल जाती है।

Okinawa praisepro electric scooter

रोजाना उपयोग के लिए Okinawa Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर उसकी किमंत के हिसाब से बेस्ट है। इस स्कूटर की रेंज थोड़ा कम होने के कारन ये स्कूटर हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है।

Okinawa Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे सिंगल चार्ज पर 88 KM की रेंज देखने मिल जाएगी। वही इसकी टॉप स्पीड 58 Kmph है।

Okinawa Praise Pro Specification

इस स्कूटर में 2 KWh कैपेसिटी की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है। वही इसमें 2.5 KWh की पीक मोटर पावर देखने को मिलती है।

Okinawa Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 99,645 रुपये है जिसे 2000 रुपये देकर कर Okinawa की ऑफिसियल वेबसाइट https://okinawascooters.com/ से बुक कर सकते है।

और पढ़े : Okinawa Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स

4. Bounce Infinity

Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 1 लाख के अंदर (Best Electric Scooter under 1 lakh) काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आती है। खास कर इसकी बैटरी स्वैपिंग (Battery Swapping) टेक्नोलॉजी इस स्कूटर को सबसे अलग और किफायती बनती है।

Red colour bounce infinity E1 scooter

Bounce Infinity E1 में 85 Km/Charge की रेंज देखे को मिलेगी। इसमें 65 Kmph की टॉप स्पीड, 1.5 KW की पीक मोटर पावर तथा 12 स्पेस देखने को मिलेगी।

इस स्कूटर में 48V की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलेगी जिसे स्वैप करके 1 मिनट से भी कम समय में पूरा चार्ज कर सकते है। वही यह स्कूटर 0-40 Kmph की स्पीड 8 सेकंड में पकड़ लेती है।

Bounce Infinity E1 Specification

Bounce Infinity E1 स्कूटर की प्राइस 79,999 रुपये है जो की शहर से शहर बदलती रहती है। Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन बुक कर सकते है।

Bounce Infinity स्कूटर को फ्लिपकार्ट से कैसे बुक करे उसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल पद सकते है।

और पड़े : फ्लिपकार्ट से बाउंस इंफिनिटी (Bounce Infinity) इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे बुक करे।

5. Hero Optima CX

हीरो ऑप्टिमा CX यह हीरो इलेक्ट्रिक की तरफ से आने वाली स्कूटर है। यह स्कूटर भी इसकी प्राइस के हिसाब से अच्छे स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के साथ है।

Hero electric optima cx

Hero Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर की हाल में काफी डिमांड भी बड़ी है। इनके सेल्स काफी अच्छे हए है पिछले बीते क्वार्टर्स में जो की इस स्कूटर की क्वालिटी तथा लोगो द्वारा काफी पसंद को दर्शाता है।

Hero Optima CX Dual Battery वाले वैरियंट में हमें सिंगल चार्ज पर 140 Km की रेंज मिलती है। इस स्कूटर के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करे तो 45 Kmph की टॉप स्पीड, 1.2 KW की पीक मोटर पावर तथा 51.2 V की बैटरी कैपेसिटी मिलती है।

  • Hero Optima CX Specification
  • Hero Optima CX Feature
  • Hero Optima CX Feature

इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटो का समय लगता है। Hero Optima CX Dual Battery वैरियंट की एक्स शोरूम प्राइस 85,190 रुपये है।

और पड़े : Hero Electric Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स एंड रिव्यु

5 Best Electric Scooter under 1 Lakh Range Comparison

Best Electric Scooter Under 1 Lakh

तो यह थी भारत की पांच बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनकी किमंत 1 लाख रुपये (Best Electric Scooter under 1 lakh) से भी कम है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

One Comment

  1. CHIRANJEEVAAUTOTECH
    The only showroom in visakhapatnam which is an authorized dealer for the sales and services of two indian manufactured Brands Okinawa and BattRE Electric scooters. both brands are leading in indian markets, as the future will be electrified. Another factor pointing to the bright future of e-scooters is the government’s goal of achieving 80% electric two-wheeler mobility by 2030.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *