Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में

Revolt RV 400

इस आर्टिकल में Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, रेंज , स्पेसिफिकेशन, वैरिएंट्स, बैटरी टेक्नोलॉजी, फीचर्स तथा डिटेल्स ( Revolt RV 400 Electric Bike Price, Mileage, Top Speed, Range, Colour, Specification, Variants, Battery Technology, Features and Details in Hindi )के बारे में जानेंगे।

वर्तमान समय में दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ता जा रहा है। इसलिए बहुत कंपनी इलेक्ट्रिक कार , इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर रही है।

इसी तरह रिवोल्ट कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ भारत में लॉन्च किया है।

Revolt RV 400 Electric Bike Details ( डिटेल्स )

Revolt RV 400 Electric Bike

Revolt RV 400 यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है। यह इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में 2 वैरियंट तथा 3 रंगो में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत सभी शहरों में अलग-अलग है। यह इलेक्ट्रिक बाइक का लुक दुसरी इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में काफी शानदार है।

Revolt RV 400 इसके मोटर से 3000 W का पावर जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक को 100 % चार्ज होने में 4.5 hour लगते है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज की बात करे तो , यह इलेक्ट्रिक बाइक Eco mode में 150 km प्रति चार्ज, Normal mode में 100 km प्रति चार्ज तथा Sports mode में 80 km प्रति चार्ज चल सकती है।

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को उपयोग करने वाले व्यक्ति को एक ऐप भी मिलता है जिसका उपयोग Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को चालू करने के लिए किया जा सकता है।

इस बाइक में full LED lighting की सुविधा भी उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में Lithium-lon प्रकार की बैटरी लगी हुई है जिसे हम आसानी से निकाल सकते है।

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़ें : Ather Electric Scooter, Price, Specification, Mileage

Revolt RV 400 Electric Bike Specification ( स्पेसिफिकेशन )

Body Electric Bikes
MoterMid drive
Motor Power3000 W
Battery TypesLithium-lon
ColoursRabel Red , Cosmic Black , Mist Grey
Weight108 Kg
Load Capacity150 Kg
Maximum speed85 kmph
Seat Height814 mm
Charging time4.5 hour
Turn signal lampLED
Tail LightLED
Wheelbase1350 mm
Tyre typeTubeless
Wheel typeAlloy
Driving Range150 km/charge
Brakes frontDisc.
Brakes Rear Disc.
Front brake diameter240 mm
Rear brake diameter240 mm
Ground clearance215 mm
Specification

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़ें : BMW iX Electric SUV Price – Specification – Features

Revolt RV 400 Electric Bike Features ( फीचर्स )

  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में Combi brake system की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में चार्जिंग के लिए अलग से charging point दिया गया है ,जिससे आसानी से चार्ज किया जा सके।
  • Digital speedometer जैसी नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में Digital tripmeter दिया गया है।
  • Revolt RV 400 bike में LED Headlamp तथा Tail lamp लगाया गया है।
  • Digital instrument cluster जैसी सुविधा उपलब्ध है।
  • Revolt RV 400 electric bike में अलग अलग चार exhaust sound मिलते है।
  • Fast charging की सुविधा प्रदान किया गया है।
  • Revolt कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक बाइक चलाने वाले व्यक्ति को Mobile Application जैसी सुविधा दी गयी है जिसका उपयोग बाइक को चालु करने किया जा सकता है।

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Revolt RV 400 Electric Bike Battery Technology ( बैटरी टेक्नोलॉजी )

Battery TechnologyLithium-lon
Battery Capacity72 V , 3.24 kwh
Low Battery IndicatorYes
Battery Technology

Revolt RV 400 Electric Bike Variants ( वैरिएंट्स )

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक यह दो वैरियंट्स में उपलब्ध है जो की एक base variants तथा दुसरा premium variants है।

Revolt RV 400 Electric Bike Range ( रेंज )

Eco Mode150 km/charge
Normal Mode100 km/charge
Sports Mode80 km/charge
Bike Range

Revolt RV 400 Electric Bike Colour ( कलर )

रिवोल्ट कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक को 3 कलर में लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक लुक में तीनो कलर में काफी आकर्षित दिखाई देती है। तीनो कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Rabel Red ( लाल )
  • Cosmic Black (ब्लैक )
  • Mist Grey ( ग्रे )

Revolt RV 400 Electric Bike Price in Different States ( प्राइस )

  • यह इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस 90799 Rs से शुरुआत होती है। जो की विभिन्न शहरों में बदलती रहती है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक को 19999 Rs देकर बुक कर सकते है जिसके लिए Revolt की official website ,https://www.revoltmotors.com/ पर जाकर रजिस्टर्ड करना होगा।
City Name Ex-Showroom
Delhi 90799 Rs
Surat106000 Rs
Ahmedabaad106000 Rs
Mumbai 106000 Rs
Pune 106000 Rs
Jaipur 124000 Rs
Chennai 106000 Rs
Hyderabaad 106000 Rs
Pragraaj 90799 Rs
Varanasi 90799 Rs
Kolkata 106000 Rs
Revolt RV 400 Bike Price

और पढ़ें : Bounce infinity E1 electric scooter की पुरी जानकारी

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQs

  1. Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज होने में लगता है ?

    इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज होने में 4.5 Hours से 5 hours का समय लगता है।

  2. Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक के कितने colour मार्केट में उपलब्ध है ?

    यह इलेक्ट्रिक बाइक के 3 colour उपलब्ध है।

  3. Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में कौन-से प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है ?

    इस इलेक्ट्रिक बाइक में Lithium-lon की बैटरी का उपयोग किया गया है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *