मुंबई को मिली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों (Electric Bus) की सौगात | Switch Mobility EiV 22 Electric Bus
अभी हाल ही में हुए Auto Expo 2023 में Switch Mobility ने अपनी इलेक्ट्रिक बस को दिखाया था इस इलेक्ट्रिक बस का कॉन्फ़िगरेशन काफी अच्छे थे वही या डबल डेकर बस थी जिसके साथ यह भारत की पहेली Electric Double Decker Bus बन गयी है।
मुंबई ने अपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को eco-friendly बनाने के लिए इन बसों को अपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम BEST में शामिल किया है। यह इलेक्ट्रिक का नाम EiV 22 है जो की switch mobility नाम की कंपनी के द्वारा बायी जा रही है। Switch Mobility यह Ashok Leyland की Subsidiary कंपनी है।
Switch EiV 22 Double Decker इलेक्ट्रिक बस की पहले चरण का प्रोडक्शन काम होने के कारन अब 20 इलेक्ट्रिक बस जल्द से जल्द मुंबई की सड़को पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में BEST के साथ दौड़ते हुए दिखेंगी।
यह बस Fully Air Conditioned होगी जो की अभी हमें मुंबई के Sub Urban तथा Urban सिटी में चलते हुए देखने को मिलेगी।
BEST के जनरल मैनेजर Lokesh Chandra ने कहा की आने वाले कुछ दिनों में अऊर भी इलेक्ट्रिक बस को BEST में जोड़ेंगे जिससे जल्द से जल्द Petrol व्हीकल को रेप्लस कर सके। वही इस साल Mumbai Best में 200 से भी अधिक इलेक्ट्रिक बसों को जड़ने का टारगेट है।
Switch Mobility EiV 22 Electric Bus में 231 KWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलेगी जो की Liquid Cooling के साथ आती है। इस बस को चार्ज होने में 1.5 से 2 घंटे का समय लगेगा। वही यह बस सिंगल चार्ज पर 250 Km की रेंज देगी।
इस Electric Bus में हमें Permanent Magnet synchronous AC Motor है जिसकी पीक पावर (Peak Power) आउटपुट 320 Hp है वही Peak Torque 3100 Nm का देखने को मिलेगा।
यह बसों में हमें Digital Ticketing, CCTV Camera, Live Tracking, Digital Display और emergency के लिए बटन जैसे फीचर मिल जाते है। यह बस 100 लोगो को एक साथ लेकर जा सकती है।
इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जल्द से जल्द ज्वाइन करले जिससे आपतक यह इनफार्मेशन जल्द से जल्द पहुंचे।
और पढ़े :
UP EV Policy 2022 – 2027 | Uttar Pradesh EV Subsidy Details
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी | गुजरात सरकार EV पॉलिसी (Policy)
भारत की पहेली Self Balancing Scooter – Liger X, जानें सबकुछ।