₹15,000 के फेस्टिवल डिस्काउंट पर आज ही खरीदें Bajaj Chetak Electric Scooter
बजाज इस फेस्टिवल डिस्काउंट पर अपने Bajaj Chetak स्कूटर पर 15,000 रुपये की छूट दे रही है । जिससे अब आप 1.15 लाख रुपये में इस बेहतरीन स्कूटर को घर ले जा सकते है, पर ये फेस्टीवल ऑफर सिर्फ कर्नाटक और तमिलनाडु में दिया गया है, जिसकी कीमत स्टॉक रहने तक रहेगी ।
तो आइए जानते है , Bajaj chetak Electric Scooter के सारे फिचर्स के बारे में ….
Bajaj chetak Electric Scooter
वैसे तो बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अप्रैल 2023 के बाद लॉन्च कर दिया गया था , पर इस महीने के फेस्टीव सीजन में बजाज ने अपने चेतक स्कूटर पर कमाल का डिस्काउंट दिया है ,
यह स्कूटर कमाल के अलग तरह के कलर और वेरिएट्स में बाजार में उपलब्ध है। यह स्कूटर भारत में इलेक्ट्रॉनिक बाइक के भविष्य को नया रास्ता देती है।
और पढ़े : Tata Nexon EV की प्रतीक्षा अवधि 3 हफ़्तों से बढ़कर हुयी और ज्यादा, पढ़े पूरी जानकारी
Bajaj chetak Electric Scooter का Design और Looks
Bajaj chetak काफी पसंद किया जाने वाला स्कूटर है, इसकी डिज़ाइन ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है । इसका चिकना बॉडीवर्क इसकी शोभा बढ़ा देता है। बजाज चेतक के बॉडी को बिलकुल साधारण और बिना किसी ग्रॉफिक्स के डिजाइन किया गया है।
इसके फ्रंट में कंपनी ने राउंड शेप का LED हेडलैंप प्रयोग किया है। इसके अलावा फ्रंट में चौड़े एप्रॉन पर वर्टिकल डिजाइन में डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। सिल्की और स्मूथ डिजाइन के साथ स्कूटर के पिछले हिस्से में भी कंपनी ने LED टेल लाइट्स का प्रयोग किया है। और जहां तक बात इसके कलर की करे तो यह ब्लू, रेड, व्हाइट, सिल्वर, बीज और ब्लैक कलर में आता है ।
और पढ़े : Top 5 Best Electric Scooter Under 1 Lakh in India
Bajaj chetak Electric Scooter उत्साहित करने Motor and Battery Capacity
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक में कंपनी ने IP67 रेटेड बैटरी पैक का प्रयोग किया है जो कि डस्ट और वॉटर प्रूफ है। इसकी बैटरी को आप घर में प्रयोग होने के वाले 15 एम्पीयर के सॉकेट से भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें दो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं जिसमें Eco और Sport modes शामिल हैं।
बजाज चेतक की बैटरी Eco Mode पर 95 KM/Charge और स्पोर्ट्स मोड पर 85 KM/Charge का वादा करती है।चेतक की बैटरी क्षमता 2.9 kWh है और यह 5 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर 108 किमी की रेंज प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा है। चेतक की टॉप पावर 4.08 किलोवाट है और 16Nm के टॉर्क के साथ 3.8 किलोवाट का Continuous आउटपुट देती है।
और पढ़े : भारत की पहेली Self Balancing Scooter – Liger X, जानें सबकुछ।
Bajaj chetak स्कूटर की Specification और Smart feature
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। जिसे मोनोक्रोम थीम के साथ जोड़ा गया है। यह स्कूटर सीक्वेंशियल LED टर्न इंडिकेटर्स से लैस है। हेडलैंप यूनिट ऑल-एलईडी है और एक एकीकृत एलईडी डीआरएल के साथ आती है। यह एक फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ आता है जिसे सॉफ्ट-ओपन फीचर के साथ जोड़ा गया है।
बजाज चेतक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है। सवारी से संबंधित जानकारी के लिए ऐप का use कर सकते है । ऐप का use करके कोई व्यक्ति GPS नेविगेशन सुविधा का भी यूज कर सकता है।
इसके अलावा स्कूटर की लोकेशन का पता लगाने के लिए उसकी चाभी का उपयोग किया जा सकता है। बस आपको key fob पर एक बटन दबाना होगा और स्कूटर एक आवाज करेगा और फ्लैश करेगा।
इस स्कूटर में दिया गया एप ओवर-द-एयर अपडेट देता है जिससे यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर vehicle से related जानकारी मिलती रहती है ।
और पढ़े : Tata Upcoming Electric Cars in 2023 | Tata Punch EV