Diwali Offer: Hero Vida V1 पर मिल रहा ₹21000 का बम्पर Discount, जानियें कैंसे
इस त्यौहार के समय पर सभी कंपनी अपनी व्हीकल पर discount देती है ऐसे में Hero Vida V1 Diwali Offer में मिल रहा है बड़ा discount, चलिए डिटेल्स में जानते है इस Diwali Discount Offer के बारे में।
Hero Vida V1 Diwali Offer Discount
Hero Vida V1 Diwali Offer: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आजकल त्योहारों का सीजन चल रहा है। त्योहारों में ऑटोमोबाइल कंपनी अपने व्हीकल को सेल करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रही हैं, ऐसे में हीरो की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Vida अभी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर ऑफर दे रही है। Vida V1 पर कंपनी ₹21000 की Discount दे रही है, ताकि इसे आप आसानी से अपने घर ले जा सके इसकी अधिक जानकारी आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
Hero Vida V1 Electric Scooter पर ₹21000 का Discount कुछ लिमिटेड पीरियड तक ही है अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं। तो आपको सबसे पहले ₹499 की टोकन मनी से इसकी बुकिंग करनी होगी हालांकि यह पैसा आपको वापस कर दिया जाएगा।
और पढ़े : Festival Offer: Ampere Magnus EX Electric पर 14000 Discount और ₹10000 Cashback
Hero Vida V1 Electric Scooter क्या है रेंज
आपको बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो की बहुत ही पावरफुल बैटरी है। यही कारण है कि स्कूटर को एक पावरफुल चार्ज करने के बाद ही है 110 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
वहीं इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में मात्र 65 मिनट का समय लगता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की यह सबसे अच्छी बात की है कि इसे चार्ज होने में सिर्फ 65 मिनट तक का वक्त लगता है और चार्ज होने पर है आपको 110 किलोमीटर तक का सफर आसानी से दे सकती है।
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है यह स्कूटर 3.2 सेकंड में 0 से 40 kilometers की रफ्तार पकड़ लेता है। इसके अलावा मात्र 65 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है जो की बहुत ही जबरदस्त पावरफुल बैटरी बैकअप के साथ आता है।
और पढ़े : Komaki की SE Dual electric scooter पर Festive offer, जानिए features, price सब कुछ
Specification of Vida V1 Pro
Ground Clearance | 155 mm |
Range | 110 km/charge |
Charging Time | 6 Hours |
Top Speed | 80 km/hr |
Motor Type | PMSM |
Motor Power | 6000 |
Fuel Type | Electric |
Wheels Type | Alloy |
Tyre Type | Tubeless |
Standard Warranty (Years) | 5 |
Hero Vida V1 Electric Scooter में मिलते हैं ये फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के बेहतरीन प्रीमियम फीचर, जो इस स्कूटर को बनाते हैं बहुत ही आकर्षक Vida V1 स्कूटर में मिलती है एक साथ 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट करके सभी अपडेट ले सकते हैं। इसमें आपको GPS, music player, riding mode जैसे फीचर भी देखने को मिलते हैं।
कंपनी ने Vida V1 में रिमूवल बैटरी का भी ऑप्शन दिया है। जिसके बाद आप इसकी बैटरी को निकाल कर अपने घर के अंदर भी चार्ज कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स मिलता है इसके अलावा कार में मिलने वाला खास फीचर क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है। वही ज्यादा स्टोरेज के लिए कस्टमाइज सीट्स का भी ऑप्शन मिलता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 राइड मोड्स में मिलता है, इसमें Eco, Ride, Sport और Custom शामिल है।
और पढ़े : Diwali Offer: Ather Electric Scooter पर साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ले आये घर !
Hero Vida V1 Electric Scooter में 3 तरह से चार्जिंग का सपोर्ट
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 तरह से चार्ज कर सकते है। पहला नाम रिमूव बैट्री (By Battery Removal), दूसरा पोर्टेबल चार्जर (Portable Charger) और तीसरा डीसी फास्ट चार्जिंग (DC Fast Charging) की मदद से आप इस स्कूटर को चार्ज कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने मोबाइल ऐप VIDA APP का भी सपोर्ट दिया है जिससे कि आप इसे आसानी से कोई भी कमांड आप दे सकते हैं।
Hero Vida V1 Electric Scooter क्या होगी कीमत
इसकी कीमत की बात की जाए तो नए Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,45,900 रुपये इसकी एक्स शोरूम है, जो की एक बढ़िया कीमत मानी गई है। Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए आप इसे आप आसानी से EMI पर भी खरीद सकते हैं, केवल ₹20000 की डाउन पेमेंट भरकर आप अपने घर ले जा सकते हैं, और आपको सिर्फ ₹3500 की क़िस्त देनी होगी, आपको केवल 4 क़िस्त देनी होगी।
इस प्रकार के एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए Hero Vida V1 का मुकाबला होता है Ola S1 Pro, Ather 450x और Simple One के साथ, यह एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आती है ,और बेस्ट परफॉर्मेंस स्कूटर में आपको देखने को मिलती है।इसे आप अपने घर आसानी से टोकन रुपए 499 में बुक कर सकते हैं और अपने घर ले जा सकते हैं।
और पढ़े : Diwali Offer: Hop Electric Scooter ने दिया बंपर Discount, जीरो डाउनपेमेंट के साथ घर लाये Scooter