Mahindra Thar Electric SUV के लॉन्च की तारीख सामने आ गई है, जानिए Car के features, price…
Mahindra Thar Electric भारतीय सड़कों के लिए हुई प्रमाणित, 2027 तक की जा सकती लॉन्च , आइए जानते है , इसके दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारें में।
कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि उसकी अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी, बड़े 80 kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जिसमें लगभग 450 किलोमीटर तक की WLTP साइकिल रेंज मिलने की उम्मीद है। इसकी अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख बताई जा रही है ।
Mahindra Thar Electric SUV
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक एक SUV कार है । महिंद्रा ने अगस्त 2023 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित annual event के दौरान Thar इलेक्ट्रिक एसयूवी को प्रदर्शित किया था, जिसके बाद कंपनी ने अब इस एसयूवी के डिजाइन का पेटेंट 10 अगस्त 2023 को दायर किया था।
अगस्त के बाद अब अक्टूबर 2023 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने Production के लिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पुष्टि करते हुए कहा यह कार 2027 तक लॉन्च की जा सकती है।
और पढ़े : Diwali Offer: Ola S1 Pro Electric Scooter, 30000 तक की बचत
Mahindra Thar Electric SUV Design और Features
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक SUV Concept मॉडल मजबूत आकर्षण प्रदान करता है, जिसमें पर्याप्त ग्राउंड क्लीयरेंस, चौकोर फेंडर और फ्लैट पैनल जैसी कई विशेषताएं है सामने की तरफ, इस एसयूवी में तीन एलईडी स्लैट एलिमेंट्स, क्वार्टर्ड और चौकोर हेडलैंप और एक मजबूत बम्पर के साथ एक रेक्टेंगल शेप का ग्रिल दिया गया है, जबकि पीछे की ओर एक यूटिलिटी कॉम्पैक्ट प्रोफ़ाइल है ।
यह स्केटबोर्ड-स्टाइल आर्किटेक्चर मल्टीपर्पस है, जो अलग अलग व्हीलबेस हाईट और लंबाई को adopt करने में सक्षम है, जो इसे एक फ्यूचर इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बेहतर बनाती है। महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक एसयूवी में अपने ICE मॉडल की तुलना में लंबा व्हीलबेस मिलने की उम्मीद है ।
Mahindra Thar Electric Car का दमदार Motor और Battery Capacity
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कार में 228 bhp की पावर और 380 Nm पीक टॉर्क क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर होती है। इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी बैटरी और 450-500 किलोमीटर की लंबी रेंज मिलने की उम्मीद है। इस कार में लाइटवेट बॉडी कंस्ट्रक्शन और एक्सपैंडेड बैटरी की क्षमता होगी। इसके अलावा इसमें 80 KWh बैटरी पैक दिया जा सकता है ।
और पढ़े : Diwali Offer: Hero Vida V1 पर मिल रहा ₹21000 का बम्पर Discount, जानियें कैंसे
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक SUV की Specification और Smart Features
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक SUV कार 5-डोर ऑप्शन के साथ आ रही है। इसका व्हीलबेस 2776 mm से 2976 mm तक है । इस कार के टायर व्यास और ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाकर 300 mm कर दिया गया है । महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक SUV में ऑफ रोडिंग के दौरान सटीक टॉर्क और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है ।
Specification | Description |
---|---|
Torque | 380 NM |
Range | 450-500 KM/Charge |
Ground Clearance | 300mm |
Battery Capacity | 80KWh |
Engine Power | 228 BHP |
यह कार नए प्लेटफॉर्म INGLO-P1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें 3-दरवाजे और 5-दरवाजे दोनों मॉडल पेश किए जाएंगे। इसे INGLO प्लेटफॉर्म पर BYD के ब्लेड और प्रिजमैटिक सेल से तैयार किया जाएगा।
थार इलेक्ट्रिक में एप्रोच एंगल, डिपार्चर एंगल, रैंप-ओवर एंगल और वाटर वेडिंग क्षमता भी होगी। महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक SUV में इंटीग्रेटेड DRL के साथ चौकोर LED हेडलैंप, मजबूत फ्रंट और रियर बंपर, नया क्लैमशेल बोनट और बड़े व्हील आर्च मिलेंगे।साथ ही इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार में flat Roof, बोल्ड डिजाइन में अलॉय व्हील्स और गहरे ट्रेड पैटर्न वाले ऑफ-रोड टायर होंगे।
इसके केबिन में एक बड़ी टचस्क्रीन और फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ नया स्टीयरिंग व्हील की सुविधा दी जाएगी ।
और पढ़े :