Kyte Energy Magnum Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऐसे फीचर्स शायद ही किसी में हो।
Electric Scooters की मार्केट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए तमाम vehicle manufacturing companies लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जा रहे हैं, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक से लेकर हीरो मोटोकॉर्प तक के स्कूटर शामिल हैं।
अगर आप एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं, तो आप एकदम सही आर्टिकल पढ़ रहे है । जिसमें आज हम बात कर रहे हैं Kyte Energy Magnum Pro Electric Scooter के बारे में जो कम बजट में आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है।
इस आर्टिकल में Kyte Energy Magnum Pro की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल हम ने शेयर की हैं। ताकि आपको सही Option चुनने में आसानी हो सके।
Kyte Energy Magnum Pro Electric Scooter
अगर आप fuel की cost बचाने और आरामदायक सवारी का आनंद लेने की सोच रहे है तो Magnum Pro Electric Scooter आपके लिए एक बेहतर स्कूटर साबित हो सकता है।
यह एक शक्तिशाली मोटर, लंबी दूरी की बैटरी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी impressive features के साथ, कमाल की economical ride देता है और यह IP67-certified scooter 3 साल की बैटरी वारंटी के साथ आता है।
Kyte Energy Magnum Pro Design or Looks
Kyte Energy Magnum Pro scooter एक और Youth डिज़ाइन वाला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके फ्रंट एप्रन पर एलईडी डीआरएल और हैंडलबार काउल-माउंटेड इंडिकेटर्स के साथ हैलोजन हेडलाइट भी है । जो इसकी डिजाइन को कई गुना बढ़ा देता है । बात करे इसकी कलर की तो यह ब्लू, एबोनी ग्रे, रेड और ब्लैक और मैट येलो जैसे रंगों में Available है।
Kyte Energy Magnum Pro Range & Battery Capacity
जैसा की आपको मैने पहले ही बताया Magnum Pro की बैटरी IP67-certified स्कूटर , 3 साल की बैटरी वारंटी के साथ आता है। जो बाज़ार में latest और best performance करने वाली लिथियम-आयन बैटरी हैं। इस बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है।
जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 160 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी एक दावा और करती है कि यह स्कूटर महज 6 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर लेता है। इसके अलावा मैग्नम प्रो में 360 degree security वाली बैटरी BMS है।
Kyte Energy Magnum Pro Features
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, मोबाइल एप्लीकेशन, पुश बटन स्टार्ट, ट्रिप हिस्ट्री, जीपीएस, व्हीकल सिक्योरिटी, व्हीकल इनफार्मेशन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे शानदार फीचर्स को दिया गया है।
आपकी सवारी को सुरक्षित रखने के लिए इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म भी है। तो Magnum Pro को लेकर सुरक्षा के लिए Concerned करने की कोई जरूरत नही होगी ।
Specifications | Description |
Brand | Kyte Energy Magnum Pro |
Range | 160 KM/Charge |
Battery Type | Lithiom Ion |
Battery Capacity | – |
Charging Time | – |
Top Speed | 60 KMPH |
Acceleration (0-40 KMPH) | 6 Seconds |
Motor Type | Hub Motor |
Motor Power | – |
Gradeability | – |
Boot Space | – |
Brakes | Drum |
Features | Digital Instrument Console, Digital Speedometer, Digital Trip Meter, Digital Odometer, Mobile Application, Push Button Start, Trip History, GPS, LED Turn Signal Lamp |
Kyte Energy Magnum Pro Price
सभी शानदार Features को ध्यान में रखते हुए Kyte Energy Magnum Pro, की कीमत बहुत अफोरेडबल रखी गई है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। यह कीमत ऑन रोड होने के बाद 84,779 रुपये हो जाती है।
और पढ़े :