अगर हुयी लॉन्च तो होगी भारत की बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स | Vinfast Theon Electric Scooter
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर का जमाना है लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग ज्यादा करने लगे हैं, इसकी तहत रोजाना नई-नई कंपनी है नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही नई VinFast Theon इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं, उसका प्राइस क्या है, रेंज क्या है, इसमें आपको क्या-क्या देखने को मिलेगा इसके बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
Vinfast Theon Electric Scooter
Vinfast Theon Electric Scooter एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक दो पहिया स्कूटर है जिसे वियतनाम की कंपनी द्वारा बनाया गया है। जो विश्व स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे नई उत्पादकों में से एक है। VinFast Theon को ऑस्ट्रिया की मशहूर मोटरसाइकिल डिजाइन कंपनी ने डिजाइन किया है,जिस एजेंसी का नाम किस्का है. किस्का ने इसे बेहतरीन डिजाइन दिया है।
Vinfast Theon Electric Scooter Design
VinFast Theon में आपको एक बेहतरीन और आकर्षक लुक देखने को मिलेगा, जो की इसके लुक को स्पोर्टी और अट्रैक्टिव बनाता है। इसका डिजाइन इसको एक लग्जरी रूप देता है।
आपको बता दे कि VinFast Theon इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट लुक बहुत ही इंपोजिंग और मॉडर्न है, जो कि इसको बहुत ही क्लासी लुक देता है। इसमें आपको दो इंपोजिंग LED headlights मिल जाएगी,जो इसके डिजाइन को और भी आकर्षक खूबसूरत बनाती है.
Vinfast Theon Electric Scooter Features
आपको बता दें कि Vinfast Theon Electric Scooter बहुत ही स्मार्ट स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 3G ब्लूटूथ और जीपीएस के कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इस स्कूटर को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें बैटरी मॉनिटरिंग से लेकर जीपीएस और राइटर हिस्ट्री तक सब कुछ जान सकते हैं.
Vinfast Theon Electric Scooter में ऍप दिया जाएगा जो कि ड्राइवर को स्कूटर के ठिकाने के साथ कनेक्ट और अपडेट रखता है। इस स्कूटर में Phone As A Key (PAAK) तकनीक से लैस है और इसमें HMI कनेक्शन, eSim इंटीग्रेशन और स्मार्ट लॉक है।
यदि कोई आपका स्कूटर को चुराने की कोशिश करता है तो आप अपने मोबाइल में ऍप के जरिए इसमें लॉक कर सकते हैं और बिना लॉक हटाए आपका स्कूटर कोई चालू नहीं कर सकता है।
Vinfast Theon में आपको बेहतरीन ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगा साथ ही साथ इस स्कूटर में प्रोफेशनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक भी मिलेगा।
Vinfast Theon Electric Scooter में लिथियम बेहतर पैक दी गई है ,जिससे कि कंपनी ने सैमसंग सेल बैटरी के साथ मिलकर इसको बनाया है, वही यह स्कूटर दो बैटरी के साथ आता है, जो थोड़ा स्पोर्टी होने के साथ-साथ अच्छी रेंज देने का आश्वासन देती है, साथ ही साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड एकदम परफेक्ट नजर आती है। इसके अलावा स्कूटर में मोटर में एक चैन ड्राइविंग मेकैनिज्म दिया गया है जो बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव के लिए अच्छा संतुलन प्रदान करती है।
Vinfast Theon Specifications
Vinfast Theon Electric Scooter IP57 और IP67 प्रमाणित जलरोधक है और पानी पर चलने में सक्षम है। यह स्कूटर बाढ़ और तूफ़ान के दौरान भी चलते रहने में सक्षम होगा जबकि अधिकांश पेट्रोल स्कूटर विफल हो जाएंगे।
Specification | Details |
---|---|
Range | 101 km |
Top speed | 90 km/h |
Battery | 49.6 Ah |
Battery type | Lithium Battery |
Number of batteries | 2 |
Motor | Central electric motor with chain drive system |
Motor power | 3500 W |
Brakes | ABS Discs brakes |
Front shock absorbers | Telescopic shock absorbers, hydraulic dampers |
Rear shock absorbers | double shock absorbers, hydraulic dampers |
Acceleration (0–50 km/h) | 6 seconds |
Trunk | 17 Liter wide |
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 रंगों में मिलेगा।
- Shiny Black
- Silver
- Dark Red
Vinfast Theon Electric Scooter Price
वियतनामी बाजार में Vinfast Theon electric scooter की कीमत 63,900,000 VND है। जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 2,16,582 लाख रुपए की गई है।
और पढ़े : वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार भारत में आई तो मचाएगी तहलका! जानें रेंज, कीमत और फीचर्स