Maruti EVX EV की Spy Images आयी बाहर, Testing करते पायी गयी।
मारुती की तरफ से हाल ही में रिवील की गयी नई Electric Car Maruti EVX की स्पाई इमेज आयी बहार, टेस्टिंग करते दिखी। यह इलेक्ट्रिक कार 2023 में हुए Auto Expo में रिवील की गयी थी। जो की मारुती की तरफ से आने वाली पहेली इलेक्ट्रिक कार है।
कुछ समय यह इलेक्ट्रिक कार पोलैंड में टेस्टिंग करते पाई गयी वही हाल में यह इलेक्ट्रिक कार गुडगाँव के फैक्ट्री प्लांट के पास टेस्ट करती पायी गयी कुछ Spy Images निचे दिखये है। Maruti EVX EV में 360 Degree Camera, Ambient Lighting, Multi Function Steering Wheel, Rearview Mirror, Multiple Airbags, Advanced Driver Assistant System (ADAS) जैसे एडवांस्ड फीचर देखने को मिलेंगे।
वही इस इलेक्ट्रिक कार में 60 KWh की बैटरी कैपेसिटी तथा 550 KM की रेंज देखने को मिलती है यह इलेक्ट्रिक कार की किमंत 18 से 22 लाख रूपये तक होगी। वही इस सेगमेंट में यह इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV 400 तथा Tata Nexon EV को टक्कर देगी।
और पढ़े :