Volvo ला रही एक और Luxury इलेक्ट्रिक कार, जानें Launch Date | Volvo EM90 Electric Minivan

Volvo EM90 Electric Car

Volvo EM90 Minivan: वॉल्वो ने एक और इलेक्ट्रिक कार अपने पोर्टपोलियो में जोड़ लिया है। यह इलेक्ट्रिक कार एक मिनीवैन और या कहूं तो चलता फिरता घर है। जो बहुत सी एडवांस्ड तकनीक के साथ आती है। तो चलिए जानते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारें में।

Volvo EM90 Electric Minivan Features

Volvo EM90 Front
Volvo EM90 Front

वॉल्वो की यह EM90 दुनिया की पहेली इलेक्ट्रिक मिनीवैन कार है जो मल्टीपर्पसे उपयोग के लिए डिज़ाइन की गयी है। यह कार MPV केटेगरी की कार है। यह इलेक्ट्रिक कार मिनीवैन होने के साथ साथ लक्ज़री कार भी इसमें बहुत से एडवांस्ड फीचर्स भी आपको देखने को मिलते है जैसे की इसमें पीछे के सीट्स के लिए आपको स्लाइडिंग दरवाजे देखने को मिलेगा।

Volvo EM90 Sliding Door
Sliding Door

इस इलेक्ट्रिक कार के साइज की बात करें तो यह 5206mm लम्बी, 2024mm चौड़ी तथा 1856mm की ऊंचाई है। इस कार में तीन रौ में 6 लोगो की बैठने की जगह होगी। इस कार में आगे की केबिन पॉश लाउन्ज के डिज़ाइन में है वही इसकी सीट्स आपके मसाज करने में भी काम आएगी।

Volvo EM90 Slide View
Side View

Volvo EM90 में आपको 15.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी जिसका उपयोग आप इंफोटेनमेंट या तो वीडियो कांफ्रेंस के लिए भी कर सकते हों। इस कार में 21 हाई क्वालिटी के Bower & Wilkins के स्पीकर्स मिलेंगे जो आपके सफर को बहुत ही आनदंमय बनाएंगे।

  • Volvo EM90 Display
  • Volvo EM90 Central Console
  • Volvo EM90 Panoramic Sunroof
  • Volvo EM90 Back Seats
  • Volvo EM90 speakers

यह 15.6 इंच की डिस्प्ले आपको एक तरह से बड़ा फ़ोन ही लगेगी क्यूंकि इसमें बहुत से एडवांस्ड App आते है जो की आपकी सभी प्रॉब्लम को झट से दूर करेंगे। वही आपकी पूरी कार इस बड़ी डिस्प्ले से कण्ट्रोल हो जाएगी। इसलिए इस Control Center भी कह सकते है।

Volvo EM90 Back
Volvo EM90 Back

Volvo EM90 Electric Minivan Power और Performance

Volvo EM90 इलेक्ट्रिक कार RWD मॉडल के साथ आती है जो की 264Hp का पीक पावर आउटपुट देती है। वही इस कार को 0-100 Kmph की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 8.3 सेकंड का समय लेती है।

SpecificationDescription
ModelEM90
DimenionsLength: 5,206mm, Width: 2,024mm, Height: 1,859mm
Wheelbase3205 mm
Display15.6 Inch Multifunctional Touch Screen Display
Seats6 Seats
Speakers21 Speakers with High Quality Bower & Wilkins Audio
Power264 Hp (Peak Power)
Acceleration8.3 Seconds (0-100 Kmph))
Battery Capacity116 KWh (Lithium Ion)
Charging Time30 Min (10 – 80%)
Range738 KM/Charge
Launch DateProbably 2025

Volvo EM90 Electric Range और Battery Capacity

Volvo EM90 Electric Minicar में 116 KWh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है जिसे 10 से 80% चार्ज होने में सिर्फ 30 Minutes का समय लगता है। वही यह कार सिंगल चार्ज में 738 KM की रेंज देती है।

Volvo EM90 Electric MPV Launch Date in India

वॉल्वो ने अभी तक ये नहीं रिवील किया की इस गाडी को ये भारत में कब तक Launch करेंगे क्युकी ये कार अभी सिर्फ China में उपयोग के लिए डिज़ाइन की गयी है लेकिन भारत में बढ़ते डिमांड को देखते वॉल्वो जल्द ही EM90 को भारत में लांच करेंगी। शायद ये चार भारत में 2025 तक लॉन्च हो सकती है।

Coming soon: the Volvo EM90

A place to connect, create, relax, work, or just think. Meet our first ever fully electric premium MPV (multi-purpose vehicle), the #VolvoEM90. Global debut on 12 November 2023, with pre-orders starting in China on the same day. More information will come at a later stage – stay tuned!

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *