Yakuza Karishma Electric Car: आ गयी देश की सबसे सस्ती कार
Yakuza Karishma Electric Car: वैसे तो मार्केट में आपको काफी शानदार गाड़ियां मिल जाएगी । आप अपनी चॉइस के हिसाब से कोई भी इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीद सकते हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने से पहले गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी जैसे की रेंज,बैटरी बैकअप, स्पीड, इंजन और अन्य फीचर जरूर जान ले । उसी के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदे।
आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में बताएंगे, जो दिखने में नैनो गाड़ी से भी छोटी है। लेकिन इसके फीचर ऐसे हैं जो बड़ी से बड़ी इलेक्ट्रिक गाड़ी में भी नहीं होते हैं। अगर आप का बजट 2 लाख से कम है,तो आप अभी इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने का सपना पूरा कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 2,00,000 से कम में आएगी। चलिए पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी जान लेते हैं।
Yakuza Karishma Electric Car Features In Hindi
Yakuza Karishma Electric Car एक 3 सीटर इलेक्ट्रिक कार है । इस कार की बैटरी काफी पावरफुल है और कंपनी ने इस कार को काफी आकर्षक डिजाइन किया है। इस कार की रेंज भी काफी बढ़िया है। यह गाड़ी दिखने में जितनी छोटी है, उतनी ज्यादा इसके अंदर फीचर दिए गए हैं । चलिए एक-एक करके जानते हैं।
Car Name | Yakuza Karishma Electric Car |
Seater Capacity | 3 Seater |
Charger Connection | Type 2 |
Alloy Wheels | Yes |
Speed | 85 km/h |
Range | 50-60 km/h |
Battery Back-up | 60V 45Ah |
Motor | 10kw |
Charging Time | 6-7 Hour |
Dimensions | 3800 mm |
Weight | 1100 kg |
Led Headlight And DRLs | Yes |
यह भी पढ़े : 5 तरीके इस्तेमाल करें और अपनी Electric Vehicle को रखे सुरक्षित।
Yakuza Karishma Electric Car Design
इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि इस कार को काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया हैl अगर आप इस गाड़ी को एक बार देख लेंगे ना,तो आप सच में इस गाड़ी को बुक करवाए बिना तो रुक ही नहीं पाएंगेl
इसकी सॉफ्ट लुक मार्केट में काफी तहलका मचाने वाली हैl Yakuza Karishma Electric Car का साइज छोटा है। इसका फायदा यह होगा कि आप ट्रैफिक में भी नहीं फंसने वाले।
Yakuza Karishma Electric Car Range
Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार की रेंज 50 किलोमीटर से 60 किलोमीटर तक है। देखा जाए तो रेंज भी काफी बढ़िया दी गई है।
यह भी पढ़े : Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स तथा फीचर्स
Yakuza Karishma Electric Car Battery Backup
इस कार में आपको 60V 42Ah बैटरी बैकअप मिलने वाला है । इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 6 से 7 घंटे लगते हैं। Yakuza Karishma की बैटरी को अगर आप एक बार चार्ज कर लेंगे, तो 50 किलोमीटर से 60 किलोमीटर तक यह आराम से चल जाएगी।
Yakuza Karishma Electric Car Engine
इस इलेक्ट्रिक कार का इंजन 200 CC का है।
और पढ़े : 120 km तक रेंज का दावा, कम बजट में ले जाये यह इलेक्टिक स्कूटर
Yakuza Karishma Electric Car Back Camera
युकाजा करिश्मा कार में आपको बैक कैमरा मिलने वाला है । बैक कैमरा आपने देखा होगा अधिकतर महंगी गाड़ियों में ही दिया जाता है । इसके अलावा सनरूफ और स्टार्टअप बटन के फीचर्स भी दिए गए हैं ।
Yakuza Karishma Electric Car Price
दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे कि जब इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर इतने बेहतरीन है, तो इसका प्राइस भी तो बहुत ज्यादा होगा ।
नहीं इस गाड़ी का प्राइस इतना है, जिससे ज्यादा तो आप एक बाइक को लेने में ही खर्च कर देते । यह गाड़ी आपको मात्र 1,79,000 रुपए तक मिलने वाली है। हर मिडिल क्लास फैमिली इसे खरीद सकेंगी।
और पढ़े : Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, फीचर्स, टॉप स्पीड, डिटेल्स हिंदी में
Yakuza Karishma Electric Car Other Features
Yakuza Karishma में आपको पावर विंडो का ऑप्शन भी मिलने वाला है। क्रोम, डोर हैंडल, एलइडी फोग लैंप और प्रोजेक्टर हैंडलप जैसी सुविधा भी मिलने वाली हैं। जैसे कि हमने आपको बताया यह 3 सीटर गाड़ी है ।
अगर आपकी फैमिली छोटी है, तो यह गाड़ी आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी। क्योंकि छोटी गाड़ियां भीड़भाड़ वाली जगह से आसानी से निकल जाती हैं । इसके अन्य फीचर्स निचे लिस्ट में बताये अनुशार है।
- Smart Gear Knob
- Smart Start/Stop System
- Ventilated Roof
- Two Air Blower
- Reverse Parking Camera
- 3 Seating with Comfort
- Alloy Wheels
Yakuza Karishma Electric Car Booking कैसे करें
अगर आप भी इस शानदार Yakuza Karishma Electric Car को घर लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप बुकिंग करवा सकते हैंl
- सबसे पहले आप Yakuza की ऑफिशल वेबसाइट https://www.yakuzaev.com पर जाएंl
- उसके बाद Shop बटन पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको Karishma Car ऑप्शन पर क्लिक करना होगाl
- आपको गाड़ी बुक करने के लिए Book Now के बटन पर क्लिक करना ह
- पूछी गई सभी जानकारी भरनी हैl
- किस रंग की गाड़ी लेना चाहते हैं,उसके लिए आपको Colour भी सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद Book Now पर क्लिक कर दें।
- कंपनी की तरफ से आपको Email मिल जाएगा। जिससे आपको कन्फर्मेशन मिल जाएगी कि आपकी बुकिंग कंप्लीट हो चुकी है।
- अभी Yakuza Karishma Electric Car के लिए बुकिंग शुरू नहीं हुई हैl जैसे ही बुकिंग शुरू होगी, हमारे द्वारा आपको अपडेट दे दी जाएगीl
यह भी जरूर पढ़े :
- Ola S1 Pro Vs Ather 450x | कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी है।
- Trinity Amigo Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स
- Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स
- Bounce infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पुरी जानकारी
- Ather Electric Scooter की प्राइस, माइलेज, कलर, टॉप स्पीड तथा फीचर्स