मात्र 2000 देकर घर ले आये तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने फीचर्स: Okinawa Lite Electric Scooter

Okinawa Lite electric scooter

अगर आप का बजट बहुत कम है और आप कम बजट में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए हम एक शानदार ऑफर लेकर आए हैं। आज हम आपको Okinawa Lite Electric Scooter के बारे में बताने वाले हैं ।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेट आपकी सोच से भी कम है। इसके फीचर्स की बात करें, तो फीचर्स इतने शानदार मिलने वाले हैं कि आप खरीदे बिना इस स्कूटर को रह ही नहीं पाएंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी अच्छे कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे।

चलिए आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी जान लेते हैं कि Okinawa Lite Electric Scooter आपको कितने में मिलेगी और क्या-क्या फीचर्स है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Okinawa Lite Electric Scooter

Okinawa Lite Electric Scooter Specification

Scooter NameOkinawa Lite Electric Scooter
Speed25 Kmph
Range60 Km
Seat Height740 mm
Max Power250 W
Battery Charging Time4-5 Hour
USB Charging PointYes
Ground Clearance160 mm
Loading Capacity150 kg
Overall length1730 mm
Tubeless TyresYes
Warranty3 Years
OdometerDigital
RegenerativeYes

और पढ़े : Ola S1 Pro Vs Ather 450x | कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी है।

Okinawa Lite Electric Scooter Design And Look

जब कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें लेनी होती है,तो उसके फीचर्स के साथ-साथ हम लुक पर भी ध्यान देते हैं। इस स्कूटर की खास बात यह है कि फीचर्स तो शानदार दिए हैं।

बाकी इसके लुक को भी काफी बढ़िया बनाया गया है। इस स्कूटर की डिस्प्ले में ओडोमीटर,स्पीडोमीटर, बैटरी स्टेटस ,स्पीडोमीटर और ट्रिकोमीटर की जानकारी भी मिल जाती है। डिस्प्ले को कलरफुल बनाया गया है, जो देखने में काफी सुंदर लगते हैं।

Okinawa Lite Electric Scooter Colour Options


Okinawa Lite Electric Scooter में आपको काफी अच्छे कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। बहुत सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसी है, जिनमें कलर अच्छे नहीं मिलते हैंl

इस स्कूटर में आपको ब्लू, व्हाइट, ग्लासी रेड, ग्रीन ऑरेंज और सनराइजर्स येलो कलर मिल रहा है। आप अपनी मनपसंद कोई भी कलर ऑर्डर कर सकते हैं।

Okinawa Lite Electric Scooter

और पढ़े : Ather Electric Scooter की प्राइस, माइलेज, कलर, टॉप स्पीड तथा फीचर्स

Okinawa Lite Electric Scooter Battery

  • इस स्कूटी के बैटरी बैकअप की बात करें तो काफी शानदार है। 1.25 किलोवाट आवर की लिथियम आयरन बैटरी आपको यहां पर मिल रही है ।
  • इस बैटरी की खास बात यह है कि आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। इस बैटरी में एक एंटी थेफ्ट लोक मेकैनिज्म भी दिया गया है।
  • इस स्कूटर की बैटरी का वजन लगभग 7 से 8 किलोग्राम है । एक बार चार्ज करने के लिए लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

Okinawa Lite Electric Scooter Motor

  • Okinawa Lite Electric Scooter की मोटर को भी काफी दमदार बनाया गया है। स्कूटर में आपको 250 वाट की बीएलडीसी मोटर दी गई है।
  • कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर है, उसकी मोटर दमदार नहीं है तो वह ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाती है । लेकिन इसकी मोटर काफी बढ़िया दी गई है और वाटरप्रूफ भी है।
Okinawa Lite Electric Scooter

Okinawa Lite Electric Scooter Other Features

  • Okinawa Lite Electric Scooter में सीट को काफी कंफर्टेबल बनाया गया है। इसी के साथ-साथ स्कूटर में आपको USB Mobile Charging पॉइंट भी दिया गया है l
  • अगर आपको कभी कोई सामान लाना ले जाना पड़े, तो इसके लिए यहां पर एक हुक भी दिया गया है। जिसका इस्तेमाल आप सामान को कैरी करने के लिए कर सकते हैं।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट भी दिया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Push स्टार्ट ऑफ की बटन दी गयी है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी लाइट LED की दी गयी है।

और पढ़े : Hero Electric Photon HX स्कूटर की प्राइस 2022, रेंज, कलर, फीचर्स, टॉप स्पीड

Okinawa Lite Electric Scooter Range

ओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर तक चल सकती है।

Okinawa Lite Electric Scooter Battery

इस स्कूटर की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

और पढ़े : Evtric Axis इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, रेंज, कलर, टॉप स्पीड तथा फीचर्स

Okinawa Lite Electric Scooter Light

इस स्कूटर में आपको डीआरएल और एलईडी प्रोजेक्ट लैंप के साथ हेडलाइट दी गई है। बैक हेडलाइट को काफी यूनिक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।

हेडलाइट का डिजाइन तो अच्छा बनाया ही गया है। इसके साथ-साथ हेडलाइट को काफी स्ट्रांग भी बनाया गया है ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो। इस स्कूटर के नंबर प्लेट के ऊपर भी एक छोटी सी लाइट दी गई है।

Okinawa Lite Electric Scooter Break And Tire

  • स्कूटर के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ड्यूल ट्यूब तकनीक के साथ डबल सोकर भी दिए गए हैं ।
  • इसे अपने हिसाब से आप एडजस्ट कर के चला सकते हैं। फ्रंट और रियर में 3.0-10 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

और पढ़े : PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कुटर | प्राइस | रेंज | टॉप स्पीड 

Okinawa Lite Electric Scooter Warranty

इस स्कूटर की खास बात यह है कि आपको 3 साल की वारंटी मिल रही है । इसके अलावा मोटर पर 36 महीने की वारंटी और बैटरी बैकअप पर 3 साल की वारंटी मिल रही है।

Okinawa Lite Electric Scooter

Okinawa Lite Electric Scooter Price

यह स्कूटर आपको काफी सस्ते दाम पर मिल रही हैl मात्र 74999 ( एक्स-शोरूम ) में यह शानदार स्कूटर आपका हो सकता हैl

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *