Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स
इस आर्टिकल में सिंपल ओने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One Electric Scooter ) प्राइस इन इंडिया, बुकिंग, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, फीचर्स, डिलीवरी कब होगी ?, स्पेसिफिकेशन, ऑफिसियल वेबसाइट के बारे जानेंगे। ( Simple One Electric Scooter Price in India, Booking, Mileage, Top Speed, Specification, Colour, Features, when delivery start ?, Details in hindi )
इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनो के बढ़ते उपयोग को देखकर लोग कोई भी वाहन खरीदते समय इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ अधिक आकर्षित हो रहे है। इसी आकर्षण को देखकर सभी कम्पनिया अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर, तथा इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने में लगी हुई है। इसी दरमियान भारत में बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की स्टार्ट-अप कंपनी Simple Energy ( सिंपल एनर्जी ) ने भी Simple One Electric Scooter लॉन्च कर दिया है। जो की काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है। तो आइये इस आर्टिकल में हम आपको Simple One Electric Scooter की प्राइस, फीचर्स, माइलेज, स्पेसिफिकेशन, टॉप स्पीड के बारे में जानकारी देते है।
और पढ़े : OLA Electric Scooter S1 and S1 pro | प्राइस | माइलेज | स्पेसिफिकेशन | टॉप स्पीड | बुकिंग
Simple One Electric Scooter Details ( डिटेल्स )
भारत में Simple Energy कंपनी के द्वारा काफी शानदार फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है। Simple Energy कंपनी के द्वारा Simple One Electric Scooter की डिलीवरी की शुरुआत जून-2022 से किया जायेगा। परन्तु ग्राहक Simple Energy कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.simpleenergy.in/ पर जाकर Simple One Electric Scooter को मात्र 1947 रुपये में बुकिंग कर सकते है। जो की पूरी तरह से रिफंडेबल है। इसका मतलब यह है की यदि कोई ग्राहक ने बुकिंग के समय 1947 रुपये जो जमा किये है यदि गाडी की डिलीवरी के पहले बुकिंग को रद्द करता है, तो कंपनी के द्वारा ग्राहक को वह 1947 रुपये लौटा दिए जायेंगे।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में 4 रंगो में देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Lithium-ion प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। Simple Energy कंपनी के द्वारा Simple One Electric vehicle, बैटरी तथा चार्जर पर तीन वर्ष की वारंटी दी जाती है।
Simple Energy कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED Headlight, LED Taillight तथा LED Turn Signal Lamp लगा हुआ है।
अन्य पढ़े : Bounce infinity E1 electric scooter की पुरी जानकारी
Simple One Electric Scooter Features ( फीचर्स )
- Simple Energy कंपनी के द्वारा Simple One Electric Scooter को remote location से चालू करने तथा बंद करने की सुविधा उपलब्ध है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले के साथ-साथ 7 इंच की टच स्क्रीन भी दी गयी है।
- Simple Energy कंपनी के द्वारा ग्राहकों को मोबाइल ऐप की सुविधा भी उपलब्ध है मोबाइल ऐप को Bluetooth तथा wifi के जरिये Simple One Electric Scooter के साथ कनेक्ट किया जाता है।
- कंपनी के द्वारा Fast Charging की भी सुविधा दी गयी है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल टच स्क्रीन डिस्प्ले में अपने अनुसार Location को Save करके आसानी से डिस्प्ले के Direction के अनुसार सही Location पर पंहुचा जा सकता है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Digital Speedometer तथा Tripmeter की सुविधा उपलब्ध है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में security के लिए Geo-Fencing जैसी सुविधा भी उपलब्ध है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Digital Touch Screen के साथ Call connect करने की सुविधा भी कंपनी के द्वारा दिया गया है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Sound की सुविधा भी उपलब्ध है जिसके द्वारा गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति गाना लगाकर सुन सकता है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 30 लीटर की Boot Space उपलब्ध है जिससे अधिक सामान-वस्तुएँ को आसानी से रख सकते है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तापमान के अनुसार डिजिटल टच स्क्रीन डिस्प्ले में Brightness को कम तथा ज्यादा कर सकते है।
अन्य पढ़े : Ather Electric Scooter, Price, Specification, Mileage
Simple One Electric Scooter Specification ( स्पेसिफिकेशन )
(1) Engine and Transmission
Simple One Electric Scooter | |
Fuel type | Electric |
Max. Torque | 72 nm |
Motor IP Rating | 67 |
Drive type | Chain Drive |
Motor power | 4500 W |
Battery capacity | 4.8 kWh |
Battery type | Lithium-lon |
(2) Fuel and Performance
Simple One Electric Scooter | |
Fuel | Electric |
Top speed | 105 km/h |
Range | 236 km |
Acceleration (0-40 kmph) | 2.95 s |
(3) Charging
Simple One Electric Scooter | |
Battery charging time | 1 Hour 5 minutes |
Charging at home | Yes |
Charging at charging station | Yes |
(4) Dimensions and Capacity
Simple One Electric Scooter | |
Kerb weight | 110 kg |
Underseat Storage | 30 Litres |
(5) Wheel, tyres and Brake
Simple One Electric Scooter | |
Tyre type | Tubeless |
Wheel type | Alloy |
Front tyre size | 110/80-12 |
Rear tyre size | 110/80-12 |
Front wheel size | 304.8 mm |
Rear wheel size | 304.8 mm |
(6) Electricals
Simple One Electric Scooter | |
Headlight | LED |
Tail Light | LED |
Turn Signal Lamp | LED |
Simple One Electric Scooter Mileage ( माइलेज )
जब भी कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोचता है, तो वह हमेशा चाहता है की वह ऐसी इलेक्ट्रिक वाहन ख़रीदे जिसमे अधिक माइलेज प्राप्त हो। Simple One Electric Scooter की माइलेज की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 236 km तक चलाया जा सकता है।
और पढ़े : इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें। Electric Bike Buying Guide
Simple One Electric Scooter Top Speed ( टॉप स्पीड )
Simple One Electric Scooter की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। मतलब की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा से ज्यादा 105 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड तक ही चला सकते है।
Simple One Electric Scooter Colour ( कलर )
ग्राहकों को Simple One Electric Scooter चार कलर में देखने को मिलती है। जिसके नाम निम्नानुसार है।
- Brazen Black
- Namma Red
- Azure Blue
- Grace White
Simple One Electric Scooter Price ( प्राइस )
इलेक्ट्रिक वाहनों के प्राइस पेट्रोल-डीजल के वाहनों की तुलना में बहुत ज्यादा होता है। Simple Energy कंपनी के द्वारा Simple One Electric Scooter की प्राइस 1,09,999 रुपये में तय किया गया है। ग्राहक Simple Energy कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.simpleenergy.in/ पर जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1947 रुपये में बुकिंग कर सकते है। बुकिंग करने के बाद स्कूटर की डिलीवरी की शुरुआत जून-2022 से चालू हो जायेगा।
और पढ़े : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर टैक्स में मिलेगी छूट | Tax benefit of buying Electric Vehicle
Simple One Electric Scooter Quick Details Story
FAQ
(1) Simple Energy कंपनी के द्वारा सिंपल ओने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की शुरुआत कब से होगी ?
Simple Energy कंपनी के द्वारा सिंपल ओने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की शुरुआत जून-2022 से होगी।
(2) सिंपल ओने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्जिंग करने के लिए कहा ले जाना होगा ?
सिंपल ओने इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग घर पर भी कर सकते है तथा चार्जिंग स्टेशन पर भी ले जाकर चार्जिंग कर सकते है।
(3) सिंपल ओने इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद कितने किलोमीटर तक चलाया जा सकता है ?
सिंपल ओने इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
(4) सिंपल ओने को कैसे ऑर्डर दे सकते है ?
सिंपल ओने को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर से प्रीऑर्डर के ऑप्शन पर से प्रीऑर्डर दे सकते है।
(5) प्रीऑर्डर स्टेटस को कैसे चेक कर सकते है ?
जब ग्राहक सिंपल ओने को कंपनी के वेबसाइट के द्वारा प्रीऑर्डर देता है तब कंपनी की द्वारा ग्राहक को sign up करवाया जाता है उसी ID से कंपनी की वेबसाइट पर log in करके ग्राहक अपने अकाउंट के प्रोफाइल पेज में जाकर स्टेटस जान सकता है।
(6) हमने स्कूटर प्रीबुकिंग करते समय जो कलर पसंद किया है उससे बदल सकते है क्या ?
प्रीबुकिंग करते समय ग्राहक ने जो कलर पसंद किया है उसे बदलने के लिए कंपनी के द्वारा ग्राहकों को तीन मौका दिया जाता है।
(7) कंपनी का शोरूम कहा है ?’
कंपनी का सबसे पहला शोरूम बैंगलोर में है तथा कंपनी धीरे-धीरे सभी metropolitan शहरो में कम से कम एक केंद्र चालू करने वाली है।
यह भी पढ़े :
I want
you can booking and buying this electric scooter from the company’s official website which is given in the article.
EMI options is available plz tell me.
ब्लैक कलर
Yes, Black Color is good 👍