Ather जल्द लाएगा सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्क्टूर 450 Apex, लोग बोले- हवा में उड़ने जैसा होगा एक्सपीरियंस

ather electric scooter

Ather 450 Apex Electric Scooter : वैसे तो आजकल मार्केट में एक से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा रहे हैं। लेकिन आज हम आपको जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं, उसकी लुक और फीचर्स काफी शानदार है।

एक अच्छी स्कूटर उसे ही मानी जाती है,जिसमें स्कूटर की लुक के साथ-साथ हर चीज पर ध्यान दिया गया हो। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड तो बढ़िया है ही, इसी के साथ-साथ अन्य फीचर्स भी शानदार है। Ather 450 Apex Electric स्कूटर आपको 1,50,000 रुपए से भी कम में पढ़ने वाली है।

Ather

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Ather 450 Apex Electric Scooter Price, Range, Speed और अन्य सभी जानकारी विस्तार से दे देते हैं। इस स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Ather 450 Apex Specification

Scooter NameAther 450 Apex Electric Scooter
Motor Power3.3 kw
Colour OptionsCosmic Black, Salt Black, Still White, Space Grey, lunar Grey
Variants3
Drive TypeBelt Drive
DimensionsSeat Height- 780 mm
Length – 1891 mm
Warranty3 Years / 30000 Km
Tyres TypeTubeless
Wheels TypeAlloy
Speed90 km/hour
BreakDouble Break

और पढ़े : महज 3547 रुपये में घर ले जाएं Kinetic का यह धांसू EV Scooter, सिंगल चार्ज में देता है 120 KM की रेंज

Ather 450 Apex Motor And Battery

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने से पहले मोटर और बैटरी के बारे में जान लेते हैं। इस स्कूटर में आपको Motor IP Rating IP66 जो लगभग 6400 पावर की मिल रही है।

इसके अलावा बैटरी 3.3 KW Power की मिल रही है। देखा जाए तो बैटरी और मोटर दोनों ही काफी शानदार है ।

ather

Ather 450 Apex Break

इस स्कूटर के फ्रंट में आपको डबल डिस्क ब्रेक दिए जा रहे हैं। वहीं रियर ब्रेक डिस्क दिए जा रहे हैं। कंबाइन बेकिंग सिस्टम इन ब्रेक्स में दिया गया है।

और पढ़े : Hero Electric AE-29 स्कूटर की लॉन्च की खबर आयी सामने, सस्ती कीमत के साथ जबरजस्त रेंज

Ather 450 Apex Dimensions

सीट की हाइट 780 mm, लेंथ 1891 mm, हाइट 1114 mm दी गई है। देखने में यह स्कूटर काफी ज्यादा शानदार भी लग रही हैं। इस स्कूटर का वजन लगभग 111.6 kg है।

Ather 450 Apex Speed And Range

इस स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटा है l

और पढ़े : Electric Bus Vs Hydrogen Bus: कौन है बेहतर, यहां से जानिए पूरी जानकारी

Ather 450 Apex Tyres And Wheels

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में टायर का साइज भी ठीक-ठाक दिया गया है। Front Tyre Size 90/90-12, Rear- 100/80-12 है। Wheel Size Front-304.8 mm, Rear- 304.8 mm है। इस स्कूटर में आपको ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

Ather 450 Apex Price

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो लगभग 1,30,000 तक आपको यह स्कूटर मिल जाएगी l बाकी अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम में जाकर भी प्राइस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैंl

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Ather 450 Apex Electric Scooter के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। उम्मीद करते हैं कि आपको सभी जानकारी समझ में आ गई होगी।

अगर आप एक बजट में स्कूटर खरीदने का सोच रहे, तो यह स्कूटर आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि उन्हें भी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *