Ather Electric Scooter अब दिखेगी Transparent seats तथा Innovative Design के साथ
भारत में अब धीरे धीरे इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज बढ़ता जा रहा है समय के साथ नयी नयी तकनीक का विकास हो रहा है। अभी हाल में ather electric स्कूटर ने नई ट्रांसपेरेंट सीट डिज़ाइन (Transparent Seat Design) के बारें में बताया। चलिए जानते है इस नई डिज़ाइन के साथ ये स्कूटर कैसी दिखेगी।
Ather Electric Scooter With New Transparent Design
Ather ने अभी हाल में ट्वीट करके अपने नई डिज़ाइन के बारे में सभी को बताया है। इस नई डिज़ाइन में Ather Scooter की sides की डिज़ाइन अब पूरी transparent देखने को मिलेगी। इसके पहले की डिज़ाइन में स्कूटर की साइड्स हलकी ट्रांसपेरेंट दिखती थी जो अब आने वाली स्कूटरों में पूरी ट्रांसपेरेंट देखने को मिलेगी।
शायद यह नई डिज़ाइन Ather Electric की 10 Anniversary पर होने वाले इवेंट में पूरी तरह से रिवील कर दी जाएगी। और ये डिज़ाइन शायद Ather Electric Scooter के स्पेशल एडिशन (Special Edition) में देखने को मिले जो की पूरी तरह से अलग ही लुक और डिज़ाइन में दिखे।
यही नहीं शायद Ather Electric scooter के Special Edition में स्पोर्टी लुक तथा कलर्स को जोड़ा जाये और साथ में परफॉरमेंस बूस्ट (Performance Boost) भी देखने को मिलें।
इसी तरह की और इनफार्मेशन के आप हमारे WhatsApp Group अथवा Telegram Group के साथ जुड़ सकते है।
और पढ़े :