Ather Energy 450x Apex की बुकिंग शुरू हो गई है, जल्दी कीजिये और बुक कर लीजिये अपनी Ather Energy…

ather 450x apex
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Ather Energy 450x Apex Electric Scooter : Ather Enegry ने हाल ही अपनी 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटी को लांच किया था। अब ather के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की बुकिंग शुरु कर दी गयी है। इस स्कूटी का लोगो को काफी समय से इंतज़ार था, जिसके वजह से इसकी बुकिंग शुरू होते ही लोगो बपंर मात्रा में इसकी बुकिंग कर लिये है।

आप भी Ather Enegry की इस नयी स्कूटी को लेना चाह रहे होंगे । पर आप के मन मे कुछ सवाल चल रहे होंगे जिनका जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे, लेकिन उससे पहले अतहर Enegry 450 apex इलेक्ट्रिक स्कूटी का पूरा एक review देख लीजिए ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये स्कूटर आपको कई सारे colors में देखने को मिल जाती है। Ather Enegry 450x apex इलेक्ट्रिक स्कूटी की सबसे अच्छी बात यही है कि इसमें जो रंग है वो काफी सुंदर लगता है।

ather

Ather Energy 450x Apex Dimensions & Capacity

Ather Energy 450x apex इलेक्ट्रिक स्कूटी के साइज की बात करे तो 450x apex इलेक्ट्रिक स्कूटी की कुल width 739 mm है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की कुल wheel base 1296 mm है। इसकी height 1114 mm है। इसकी length 1819 mm है। इसकी saddle height 780 mm है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की कुल ground clearance 170 mm है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की कुल kerb weight 111.6 kg है।

वही अगर हम 450x apex के इंजन की बात करे तो इसमें आपको Continuous Power में 3.3 किलोवाट का देखने को मिल जाता है। साथ ही apex में आपको 6400 वाट की मोटर देखने को मिल जाती है। साथ ही इसमें आपको starting button के साथ push से स्टार्ट करने का option मिल जाता है। इसमें आपको IP motor रेटिंग IP 66 देखने को मिल जाती है।

Ather Energy 450x apex Features

इस स्कूटी में आपको OTA फीचर्स देखने को मिल जाता है। इसकी स्पीड की बात करें तो इसमें आप को speedometer डिजिटल वाला देखने को मिल जाता है। इसमें आपको strip meter भी digital वाला मिल जाता है। Apex 450x में आपको रोम 16 जीबी की देखने को मिल जाती है वही साथ मे 2 GB की रेम देखने को मिल जाती है।

इसके अलावा इसमें आपको डिजीटल स्क्रीन 800×480 pixel की देखने को मिल जाती है और on board map देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आपको सही रास्ते की जानकारी प्राप्त हो पाती है। इसमें आपको hill assistant भी मिल जाता है जो ऊंची जगह स्कूटी चलाने में मदद करेगा।

Apex 450x में आपको fast charging का फ़ीचर मिलता है। अगर हम इसके processor की बात करे तो इसमें snapdragon 212 देखने को मिल जाता है। इसमें आपको 90-110 किलोमीटर का माईलेज भी मिल जाता है और सभी लाइट LED वाली देखने को मिल जाती है।

यह इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड की बात करे, इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर में लॉन्च किया गया है।

अब आपके मन में ये सवाल जरूर होगा आखिर हम Ather की apex 450x क्यों ले तो इसके ये मुख्य वजह है –

लगतार पेट्रोल के दाम बाद बढ़ रहे है जिस पेट्रोल गाड़ी चलाना महँगा हो गया, ऐसे में apex 450x से लोगो को फायदा होगा क्योंकि ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है। भारत सरकार के द्वारा 2021 में एक मिशन शुरू किया गया है जिसके अनुसार 2030 तक में भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में 80% इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी यानी apex 450x भविष्य के हिसाब से सही गाड़ी है।

Ather Enegry 450x apex Price

अब आपके मन मे ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर apex 450x की कीमत क्या है? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके दो वेरियंट लांच हो चुके है जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है –

  • Ather Enegry 450x apex 2.9kWh – 1,37,999 रुपये
  • Ather Enegry 450x apex 3.7 kWh – 1,44,921 रुपये

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *