Auto Expo 2023 कब और कहाँ है। Ticket Price तथा अन्य जानकारी।

Auto Expo 2023 Vehicles

Auto Expo 2023 से जुडी सभी जानकारी जैसे की यह कब और कहा (Date and Location) लग रहा है, इस एक्सहिबिशन में जाने की टिकट किमंत (Ticket Price), Exhibitor List, Registration, तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुडी सभी जानकारी।

ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) बहुत जल्द शुरू होने वाला है। इस बार का Auto Expo पिछले हुए सभी ऑटो एक्सपो से काफी बड़ा तथा Exciting होगा।

यह Auto Exhibition भारत में बीते तीन सालों के बाद लग रहा है जिसमे Pandemic का एक साल भी शामिल है। इस बार का Auto Expo साल 2022 में होने वाला था परन्तु कोरोना के कारन यह Postponed (पोस्टपोनड) हो गया। इससे पहले Auto Expo भारत में साल 2020 के फेब्रुअरी में हुआ था।

Auto Expo के बारे में बता दू तो यह एक प्रकार का exhibition होता था जिसमे सभी Automobile तथा इससे जुडी कम्पनियाँ भाग लेती है और वे अपने नये इनोवेटिव प्रोडक्ट तथा टेक्नोलॉजी के बारे में बताते है जो वे आने वाले कुछ सालो में लांच करेंगे।

तो चलिए जानते है की Auto Expo 2023 भारत में कब और कहा लग रहा है? हम इस एक्सपो में कैसे जा सकते है, इस Auto Expo की Ticket price क्या होगी, कितनी कम्पनियां भाग लेगी, और कौन – कौन से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हमें देखने को मिलेंगे।

Auto Expo 2023 Date & Timing

Auto Expo 2023

Auto Expo 2023, सभी लोगो के लिए 13 जनुअरी से शुरू हो रहा है जो की 18 जनुअरी तक चलेगा इस एक्सपो के पहले दिन सभी सीट्स business ticket वाले लोगो के लिए रिजर्व्ड (Reserved) रहेगी। वही इस exhibition की टाइमिंग निचे टेबल में बताए अनुशार है।

DateTiming
13 January 202311 AM – 7 PM
14 January 202311 AM – 9 PM
15 January 202311 AM – 9 PM
16 January 202311 AM – 7 PM
17 January 202311 AM – 7 PM
18 January 202311 AM – 6 PM
Auto Expo 2023 Date and Timing

Auto Expo 2023 Location

यह Auto Exhibition, Greater Noida के India Expo Mart में होने वाला है। पिछली बार भी Auto Expo यही Location पर हुआ था। यह लोकेशन की एड्रेस निचे दिए हुए है।

  • Location : India Expo Mart, Greater Noida, UP, India.

और पढ़े : Tata Upcoming Electric Cars in 2023

Auto Expo 2023 Ticket Price

Auto Expo में आने के लिए आपको टिकट लेने की जरुरत पड़ेगी जिसे आप Offline डायरेक्टली लोकेशन पर पहुँचकर अथवा तो Online, bookmyshow.com पर से बुक कर सकते है। Weekdays में इसकी Ticket की किमंत 350 Rs होगी, वही Weekends में इसकी ticket की प्राइस 475 Rs होगी। वही इस exhibition की Business Ticket की प्राइस 750 Rs होगी।

Auto Expo 2023 Exhibitor list

इस Auto Expo 2023 में बहुत सी ब्रांड्स भाग लेने से दूर रहे है। भारत की मुख्य Auto ब्रांड्स जैसे की Maruti Suzuki, Hyundai, Kia, Toyota, Tata Motors, और MG Motor अपने अपने मॉडल्स तथा नयी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी।

Four WheelersTwo Wheelers
Maruti SuzukiUltraviolette Automotive
TataTork Motors
KiaJoy E Bikes
HyundaiZontes
MahindraBenelli
MG MotorKeeway
ToyotaMoto Bologna Passione
LexusMoto Morini
BYDMatter Energy
QJ Motor
LML Emotion

और पढ़े : 10 Best Electric Car of India

Auto Expo 2023 Vehicles

इस Exhibition में भारत की मुख्य Brands की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक कार निचे बताये अनुशार है। इनमे कुछ मॉडल्स ऐसे भी है जिनका इस प्रदर्शन रिवील होने की संभावना काफी कम है।

Maruti Suzuki

  • Maruti YY8

MG Motor

  • MG Air
  • MG4
  • MG5

Hyundai

BYD

  • Seal

Kia

Tata Motor

और पढ़े : 8 Best Electric Scooter in India

Auto Expo 2023 Registration

Auto Expo 2023 Online Visitor Registration

Auto Exhibition में Visitor के तौर पर जाने के लिए आप Online Registration कर सकते है। Online Registration आप Auto Expo की official वेबसाइट https://www.autoexpo.in/ पर जाकर कर सकते है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *