Bajaj Chetak Urbane: ज्यादा रेंज के साथ आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में 113 किमी दौड़ेगा

BAJAJ CHETAK URBANE ELECTRIC SCOOTER

Bajaj Chetak Urbane Electric Scooter : बाजार में एक से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है। लेकिन आपको अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना है, तो बेस्ट ऑफर को ही सेलेक्ट करना। हम आपके लिए बजाज की एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं, जिसका प्राइज बहुत कम है और रेंज, स्पीड बाकी फीचर्स काफी जबरदस्त है।

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Chetak Urbane Electric Scooter Price, Range और अन्य सभी फीचर्स पर नजर डाल लेते हैं।

BAJAJ CHETAK URBANE ELECTRIC SCOOTER

Bajaj Chetak Urbane Details

बजाज कंपनी के द्वारा Bajaj Chetak Urbane Electric Scooter को लांच किया गया है। बजाज की पहले जितनी भी स्कूटर या फिर बाइक आई है, सभी काफी बेहतरीन है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 वेरिएंट में मिलने वाली है। बाकी कलर ऑप्शन भी आपको मिल जाएंगे।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4080 वाट की मोटर मिलने वाली है। इसके अलावा 2.9 Kwh Battery भी मिल रही है।

अगर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल है, उसकी बैटरी में दम नहीं तो वह ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाती है। इस स्कूटर की बैटरी काफी लाजवाब बनाई गई है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 113 km तक है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एलइडी लाइट्स मिलने वाली है और इसके अलावा स्टार्ट बटन भी मिल रहा है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन भी काफी ज्यादा अच्छा बनाया गया है और जितना डिजाइन अच्छा है, उतनी यह स्कूटर मजबूत भी है।

और पढ़े : सस्ते में मिल रही इलेक्ट्रिक बाइक, Tork Kratos Vs Oben Rorr में से यह बेस्ट

Bajaj Chetak Urbane Specifications

Body Electric Scooter 
Motor Type BLDC
Motor Power 4080
Battery 2.9 kwh
Colour Indigo Metallic, Matte Coarse Grey, cyber white and satin Black 
Weight 133 kg
Tall Light LED
Maximum Speed73 km/hr
Seat Height 760 mm
Charging Time 4 Hour 50 min. 
Wheel Base 1330 mm
Drive Type  Hub Motor
Brakes Front Disc
Brakes Rear Drum
Front Brake diameter Yes
Rear brake Diameter Yes
Ground clearance 160 mm

और पढ़े : Petrol Bike को Electric Bike में बदलें, पेट्रोल डलवाने का झंझट खत्म, यहां से देखें

Bajaj Chetak Urbane Features

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई शानदार फीचर्स भी दिए जा रहे हैं, जो कि इस प्रकार है।

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें आपको एलॉय व्हील मिल रहे हैं, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार बनाते हैं।
  • इस स्कूटर की बैटरी चार्ज होने के लिए सिर्फ 4 घंटे 50 मिनट तक का समय लेती है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिल रहा है, जो काफी शानदार है। 
BAJAJ CHETAK URBANE ELECTRIC SCOOTER 1

Bajaj Chetak Urbane Battery Technology

Battery Technology Lithium ion 
Battery Capacity 2.9 kwh 
Low Battery Indicator Yes

Bajaj Chetak Urbane Range 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 113 किलोमीटर का माइलेज देती है। मतलब की एक बार फुल चार्ज करने के बाद 113 किलोमीटर आसानी से चला सकते है।

और पढ़े : Hero Electric AE-29 स्कूटर की लॉन्च की खबर आयी सामने, सस्ती कीमत के साथ जबरजस्त रेंज

Bajaj Chetak Urbane Colour

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4 बेहतरीन कलर मिलने वाला हैं। आप अपने हिसाब से किसी भी कलर का स्कूटर को ऑर्डर कर सकते हैं।

  • Indigo Metallic ( ब्लू )
  • Matte Coarse Grey ( ग्रे )
  • Satin Black ( ब्लैक )
  • Cyber White ( सफेद )
BAJAJ CHETAK URBANE ELECTRIC SCOOTER 1

Bajaj Chetak Urbane Price 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1,51,001 रुपये है। बाकी 120000 रुपए तक आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएगी ।

कुछ शहरों में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 125000 तक मिलेगी। बेंगलुरु में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 143000 तक मिल जाएगी।

इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर को खरीदने के लिए आप बजाज की ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.chetak.com/ का विजिट कर सकते हैं ।

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको Bajaj Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आपको फिर भी कोई जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ताकि उन्हें भी इस बिंदास इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस के बारे में जानकारी मिल सके और वह फीचर जानकार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकें।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *