ये स्कूटर है दमदार! बजट में आते है सभी Features, 75KM की रेंज | Benling Falcon Electric Scooter

Falcon Electric Scooter

Benling falcon electric scooter के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश, कंपनी के शानदार ऑफर्स और डाउन पेमेंट्स के साथ इस दिवाली घर लाए शानदार स्कूटर। दोस्तों, आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल काफी बढ़ रहा है।

लोग इलेक्ट्रिक two wheelers गाड़ियों को काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी अपने बजट के अनुसार साधारण दाम पर एक इलेक्ट्रिक two wheeler लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

आप लें सकते हैं, Benling नाम की एक चाइनीज कंपनी का falcon electric scooter, बताया जा रहा है ,कि इस scooter में कई hightake features हैं और यह बहुत ही बजट फ्रेंडली भी है। जानते हैं इस स्कूटर के बारे में, और साथ ही आपको यह भी बताते हैं कि कैसे आप इसे ले सकते हैं।

Benling Falcon Electric Scooter मिलेगी डाउन पेमेंट पर

Falcon electric scooter की पूरी कीमत 71,248 रूपए बताई जा रही है, लेकिन अगर आप एक साथ पूरा पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए डाउन पेमेंट की सुविधा भी हैं, इसके L1 वेरिएंट को आप 7000 के डाउन पेमेंट पर भी ले सकते हैं।

आइए डाउन पेमेंट से जुड़ी हुई कुछ और महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं, दरअसल जब आप इस scooter को डाउन पेमेंट पर लेते हैं तो आपको 36 महीने यानी 3 साल का समय दिया जाएगा। इस दौरान आप 64,248 रूपए, 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ लोन ले सकते हैं।

Falcon Electric Scooter
Falcon Electric Scooter

हालांकि 3 सालों में डाउन पेमेंट के माध्यम से आपको  falcon electric scooter के लिए 82944 रूपए की पेमेंट करनी होगी अगर इसके base price 71,248 रूपए को घटाकर देखा जाए तो लगभग 18,700 रूपए का ब्याज बन रहा है। ऐसे में emi के लिए आपको लगभग 2,300 रुपएहर महीने देने पड़ेंगे।

अगर आपको प्रतिमाह emi ज्यादा लग रही है तो 3 साल के अलावा आपके पास 5 साल का लोन पास करवाने की अनुमति भी होती है। 5 साल का लोन लेने पर आपको टोटल पेमेंट 95,400 रूपए देने होंगे। इसमें 31,152 रुपए ब्याज के रूप में चले जाते हैं और आपकी emi प्रतिमाह 1500 से 1600 के बीच में आ जाती है।

Falcon Electric Scooter Features

falcon electric scooter में इसमें intelligent Speedometer Digital ,anti theft protection alarm, regenerative braking system और DRLs हेडलैम्प की सुविधा भी है। Keyless start के फीचर्स के साथ इस scooter में आपको drum brake और 165 mm की ground clearance भी दिया जाता है।

Benling Falcon Electric Scooter में कंपनी ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि, इसमें सुरक्षा संबंधी कोई समस्या ना हो। कंपनी ने scooter के front wheel में disc brakeऔर rear wheel में drum break का कॉम्बिनेशन जोड़ा है। यह कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है।

इस scooter का सस्पेंशन सिस्टम भी काफी hightake और modern बताया जा रहा है। जिससे आपकी ड्राइविंग बहुत smooth हो जाएगी।

Falcon electric scooter Range और Power

इस scooter की खास बात यह है कि, एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे 75 किलोमीटर तक की रेंज में चला सकते हैं। इसमें 60 V, 22 Ah बैटरी और 250 W मोटर पॉवर भी लगाया गया है। कंपनी का दावा करती हैं कि falcon electric scooter 25 kmph की स्पीड से ड्राइव की जा सकती हैं, इतना ही नही इसे चार्ज करना भी बहुत आसान है,इसकी बैटरी को चार्ज करने में केवल 4 घंटे का समय लगता हैं।

इसके यूएसबी चार्जिंग पोर्ट फीचर के माध्यम का इस्तेमाल करके इसे आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसमें स्मार्ट ब्रेकडाउन का एक ऐसा सेंसर लगा हुआ है, जिससे आपको scooter की बैटरी के low होने का पता पहले ही चल जाएगा।

Falcon Electric Scooter के Specification

falcon electric scooter की खासियतें निचे बताएं अनुशार है।

Body typeElectric Scooter
Range70-75 km/charge
Motor Power (w)250w
Motor typeBLDC
Front brakeDrum
Rear brakeDisc
Battery60 V, 22 Ah
Charging time4 hour

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *