8 Best Electric Scooter in India | बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

best electric scooter in india

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री का रेवोलुशन होने के कारन ढेरो सारी इलेक्ट्रिक गाड़िया मार्केट में डेली लॉन्च हो रही है खास करके इलेक्ट्रिक स्कूटर की केटेगरी में।

इलेक्ट्रिक स्कूटर केटेगरी में डेली नये नये उपदेट्स आ रहे है। रोजाना नयी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो है। और सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ न कुछ खास स्पेसिफिकेशन के साथ आ रही है।

ऐसे में कोनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी के समय में बेस्ट है आपके लिए वह हमने आज के इस आर्टिकल में बताया है। तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पड़ना जिससे आप Best Electric Scooter का चुनाव सही से कर पाए।

बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इन इंडिया | Best Electric Scooter in India

Best Electric Scooter निचे बताये हुए है। जो की सभी के सभी बेस्ट है सबके अपने अपने फायदे है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप हमें बताये की आपको कोनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद आयी।

Ola S1 Pro

ओला यह भारत की मोस्ट पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है। और इसकी दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छे प्राइस तथा स्पेसिफिकेशन के साथ आती है। वही Ola S1 Pro यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है।

ola s1 pro

ओला S1 प्रो की डिज़ाइन तथा रेंज भी बाकि की स्कूटर से काफी ज्यादा है। वही इसका अक्सेलरेशन की बात करे तो वह काफी लाजवाब है। अभी तक हमारी तरफ से सबसे ज्यादा recommend की जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर भी Ola S1 Pro ही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन तथा प्राइस निचे बताये हुए है।

ModelOla S1 Pro
Price1,29,999 RS.
Range181 km/Charge
Top Speed115 km/h
Acceleration(0-40 km/h)3 second
Battery Capacity3.97 kwh
Charging Time6.30 Hour
Motor Power8500 W
Boot Space36 Liter
MusicYes

और पढ़े : Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की सम्पूर्ण जानकारी

Simple One

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर यह Simple Energy कंपनी के द्वारा पेश की गयी एक हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह भी एक भारत का best electric scooter है। जिसकी range सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में सबसे ज्यादा है। वही इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

Simple One Electric Scooter

जैसे की 7 इंच का टच स्क्रीन LED display, Digital Speedometer तथा Trip-meter, Geo-Fencing, Fast Charging, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी वगेरे। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन देखे तो दिखने में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छी दिखती है इसकी डिज़ाइन स्पोर्ट्स स्कूटर की तरह दिखती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतनी अच्छी रेंज तथा फीचर्स होने के बावजूद भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर की जितनी पॉपुलर नहीं है।

ModelSimple One
Price 1,09,999 RS.
Range236 km/Charge
Top Speed105 km/h
Acceleration(0-40 km/h)2.95 second
Battery Capacity4.8 kWh
Charging Time3 Hour
Motor Power4500 W
Boot Space30 Liter
MusicYes

और पढ़े: Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

Ather 450X

Ather 450X भी बहुत ही पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Energy के द्वारा 2 वैरियंट्स में लांच किया गया था जिसका हायर वैरियंट का model नाम Ather 450X है।

Ather 450x

इस स्कूटर की खास फीचर्स की बात करे तो इसमें भी 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, म्यूजिक प्लेयर, वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन की बैटरी बैक, शोक अब्जॉर्बर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, तथा फास्ट चार्जिंग वगेरे की सुविधा मिलती है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ओला की तरह ही काफी पॉपुलर तथा ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। इसकी डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अन्य स्पेसिफिकेशन निचे बताये हुए है।

ModelAther 450X
Price 1,55,657 RS.
Range146 km/Charge
Top Speed80 km/h
Acceleration(0-40 km/h)3.3 second
Battery Capacity3.7 kWh
Charging Time5 Hour 40 min
Motor Power
Boot Space22 Liter
MusicYes

और पढ़े: Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की सम्पूर्ण जानकारी

TVS iQube ST

TVS iQube ST यह TVS की तरफ से आने वाला पहला तथा सबसे प्रीमियम वैरियंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन की तरफ देखे तो यह तो ट्रेडिशनल डिज़ाइन की तरह है। जो की हाल की पेट्रोल वाली स्कूटर की तरह ही फील कराएगा।

tvs iqube st electric scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के भी खास फीचर्स की बात करे तो इसमें भी 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड् इंडिकेशन, Geo Fencing, Anti Theft Alert, Live Location Status वगेरे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी एक बहुत ही अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है इस स्कूटर की दूरबिलिटी भी काफी बढ़िया है। इस स्कूटर से जुडी अन्य स्पेसिफिकेशन निचे टेबल में बताये हुए है।

ModelTVS iQube ST
Price 
Range145 km/Charge
Top Speed82 km/h
Acceleration(0-40 km/h)4.2 second
Battery Capacity4.56 kWh
Charging Time4 hour 6 minute (Fast Charging)
Motor Power
Boot Space32 Liter
Music

और पढ़े: TVS iQube ST Electric Scooter की सम्पूर्ण जानकारी

Bounce Infinity E1

Bounce Infinity E1 भी बाउंस की तरफ से आने वाली पहेली तथा भारत की पहेली Swappable Battery feature वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर भी अच्छे डिज़ाइन तथा फीचर्स के साथ आती है।

Red colour bounce infinity E1 scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास फीचर्स की बात करे तो इसमें swappable बैटरी, डिजिटल लॉकिंग, anti theft alarm, tow detection, remote tracking, Bounce Infinity App, वगेरे देखने को मिलते है।

इस स्कूटर के अन्य स्पेसिफिकेशन निचे बताये हुए है।

ModelBounce Infinity E1
Price79,999 Rs
Range85 Km/charge
Top Speed130 km/h in Ride Mode
Acceleration(0-40 km/h)8 second
Battery Capacity48V, 39Ah
Charging Time
Motor Power1500W
Boot Space12 Liters
Music

और पढ़े: Bounce infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पुरी जानकारी

Hero Electric NYX HX

Hero Electric NYX HX यह हीरो इलेक्ट्रिक की तरफ से आने वाली एक शानदार हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की डबल बैटरी पैक के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक सककटर की एक खास बात यह है की इसमें फोल्डिंग सीट्स लगी हुयी है जिसे फोल्ड करके आप कुछ बड़ा सामान लोड कर सकते है।

Hero electric NYX scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के खास फीचर्स की बात करे तो इसमें LED हेड लैंप, Digital Instrument Cluster, USB पोर्ट, डबल बैटरी का पैक, डिजिटल स्पीडोमीटर वगेरे देखने को मिलते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य स्पेसिफिकेशन निचे दिए हुए है।

ModelHero Electric NYX HX
Price77,540 Rs
Range138 km/charge
Top Speed42 km/h
Acceleration(0-40 km/h)
Battery Capacity51.2 V ( Double Battery )
Charging Time4-5 Hours
Motor Power600 Watt
Boot Space
Music

और पढ़े: Hero Electric NYX HX से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

Okinawa Okhi 90

Okinawa Okhi 90 यह ओकिनावा ऑटोटेक कंपनी की तरफ से हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में काफी सिंपल दिखती है परन्तु इसकी परफॉरमेंस अच्छी है।

Okinawa Okhi 90 electric scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के खास फीचर्स की बात करु तो इसमें 40 लीटर का बड़ा बूटस्पेस, साइड स्टैंड सेंसर, LED हेडलाइट, LED टेललाइट तथा LED टर्न सिग्नल इंडिकेटर, Anti-theft Alarm, रिमोट कंट्रोल वाली चाबी, डिजिटल स्पीडोमीटर वगेरे देखने को मिलता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य स्पेसिफिकेशन निचे दिए हुए है।

ModelOkinawa Okhi 90
Price1,21,866 Rs
Range160 km/charge
Top Speed80-90 kmph
Acceleration(0-40 km/h)
Battery Capacity3.6 kWh
Charging Time3-4 hours
Motor Power3800 Watt
Boot Space40 Liters
Music

और पढ़े: Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सम्पूर्ण जानकारी

Bajaj Chetak

Bajaj Chetak यह बजाज की तरफ से आने वाली पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर की बिल्ड क्वालिटी (Quality) बहुत ही बढ़िया है। वही यह एक लॉन्ग रेंज स्कूटर है जो की एक बार चार्ज होने पर 90Km से भी ज्यादा का रेंज देता है।

bajaj chetak

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो इसमें Odometer, Reverse mode, Mobile App Connectivity, GPS & Navigation, Anti theft system, Geo fencing, USB charging port वगेरे जैसे फीचर्स मिलते है। हालाँकि इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं मिलती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य स्पेसिफिकेशन निचे दिए हुए है।

ModelBajaj Chetak
Price1,40,561 Rs
Range95 km/charge
Top Speed70 kmph
Acceleration(0-40 km/h)
Battery Capacity3 kWh
Charging Time5 hours
Motor Power3800 Watt
Boot Space40 Liters
Music

और पढ़े: बजाज चेतक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *