इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कौन सा बेहतर है? ये हैं, Top Electric Scooter With High Range

Simple One Electric Scooter

दोस्तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है , पर इतने सारें इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कौन सा बेहतर है?, कौन सा स्कूटर कमाल का रेंज दे रहा है ? इसके बारे में लोग पता नही लगा पा रहे है। और अगर इस दिवाली ऑफर में आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की सोच रहे है , और आपको बेहतर रेंज वाला स्कूटर नही पता है , तो घबराइए मत, आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत की सबसे टॉप रेंज वाली स्कूटर की जानकारी देंगे।

1 . Simple One Energy

टॉप रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों में यह Simple One EV सबसे ऊपर है। यह अट्रैक्टिव डिज़ाइन और लुक वाला स्कूटर 5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और एक बार चार्ज करने पर 212 किमी की रेंज देता है ।

Simple One Electric Scooter
Simple One Electric Scooter

पोर्टेबल चार्जर के इस्तेमाल से बैटरी को 5 घंटे 54 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। यह Simple One Energy स्कूटर कमाल के कई कलर्स आप्शन में मौजूद  है जैसे ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज़्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट, ब्रेज़ेन एक्स, लाइट एक्स, जो आपको 1,45,000 रुपए की कीमत में मिलता है ।

2. Ola S1 Pro

ओला एस1 प्रो एक मिड-ड्राइव आईपीएम मोटर से लैस है जो 5.5 किलोवाट का नाममात्र पावर आउटपुट और 8.5 किलोवाट का अधिकतम पावर आउटपुट देता है।  यह 4kWh बैटरी पैक द्वारा ऑपरेटेड है, जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 6.5 घंटे लगते हैं।

ola

यह इको मोड में 170 किमी और सामान्य मोड में 135 किमी तक की दावा की गई ट्रू-रेंज देता है ।ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 220mm डिस्क और रियर में 180mm डिस्क है, जो स्टैंडर्ड CBS से लैस है। यह ट्यूबलेस टायरों में लिपटे अलॉय धातु के पहियों पर चलती है ।

3. Vida V1 Pro

VIDA V1 PRO स्कूटर अपने स्पोर्टी लुक 94kWh रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है जो एक बार चार्ज करने पर 165 किमी तक की रेंज प्रोवाइड करता है। इस स्कूटर को चार्ज करने में लगभग 65 मिनट का समय लगता है। जो 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है ।

Hero Vida V1 Pro Electric Scooter
Hero Vida V1

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। यह स्पोर्टी और क्लासी VIDA V1 PRO स्कूटर 1,25,900 रुपए की कीमत पर मिल रही है ।

4 .Okinawa Okhi-90

ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पोर्ट मोड में अधिकतम राइडिंग रेंज 160 किमी और इको मोड में एक बार चार्ज करने पर 200 किमी तक है। ओखी 90 को एक घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है, लेकिन इसे फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।

Okinawa praisepro electric scooter

Okinawa Okhi 90 की शुरुआती कीमत 1.86 लाख रुपये है। Okhi 90 में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, सीट की ऊंचाई 803 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm है। इसकी टॉप पावर भी 3800 W है, और इसे 7 डिग्री पर चढ़ने की परमिशन है।

5 .Okaya Faast F4

ओकाया फास्ट F4 एक तेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी शुरुआती कीमत 1,13,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे आप ईएमआई 4816/माह. रुपये पर ले सकते है।

Okaya MotoFaast Electric Scooter

यह  4.4 Kwh बैटरी पैक के साथ आता है , जिसे एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 140 से 160 किमी/चार्ज का रेंज देता है ।इसे पूरा चार्ज होने में 4-6 घंटे का समय लगता है।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *