Best Folding Electric Bikes : सफर को शानदार बना देंगी ये इलेक्ट्रिक साइकिलें, बैटरी भी है दमदार

Best Folding electric bike

Best Folding Electric Bikes : पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में काफी ज्यादा लॉन्च की जा रही है और लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक पसंद भी आ रही है। लेकिन टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे जा चुकी है कि अब आप फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक भी खरीद सकते हैं।

इन बाइक को आप फोल्ड करके कहीं भी लेजा सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं,जिनकी कीमत भी काफी कम है और फीचर्स काफी शानदार है। इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। चलिए पूरी जानकारी जान लेते हैं।

5 Best Folding Electric Bikes Review

वैसे तो मार्केट में काफी सारी इलेक्ट्रिक फोल्डिंग बाइक है। लेकिन हम आपको टॉप फाइव फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिनका डिजाइन, फीचर और परफॉर्मेंस तीनों ही काफी शानदार है।

Lectric XP 3.0

यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी मजबूत और आरामदायक बाइक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक को काफी शानदार फीचर्स के साथ बनाया गया है।

और पढ़े : SUV, MUV, XUV, SEDAN, हैचबैक कार का क्या मतलब होता है।

Lectric XP 3.0 फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक में डिस्क ब्रेक काफी बढ़िया दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप आसानी से फोल्ड कर सकते हैं। इसे कैरी करने में भी आसानी होगी। काफी मजबूत इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाया गया है। इसके अलावा टायर भी काफी मजबूत दिए गए हैं।

Rad Power Radexpand 5

Rad Power Radexpand 5 Electric Bike भी फोल्डिंग बाइक का एक बेहतरीन मॉडल है। इसका इलेक्ट्रिक बाइक के टायर को काफी मोटा बनाया गया है, जिससे आपको रोड पर चलने में काफी आसानी होगी। इसके अलावा इसमें आपको 672 की बैटरी दी गई है।

अक्सर कई इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी अच्छी नहीं मिलती है। लेकिन जो हम आपको इलेक्ट्रिक बाइक बता रहे हैं,इनमें काफी शानदार इलेक्ट्रिक बैटरी का उपयोग किया गया है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 29.3 किलोग्राम है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज भी काफी अच्छी है। इसमें आपको काफी सारे फीचर्स भी मिल रहे हैं और कलर ऑप्शन भी अवेलेबल है।

और पढ़े : Oben Rorr Electric Bike | प्राइस 2022 | टॉप स्पीड | माइलेज | फीचर्स

Rattan Folding Electric Bike

यह इलेक्ट्रिक बाइक भी काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली बाइक में से एक है । इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी 624 Wh की मिल रही हैl इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का वजन लगभग 26.3 किलोग्राम हैl

इसे भी आप फोल्ड कर सकते हैंl इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको स्पीड और अन्य  चीज चेक करने के लिए एक अच्छी सी डिस्प्ले भी दी गई हैl रेंज भी काफी अच्छी हैl

Blix Vika+ Flex

Blix Vika+ Flex भी काफी शानदार फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक हैl रेंज काफी सॉलिड मिल रही हैI डिजाइन को भी काफी बढ़िया बनाया गया हैI वेट काफी हल्का है, जिसे आप आसानी से चला सकते हैंl

इसके अलावा इसमें आपको काफी शानदार फीचर्स मिल रहे हैंl इस इलेक्ट्रिक बाइक के टायर को पतला बनाया गया हैl इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी का साइज 614 wh है और कुल वजन देखा जाए तो 23.5 किलोग्राम है, जो की काफी हल्का हैl

भारी साइकिल को चलाते समय हैंडल करने मे परेशानी होती हैI लेकिन इस इलेक्ट्रिक बाइक का वजन काफी कम है, जिसे आप आसानी से चला सकते हैंl इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन काफी अच्छा बनाया गया है। कलर ऑप्शन भी इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिल जाएंगे।

और पढ़े : Trinity Amigo Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

Aventon Sinch Step-through Electric Bike

Aventon Sinch बेस्ट फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक की लिस्ट में शामिल हैl इसकी शानदार लुक जवाब देखेंगे तो आप देखते ही इस साइकिल को खरीदना चाहेंगेl इस साइकिल का फ्रेम काफी मजबूत बनाया गया है और बैटरी भी काफी अच्छी क्वालिटी की हैl

रेंज काफी बढ़िया मिलने वाली हैl इस इलेक्ट्रिक बाइक का कुल वजन 23.8 किलोग्राम हैl इसके अलावा बैटरी का साइज 672 wh हैl रेंज के मामले में इस इलेक्ट्रिक बाइक को 10 में से 10 रेटिंग मिली हैl

अगर आप कोई भी इलेक्ट्रिक फोल्डिंग बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आप कहीं से भी खरीद सकते हैंl अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर ऑफर भी दिए जाते हैं l

इसके अलावा आप ऑफलाइन भी इन साइकिल को खरीद सकते हैं l बाकी इन इलेक्ट्रिक बाइक के संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट सेक्शन में आप कमेंट कर सकते हैं।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *