आज के इस आर्टिकल में हमने भारत में लॉन्च (Launch) हो चुकी अब तक की बेस्ट सभी सेडान इलेक्ट्रिक कार (Sedan Electric Car) की सूचि आपके लिए लेकर आ गए है।

धीरे धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज भारत में बढ़ता जा रहा। है रोजाना नयी नयी इलेक्ट्रिक व्हीकल तथा उससे जुडी जानकारी जानने को मिल रही है।

ऐसे में इलेक्ट्रिक कार को पसंद कर पाना बहुत ही कन्फुसिंग बनता जा रहा है क्युकी कार में भी बहुत प्रकार की इलेक्ट्रिक कार देखी जाती है जैसे की SUV, Sedan, XUV, Hatchback, MUV वगेरे।

यह आर्टिकल में हमने स्पेसिफिकली सेडान इलेक्ट्रिक कार (Sedan Electric Car) के बारे में बता रखा है जिससे किसीको को अगर सेडान इलेक्ट्रिक कार लेने की इच्छा हो तो उनकी सारी कन्फूशन जल्द से जल्द दूर हो जाये।

भारत की बेस्ट सेडान इलेक्ट्रिक कार | Best Sedan Electric Car in India

भारत की बेस्ट इलेक्ट्रिक सेडान कार के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते है की सेडान इलेक्ट्रिक कार क्यूँ लेना चाहिए। मतलब की सेडान कार के क्या क्या फायदे होते है।

  • सेडान कार की बात करू तो इसको लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें हमें ज्यादा जगह तथा स्टोरेज देखने को मिलती है अन्य कारों की तुलना में।
  • सेडान कार का इंटीरियर डिज़ाइन काफी well designed तथा aesthetically इम्प्रेसिव होता है।
  • सेडान कार में ज्यादा कम्फर्टनेस देखने को मिलती है हैचबैक कारों की तुलना में।
  • सेडान कार का एक्सटेरियर डिज़ाइन काफी क्लासिक होता है।
  • सेडान कार की aerodynamic Design भी अन्य प्रकार की कारों की तुलना में अच्छा होता है जिससे ज्यादा रेंज देखने को मिलती है।
  • वही सेडान कार की प्राइस बजट रेंज में ही होती है।

ऊपर बताये गए मुद्दे आपको सेडान इलेक्ट्रिक कार के फायदे बताते है। चलिए अब भारत की बेस्ट सेडान इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानते है।

भारत में लॉन्च हो चुकी अब तक की बेस्ट सेडान इलेक्ट्रिक कार (Sedan Electric Car) निचे बताये अनुशार है।

  1. Tata Tigor EV
  2. BMW i4 Electric

1. Tata Tigor EV

  • Tata Tigor ev xz variant
  • Tata Tigor
  • Tata Tigor EV car
  • tata tigor electric car top speed
  • Tata Tigor car

हमारी केटेगरी की सबसे पहले नंबर पर आने वाली sedan electric car है टाटा टैगोर (Tata Tigor). यह इलेक्ट्रिक कार टाटा मोटर्स के द्वारा लांच की गयी दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जो की काफी शानदार फीचर तथा लुक के साथ लांच की गयी है।

साथ ही साथ यह कार जिस प्राइस रेंज में आती है उसमे यह भारत की एकमात्र सेडान इलेक्ट्रिक कार है।

यह इलेक्ट्रिक कार में Permanent Magnet Synchronous Motor का उपयोग किया है जिससे 55 KW की मोटर पावर देखने को मिलती है।

टाटा टैगोर इलेक्ट्रिक कार की अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में बोलू तो इसमें 306 KM की सिंगल चार्ज रेंज, 80 Km/h की टॉप स्पीड तथा 170 Nm की टार्क देखने को मिलती है।

वही इस कार के बैटरी कैपेसिटी की बात करू तो इसमें 26 KWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जिसे घर पर चार्ज करने पर 8 घंटे जितना समय लगता है।

इसकी प्राइस सभी मॉडल के अनुसार 12.49 लाख से सुरु होकर 13.8 लाख रुपये तक जाती है।

  • Price : 12.49 Lakh – 13.8 Lakh
  • Range : 306 Km/charge
  • Battery Capacity : 26 KWh
  • Charging Time : 8 hr 26 min (At Home)
  • Torque: 170 Nm
  • Top Speed : 80 Kmph

टाटा टैगोर इलेक्ट्रिक कार को बुक करने के लिए आप टाटा की ऑफिसियल वेबसाइट https://tigorev.tatamotors.com/ पर जाये।

और पढ़े : Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार के सभी स्पेसिफिकेशन तथा फीचर की जानकारी।

2. BMW i4 Electric

  • bmw fully electric car price
  • BMW i4 Fully Electric Car
  • BMW i4 ELECTRIC Interior View
  • BMW i4 ELECTRIC CAR SEATS DESIGN
  • BMW i4 Electric Back View
  • bmw i4 electric side view
  • BMW i4 Electric Car front view

BMW i4 Electric car यह luxurious सेडान इलेक्ट्रिक कार (Sedan Electric Car) है जो की BMW की तरफ से आने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। BMW ने इससे पहले SUV इलेक्ट्रिक कार लांच की है।

BMW i4 Electric Car की बात करे तो यह फुल्ली इलेक्ट्रिक, अच्छी एयरोडायनामिक डिज़ाइन तथा लॉन्ग रेंज के साथ भारत में लांच हुयी है। 

इस इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन की बात करू तो इसमें 590 Km/charge की रेंज, 190 Kmph की टॉप स्पीड, 250 KW की मोटर पावर वही 430 Nm की टार्क देखने को मिलती है

इस कार के बैटरी कैपेसिटी की बात करू तो इसमें 83.9 KWh की लिथियम आयन की बैटरी देखने को मिलती है। जिससे घर पर चार्ज करने पर 8 घंटे जितना समय लगता है। वही इस कार को DC चार्जर 200KW के चार्जर से चार्ज करने पर यह कार 10% से 80% चार्जिंग सिर्फ 31 मिनट में हो जाती है।

भारत में इस कार की प्राइस 69.90 लाख रुपये से शुरू होती है।

  • Price : 69.9 Lakh
  • Range : 590 Km/charge
  • Battery Capacity : 83.9 KWh
  • Charging Time : 8 hr (At Home)
  • Torque: 430 Nm
  • Top Speed : 170 Kmph

BMW i4 इलेक्ट्रिक कार को बुक करने के लिए BMW की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bmw.in/ पर जाये।

और पढ़े : BMW i4 Electric Car की स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स से जुडी सभी जानकारी।