BYD Seal : खुबशुरत इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 700KM की रेंज देती है।
भारत में टाटा और महिंद्रा के अलावा एक और ऐसी कंपनी है जिसकी इलेक्ट्रिक कार काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आती है। और यह कंपनी कोई छोटी मोटी कंपनी नहीं चीन की काफी बड़ी और फेमस इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर कंपनी है।
जी हां हम बात कर रहे हैं BYD इलेक्ट्रिक कार की जिसका फुल फॉर्म होता है बिल्ड योर ड्रीम होता है यह इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर काफी अच्छे इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च किया जिनमें से एक मॉडल BYD Atto है जो की काफी सेल हुआ था पिछले कुछ दिनों में और हाल ही में इस कंपनी ने अपनी एक sedan इलेक्ट्रिक कार को लांच कर दिया है।
बाइट की इस सेडान इलेक्ट्रिक कार का मॉडल नाम BYD Seal है जो की सिंगल चार्ज में आपको 700 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम इस इलेक्ट्रिक कार को एक्सप्लोरर करेंगे और जानेंगे कि इस इलेक्ट्रिक कार में ऐसे तो क्या फीचर्स देखने को मिलते हैं।
BYD Seal Sedan Electric Car Details
चीन की बहुत ही पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर BYD ने अपनी एकमात्र SEDAN इलेक्ट्रिक कर को भारत में रिवील कर दिया है जिसका नाम BYD Seal है इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकी डीलर से कांटेक्ट करना होगा और वह आपको इस इलेक्ट्रिक कर को प्रोवाइड कर सकेंगे। हालांकि इस आर्टिकल में हम इस इलेक्ट्रिक कर से जुड़ी अन्य जानकारी को जानेंगे तो चलिए जानते हैं।
BYD Seal Exterior Design
BYD Seal इलेक्ट्रिक कार का एक्सटीरियर लुक काफी अलग देखने को मिलेगा यह कार सेडान होने के कारण इसकी जो हाइट वह काफी कम होगी यह कार की जो डिजाइन है काफी एफिशिएंट एयरोडायनेमिक की गई है जिससे आपको ड्रैग फाॅर्स कम देखने को मिलेगा और इलेक्ट्रिक कार की रेंज ज्यादा मिलेगी।
Byd Seal को फ्रंट से देखने पर यह इलेक्ट्रिक कार काफी प्रीमियम दिखती है इस इलेक्ट्रिक कर में आगे की तरफ दो बड़े से एलइडी लैंप्स और क्लोग लैंप दिए है वही आपको थोड़े एयरोडायनेमिक कट भी देखने को मिलेंगे फ्रंट डिजाइन में। इस कार एक्सटेरियर design बहुत इम्प्रेसिव है।
BYD Seal Range & Top Speed
Byd Seal यह हाई परफार्मेंस इलेक्ट्रिक कार है जो की 0-200 की स्पीड मात्र 3.8 सेकंड्स में पकड़ लेती है जिसका पूरा श्रेय इस कार में उपयोग किए गए हाई परफार्मेंस मोटर को दिया जाता है इस कार की जो मोटर की कैपेसिटी 390 किलोवाट है वहीं यह इलेक्ट्रिक कर सिंगल चार्ज में आपको 700 किलोमीटर तक की रेंज दे देगी। इस कार की टॉप स्पीड 180 KMPH की है।
BYD Seal Battery Capacity
Byd Seal कार की बैटरी की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार 82 किलोवाट की बैटरी कैपेसिटी के साथ आती है। BYD ने इसमें e-Platform 3.0 का उपयोग किया है जिसमे हमें BYD की Blade Technology वाली बैटरी देखने को मिलती है। यह प्लेटफार्म इस कार को काफी पावरफुल और efficient बनाता है।
BYD Seal Price in India
BYD Seal electric car को 30 से 80% चार्ज करने के लिए मात्र 26 मिनट का समय लगता है। वही इस गाडी के साथ 150 KWh की DC चार्जर देखने को मिलता है। वही इस कार की प्राइस की बात करें तो लगभग भारत में BYD Seal की किमंत 45 लाख से 50 लाख रुपये के बीच होगी।
और पढ़े :