Festival Season में घर लाए अपनी मन पसन्द Electric Scooter, Features से लेकर Price सबकुछ जानिए
इस दिवाली पर देश की सभी Electric Scooter कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बम्पर डिस्काउंट दे रही है, जिसमे स्कूटर पर भारी छूट, कैशबैक और कई ऑफर शामिल है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की वो कौन कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर जो अपने स्कूटर पर शानदार छुट और ऑफर दे रही है।
1. Ola S1 Pro Gen
ओला कंपनी अपने स्कूटर पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और Ola S1 और S1 Pro स्कूटर पर 24,500 रु. का छूट दे रही है । जिसके साथ Ola S1 और 2nd gen में 5 साल की वारंटी शामिल है जबकि S1 एयर में 50% वारंटी की छूट है।
Ola S1 Pro के फिचर्स की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 116 किमी/घंटा है और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 6.5 घंटे का समय लगता है। वही Ola S1 air की रेंज 151 किमी और टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।
Ola बिल्कुल नया S1 Air पेश कर रही है , जिस पर 5000 रुपए तक का Exchange bonus है। इस त्योहार के सीजन में, S1 Air को ₹1,19,999* या 2,699 प्रति माह में आप घर ला सकते है ।
इसके अलावा भी OLA ELECTRIC कई डील्स और डिस्काउंट दे रही है , जिसे आपको मिस नही करना चाहिए । FINANCE OFFERS की बात करे तो Ola S1 खरीद पर 5.99%* तक की मिनिमम ब्याज दर का आनंद लें सकते है, जिसपे 7,500 तक की instant discount भी शामिल है ।
कुछ सिलेक्टेड क्रेडिट कार्डों और बैंक पर ही यह ऑफर लागू होता है। इसके साथ ही 0 डाउन पेमेंट, 0 प्रोसेसिंग शुल्क और ईएमआई पर कोई लागत नही है । पर यह ऑफर सिर्फ इस त्योहारी सीज़न के लिए अवेलेबल है।
इतना ही नही Ola Electric RIDE & WIN OFFERS भी दे रही है । जिस पर Ola Electric ने कहा है हमारे किसी भी एक्सपीरियंस सेंटर पर टेस्ट राइड लें और मुफ़्त में S1 X+ जीतने का मौका पाएं।
अगर आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते है तो अभी जाएं और टेस्ट राइड लें , और इसके साथ ही इस ऑफर में कई deals, छूट और ऑफर भी अवेलेबल हैं।
और पढ़े : Diwali Offer: Ola S1 Pro Electric Scooter, 30000 तक की बचत, सीमित समय के लिए, जल्दी करें
3. TVS iQube S
TVS Motors अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। अगर आप इस इवेंट के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप TVS iQube को अपनी लिस्ट में रख सकते हैं। आपको बता दें कि TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर आप 100 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है।
TVS iQube S में अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ एक 17.78 टीएमटी स्क्रीन और आसान नेविगेशन के लिए सुविधाजनक पांच-तरफ़ा जॉयस्टिक है। इसके साथ ही इसमें शानदार 33 कनेक्टेड फीचर्स हैं, जो आपकी आपकी राइड को सुरक्षित बनाते है।करीब 1,38,883 रुपये की कीमत पर आप इसे घर ला सकते है।
3. Ather 450X
1.25 लाख रुपये की कीमत वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kWh बैटरी पैक है , जो एक बार चार्ज करने पर 111 KM मी तक की बेहतरीन रेंज प्रोवाइड करता है। Ather 450X 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान करता है। और इसको चार्ज करने में लगभग 6 घंटे और 36 मिनट लगते हैं ।
इसके अलावा यह 3 साल की बैटरी वारंटी के साथ आती है। Ather ने फेस्टिव ऑफर शुरू कर दिए हैं, जहां अब आपको खरीदारी पर 40,000 तक की छूट मिलेगी। एथर 450X को कॉर्पोरेट लाभ मिलता है जबकि दो साल की ईएमआई योजना पर 5.99 प्रतिशत आरओआई भी अवेलेबल है।
जिस सौदे की आप इतने समय से तलाश कर रहे थे वह यहाँ है। Ather पर इस दिवाली ₹18500 तक के लाभ और बचत दोनो आप ले सकेंगे। Ather energy कंपनी अपने स्कूटर पर 5000 रुपये तक की छूट दे रही है।
Ather की सभी स्कूटर पर 5000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट (Discount), 1500 रुपये का corporate benefit तथा 40000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
जो आपको कमाल की राइड प्रोवाइड कराती है। इसके साथ ही इस कंपनी के स्कूटर पर 1,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। जिसका यह फ्लैट फेस्टिवल बेनिफिट ऑफर आपके स्कूटर को और आरामदायक बनाता है ।
और पढ़े : Diwali Offer: Ather Electric Scooter पर साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ले आये घर !
4. Vida V1 Pro
VIDA V1 PRO स्कूटर अपने स्पोर्टी लुक 94kWh रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है जो एक बार चार्ज करने पर 110 किमी तक की रेंज प्रोवाइड करता है। इस स्कूटर को चार्ज करने में लगभग 65 मिनट का समय लगता है। जो 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है ।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। यह स्पोर्टी और क्लासी VIDA V1 PRO स्कूटर 1,25,900 रुपए की कीमत पर मिल रही है।
और पढ़े : Diwali Offer: Hero Vida V1 पर मिल रहा ₹21000 का बम्पर Discount, जानियें कैंसे
5 . Bajaj Chetak
बजाज कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने चमकदार डिजाइन और सर्कुलर डिस्प्ले के साथ वापसी की है। फिलहाल इसे लगभग ₹ 1,20,000 में बेचा जा रहा है। जिसमे आपको 2.9 kWh बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर 108 किमी तक की रेंज मिलती है। इसे सिर्फ एक घंटे में 25 प्रतिशत तक जबकि पूरा चार्ज होने में 5 घंटे लगते है। बजाज चेतक 69 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी प्रोवाइड कराती है।
और पढ़े : Diwali Offer: Hop Electric Scooter ने दिया बंपर Discount, जीरो डाउनपेमेंट के साथ घर लाये Scooter
6. Ola S1X
यह इलेक्ट्रिक स्कूटरों सबसे अच्छा बजट वाला स्कूटर है , जिसे आप 89,999 रुपए या रु 2,099/महीने में घर ला सकते है। यह 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रोवाइड करता है जो सच में काफी में कमाल का है। इसकी स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 40 तक पहुंच जाती है।
Ola S1X में 34L बड़ा बूट स्पेस है जिसका मतलब है कि आप किराने के सामान से लेकर जिम के कपड़ों तक सब कुछ अपने स्कूटर में अपनी सीट के नीचे रख सकते हैं। और इसके शानदार रिवर्स मोड से आप भीड़ भाड़ जगहों से आसानी से निकल सकते हैं।
और पढ़े : Komaki की SE Dual electric scooter पर Festive offer, जानिए features, price सब कुछ
7. Simple One Energy
यह अट्रैक्टिव डिज़ाइन और लुक वाला स्कूटर 5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और एक बार चार्ज करने पर 212 किमी की रेंज देता है। पोर्टेबल चार्जर के इस्तेमाल से बैटरी को 5 घंटे 54 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
यह Simple One Energy स्कूटर कमाल के कई कलर्स आप्शन में मौजूद है जैसे ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज़्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट, ब्रेज़ेन एक्स, लाइट एक्स, जो आपको 1 ,45,000 रुपए की कीमत में मिलता है ।
9. DYNAMO
DYNAMO इलेक्ट्रिक स्कूटर ने शानदार स्कूटर पब्लिश कि हैं जो ग्राहकों को 4000 ₹ रूपए के साथ-साथ वारंटी भी दे रही हैं। स्कूटर की कीमत और खासियतों के हिसाब से यह शानदार डायनमो X1 एक इलेक्ट्रिक डिवाइस है, जो अलग-अलग कलर्स में मौजूद है। वैसे तो इसकी कीमत 59,900 रुपये है लेकिन इस दीवाली ऑफर में इसे आप 49,900 रुपये में घर ले जा सकते हैं।
10. Hero Electric
हीरो इलेक्ट्रिक अपने स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक AE-8 पर 10000 रुपये तक की छूट प्रोवाइड करा रही है। इस स्कूटर में हब मोटर दिया गया जिससेयह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन से चार घंटे में फ़ुल चार्ज हो जाता है। इसके साथ हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
11. Ampere Electric
Ampere Electric scooter अपने Ampere Reo Elite पर 5,000 रुपए की छूट दे रही है जिसके साथ 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। बात करे रियो एलीट के फीचर्स की तो इसमें 250 वॉट का मोटर और 48V-20Ah की लेड एसिड बैटरी दी गई है जो फुल चार्जिंग के बाद यह 55 से 65 किलोमीटर तक आराम से पहुंच जाती है ।
इसके अलावा Ampere अपने इस Festive Season Celebrate with Ampere ऑफर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर MAGNUS EX पर 10,000 से 14,000 रुपए तक Cash Discount दे रही है और Special Interest Rates 6.99% ऑफर भी है ।
अगर इस दिवाली में आप ampere इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते है तो बहुत कुछ गिफ्ट्स जीत सकते है , जिसमे एलईडी टीवी, सोने के सिक्के शामिल है ।
और पढ़े : Festival Offer: Ampere Magnus EX Electric पर 14000 Discount और ₹10000 Cashback
12. Okinawa
Okinawa scooters अपने okinawa ridge 100 पर 5,000 रुपए की छूट का ऑफर दे रही है । यह स्कूटर 1600 वाट की मोटर और 60V की बैटरी के साथ आती है जिससे यह 150 किलोमीटर की दमदार रेंज प्रोवाइड कराती है। ओकिनावा स्कूटर्स अपने इस मॉडल के स्कूटर पर 2000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है ।