55 हजार रुपये में 100km चलेगा ये किफायती स्कूटर, फीचर्स भी हैं कमाल : E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter

E-sprinto Rapo And Roamy electric scooter

ई-स्प्रिंटो ने ग्राहकों के लिए नए इलेक्ट्रिक पावर्ड स्कूटर जारी किए हैं, उन स्कूटरों के नाम E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter हैं। अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आप ये दोनों मॉडल पसंद कर सकते हैं।

तो आईये की मदद से E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter की डिटेल्स, कलर, टॉप स्पीड, रेंज ,स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में जानते है।

E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter Details

E-Sprinto कंपनी के द्वारा इस स्कूटर में कंपनी ने 250 वॉट BLDC हब मोटर दिया है, यह स्कूटर आपको 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ भी मिल सकता है। IP65 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आने वाले इस स्कूटर की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चल सकती है।

E-sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। जिसकी बैटरी कैपेसिटी 48V/60V है।

यह स्कूटर में फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक का उपयोग किया गया है। यह स्कूटर को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।

और पढ़े : 120 km तक रेंज का दावा, कम बजट में ले जाये यह इलेक्टिक स्कूटर : Zelio Eeva Electric Scooter

E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter Features

कम कीमत पर आने वाले इन दोनों स्कूटरों की खास बात यह है कि इन मॉडलों में आपको डिजिटल डिस्प्ले, इंजन की स्विच, रिमोट स्टार्ट, टोडलर लॉक, रिमोट लॉक/अनलॉक, USB मोबाइल चार्जिंग और पार्किंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

E-sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter

E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter Specification

Rapo Electric ScooterRoamy Electric Scooter
Motor TypeBLDC, Hub MotorBLDC, Hub Motor
Battery Capacity60V48V/60V
BatteryLithium /LeadLithium /Lead
Motor Power250W250 W
ChargerAuto cutoff ChargerAuto cutoff Charger
Charging Time3-4 hours3-4 hours
Top Speed25 KMPH25 KMPH
Max Range100 KM100 km
Kerb Weight76 kg73 kg
Wheel Base1350 mm1325mm
Dimension1840 * 720 * 11501800 * 710 * 1120
Ground Clearance160 mm160 mm
Carrying Capacity150 Kg150KG
Saddle Height740730
Tyre Size12″ (front) and 10″ (rear)10″
BrakesFront Disc & Rear DrumFront Disc & Rear Drum
Gradeability>15˚>15˚
Specification

और पढ़े : Joy E-Bike Mihos vs Vida V1 Pro: जानिए कौन सी स्कूटर होगी आप के लिए बेहतर

E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter Colour

E-Sprinto कंपनी के द्वारा Rapo and Roamy इलेक्ट्रिक स्कूटर को नीले (Blue), लाल (Red), सफेद (White), काले (Black) और ग्रे (Grey ) जैसे 5 कलर में लॉन्च किया गया है।

E-sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter

E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter Top Speed

E-Sprinto की दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

और पढ़े : Ola Upcoming Electric Bike, दमदार डिज़ाइन और फीचर्स के साथ होगी नवंबर में लॉन्च

E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter Range

E-Sprinto कंपनी के द्वारा ऐसा दावा किया गया है की Rapo and Roamy इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर का रेंज देगी मतलब की 100 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है।

E-sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter colour

E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter Price

अगर आप यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप E-Sprinto Rapo इलेक्ट्रिक स्कूटर को 54,999 रुपये (Ex-showroom) में खरीद सकते हैं।

वहीं, E-Sprinto Rapo इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आपको 62,999 रुपये ( एक्स-शोरूम ) में खरीद सकते है।

FAQs

(1) E-Sprinto Rapo इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस क्या है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 62,999 रुपये है।

(2) E-Sprinto Rapo and Roamy Electric स्कूटर की रेंज क्या है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर का रेंज देती है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *