Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स तथा डिटेल्स

Eko tejas Axle Pro Electric Scooter

Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, माइलेज, टॉप स्पीड, वैरियंट्स, रिव्यु, लॉन्च डेट, रेंज, ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे, कलर, ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कैसे करे, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में ( Eko Tejas Axle Pro Electric Scooter Price 2022, Mileage, Top Speed, Variants, Review, Launch Date, How to book Online, How to book online test drive, colour, Specification, Features and Details in Hindi )

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। पेट्रोल-डीजल बढ़ते दामों की वजह से अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के ही लेना पसंद कर रहे है। इलेक्ट्रिक वाहनों में देखा जाये तो अभी तक भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए है।

भविष्य को देखते हुए मार्केट में एक से बढ़कर एक कम्पनिया अपनी अपनी काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है।

Eko tejas Axle PRo

इसी दरमियान आंध्रा में स्थित Eko Tejas कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Axle Pro को काफी शनदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च कर दिया है।

तो आईये इस आर्टिकल में Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स को विस्तार से जानेंगे।

यह भी पढ़े : iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड

Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स ( Details )

पुणे स्थित Eko Tejas कंपनी के द्वारा काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ Axle इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC प्रकार की मोटर का उपयोग किया गया है। जिसका मोटर पावर 250 वाट का है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी के लिए तीन विकल्प दिए जाते है जिसमे Lead Acid ( 48V ), Lead Acid ( 60V ) तथा Lithium-ion ( 48V ) का समावेश होता है। इन तीनो में से कोई भी बैटरी लगवा सकते है।

Eko tejas Axle Pro Electric Scooter

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर में 20 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

यह स्कूटर की लीड एसिड वाली बैटरी को चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है तथा लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी को चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलाइट, LED टेललाइट तथा LED टर्न सिग्नल लैंप दिया गया है।

ग्राहकों के लिए कंपनी के द्वारा फ्री टेस्ट ड्राइव की सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कर सकता है।

Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट्स ( Variants )

Eko Tejas कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है। दोनों वैरियंट्स के नाम निम्नानुसार है।

  • Axle
  • Axle Pro

Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन ( Specification )

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी स्पेसिफिकेशन निचे बताई गयी है।

(1) Engine and Transmission

Eko Tejas Axle Electric Scooter
Motor TypeBLDC Motor
Motor Power250 Watt
Battery TypeLead Acid ( 48V/60V ) / Lithium-ion
Voltage48V / 60V
Controller48V / 60V
Power Consumption1.10 kWh/charge
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Eko Tejas Axle Electric Scooter
FuelElectric
Top Speed25 kmph
RangeLead Acid Battery (48V) : 55 km
Lead Acid Battery (48V) : 65 km
Lithium-ion ( 48V) : 70 km
Loading Capacity2 pax+Luggage
Fuel and Performance

(3) Charging

Eko Tejas Axle Electric Scooter
Charging Time ( Lead Acid )4-5 Hour
Charging Time ( Lithium-ion )3-4 hour
Charger Lead Acid (48V) : 3 Amps
Lead Acid (60V) : 3 Amps
Lithium-ion (48V) : 9 Amps
Charging

(4) Suspension

Eko Tejas Axle Electric Scooter
Body TypeElectric Scooter
Front Side SuspensionTelescopic Shock absorber
Rear Side SuspensionHydraulic Shock absorber
Suspension

(5) Dimensions and Weight

Eko Tejas Axle Electric Scooter
Length1860 mm
Width720 mm
Height1130 mm
Ground Clearance203 mm
Boot Space20 Liters
Dimensions and Weight

(6) Wheels, Tyres and Brake

Eko Tejas Axle Electric Scooter
Wheel typeAlloy
Tyre TypeTubeless
Tyre SizeFront : 90/100-10
Rear : 90/100-10
Front BrakeDisc. Brake
Rear BrakeDrum Brake
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Eko Tejas Axle Electric Scooter
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और भी पढ़े : Odysse Hawk Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, रेंज, टॉप स्पीड तथा डिटेल्स

Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलाइट, LED टेललाइट तथा LED टर्न सिग्नल लैंप दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मे फ्रंट में डिस्क ब्रेक तथा रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में 20 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसमे आसानी से अधिक सामान रख सकते है।
Eko tejas Axle Pro Electric Scooter

Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ( Colour )

Eko Tejas कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। सभी कलर के नाम निचे बताये अनुसार है।

  • Sky Blue ( आसमानी ब्लू )
  • Yellow ( पीला )
  • Red ( लाल )
  • Navy Blue ( नेवी ब्लू )
  • Grey ( ग्रे )
  • White ( सफेद )

यह भी पढ़े : Uttar Pradesh EV Subsidy Details

Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड ( Top Speed )

Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Eko tejas Axle Pro Electric Scooter

Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज ( Mileage )

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज की बात करे तो कंपनी के द्वारा यह स्कूटर में तीन बैटरी का विकल्प दिया गया है। जिसमे Lead Acid ( 48V ), Lead Acid ( 60V ) तथा Lithium-ion ( 48V ) का समावेश होता है।

अगर Lead Acid ( 48V ) की बैटरी है तो यह स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 55 किलोमीटर का माइलेज देती है।

अगर Lead Acid ( 60V ) की बैटरी है तो यह स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 65 किलोमीटर का माइलेज देती है।

अगर Lithium-ion ( 48V ) की बैटरी है तो यह स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़े : Hero Vida V1 Electric Scooter से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

Eko Tejas Axle Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस ( Price )

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Lead Acid बैटरी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 59,000 रुपये रखी गयी है।

लिथियम-आयन बैटरी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 95,000 रुपये रखी गयी है।

कंपनी के द्वारा फ्री टेस्ट ड्राइव की सुविधा दी गयी है। फ्री टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://ekotejas.in/ पर जाकर कर सकते है।

यह भी पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *