मार्केट में धमाल मचाने आ रही इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड , 2023 में हो सकती है लॉन्च
भारत देश में दिन-प्रतिदिन लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे है। इसलिए देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ते ही जा रही है। भारत देश में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है वैसे-वैसे बहुत-सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में लगी हुई है।
इसी दरमियान साल 2020 के अगस्त महीने में रॉयल एनफील्ड कंपनी के CEO विनोद दसारी ने घोषणा करते हुए कहा कि, ” कंपनी इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड बाइक लॉन्च करने का प्लान कर रही है।”
कंपनी की 2020-21 की सालाना रिपोर्ट में बताया की, “कंपनी इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल वाहन बनाने की तैयारी में लगी हुई है।
तथा यह भी कहा कि TVS, Ather तथा BMW जैसे बड़े वाहनों वाली कंपनी आने वाले कुछ महीनों में अपनी टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने जा रही है। उन सभी व्हीकल को टक्कर देने के लिए इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड भी मार्केट में आ रही है।
रॉयल एनफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल जी ने बताया की, भारत और विदेशी मार्केट में रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक पहुँचाने के लिए प्रोडक्शन लाइन तैयार की जा चुकी है। और साथ ही साथ उन्होंने बताया की कंपनी नई चीजे मॉडिफाई करने के साथ-साथ कुछ नए फीचर्स देने की भी तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़े : SUV, MUV, XUV, SEDAN, हैचबैक कार का क्या मतलब होता है।
इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड कब लॉन्च होगी ? ( Launch Date )
रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को वर्ष 2023 में लॉन्च करने की तैयारी में है।
इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड स्पेसिफिकेशन ( Specification )
न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार , यह इलेक्ट्रिक बाइक में 8 kWh से 10 kWh तक की बैटरी पैक का उपयोग किया जा सकता है। तथा इस इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर 40 bhp की होगी तथा पीक टॉर्क 100 nm के आसपास हो सकती है।
इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड डिजाइन और फीचर्स ( Design and Features )
कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड बाइक की डिजाइन तथा फीचर्स के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक को बुलेट मॉडल में ही लॉन्च किया जायेगा ऐसी संभावना है। तथा डिजाइन भी बुलेट की जैसी ही होगी ऐसी संभावना है तथा पुराने फीचर्स के साथ-साथ कुछ नए फीचर्स जोड़े जायेंगे ऐसी संभावना है।
यह भी पढ़े :