इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी | गुजरात सरकार EV पॉलिसी (Policy)

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी

आज के इस आर्टिकल में हम गुजरात सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी के बारे में चर्चा करेंगे। गुजरात सरकार की ev policy में क्या क्या फायदे होने वाले है? गुजरात में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कितना सब्सिडी मिलेगा? गुजरात सरकार का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर क्या टारगेट है?

इन सभी सवालो का जवाब हमने आज के इस आर्टिकल में लेक आये है। तो आर्टिकल अन्तः तक पूरा पड़े, और आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर भी करना न भूले।

जैसे जैसे भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बाद रहा है वैसे वैसे नयी नयी तकनीकों तथा इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी बहुत तेजी से भारत में हो रहा है। और होना ही चाहिए क्यूंकि जब कुछ भी पर्यावरण के लिए अच्छा हो रहा हो तो उसमे सभी को साथ जरूर देना चाइये। जिससे अच्छे कल का भविष्य देख पाए।

इलेक्ट्रिक गाड़ियां यह पर्यावरण को नुकशान पहुंचा रही पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों की तुलना में एक बहुत अच्छा विकल्प है। जिसे धीमे धीमे सभी लोग पसंद करने लगे है। इसी मे भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर नयी नयी पॉलिसी ला रही है। रोजाना सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर तथा नियमों पर ध्यान दे रही है। नए नए नियमो को लागु करने की भी तैयारी में है। जिससे लोगो को इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी समस्यांओ को समाधान हो सके।

और पढ़े : इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें। Electric Bike Buying

ऐसे में सभी राज्य की सरकार भी अपने राज्यों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या को बढ़ाने के लिए बहुत कुछ कर रही है। जैसे की इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने पर टैक्स में फायदा दे रही है। लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल ख़रीदे उसके लिए उन्हें सब्सिडी दे रही है। RTO से जुडी प्रॉब्लम का जल्द से जल्द सोल्युशन दे रही है।

आज के इस आर्टिकल में हम भारत के गुजरात के इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी के बारे में चर्चा करेंगे।

इलेक्ट्रिक व्हीकल का लक्ष्य (Target of Electric Vehicle)

गुजरात सरकार का लक्ष्य राज्य परिवहन को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electrical Mobility) की तरफ आगे बढ़ाना है। वही गुजरात को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तथा उसके पार्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र (hub) बनाना है। गुजरात में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electric Mobility) से जुड़े स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है। वही देश के पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करना है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी

गुजरात सरकार, आने वाले चार सालों में गुजरात में 2 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का लक्ष्य लेकर चल रही है। जो की काफी अच्छा निर्णय है। जिस तरह गाड़ियों की बिक्री दिन प्रतिदिन बाद रही है, उस हिसाब से देखा जाये तो गुजरात सरकार को यह आंकड़ा तय करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

Vehicle SegmentTarget Under Policy Period
2‐Wheelers1,10,000
3‐Wheelers70,000
4‐Wheelers20,000
Total20,0000
Source: Gujarat State Electric Vehicle Policy‐2021

और पढ़े : PLI योजना क्या है | ऑटो इंडस्ट्री को किस तरह मदद करेगी

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सब्सिडी (Subsidy on Electric Vehicles)

गुजरात सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीदी पर सब्सिडी के तौर पर कुछ फिक्स्ड अमाउंट इंसेंटिव दी जा रही है। जो की लोगो के द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़िया की जल्द से जल्द खरीदी के लिए है। ग्राहकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सब्सिडी डायरेक्टली राज्य परिवहन मंत्रालय से DBT Mode (Direct Benefits Transfer) के द्वारा दी जा रही है। जिसमे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर मिल रही सब्सिडी डायरेक्टली ग्राहक के बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिल रही सब्सिडी उसमे उपयोग की गयी बैटरी की कैपेसिटी पर निर्भर करती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रकार के हिसाब से कितनी सब्सिडी किस गाड़ी को मिलेगी वह निचे टेबल में बताया हुआ है।

Sr. NoVehicle SegmentBattery
Capacity
(kWh)
State Subsidy Amount
(in Rs.)
Maximum ex‐factory
price to avail
incentive (in Rs.)
12 wheeler2Rs. 10,000/‐ per kWhRs. 1.5 lakhs
23 wheeler5Rs. 10,000/‐ per kWhRs. 5 lakhs
34 wheeler15Rs. 10,000/‐ per kWhRs. 15 lakhs

और पढ़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

चार्जिंग स्टेशन पर सब्सिडी (Subsidy on Charging Station)

इस स्कीम के तहत गुजरात सरकार, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तथा चार्जिंग बिसनेस मॉडल को जल्द से जल्द विकसित करने में मदद कर रही है। सरकार की इस तरह की मदद से राज्य में जल्द से जल्द चार्जिंग स्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग के लिए, Public EV charging stations बनाने पर उसमे उपयोग की गयी equipments तथा Machinary में लगे कुल खर्चा का 25% जितनी रकम सब्सिडी के तौर पर मिलती है। और यह सब्सिडी की रकम ज्यादा से ज्यादा 10 लाख/चार्जिंग स्टेशन (10Lac/Charging Station) मिलेगी। सब्सिडी की यह रकम शुरुआत के 250 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन को मिलेंगे।

यह सब्सिडी सिर्फ उन्ही लोगो को दी जाएगी जिन्होंने किसी तरह की अन्य सब्सिडी अथवा तो स्कीम का फायदा नहीं लिया होगा। पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर सब्सिडी पाने के लिए सभी चार्जिंग गाइडलाइन्स तथा मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर सर्कुलर की गाइडलाइन्स को फॉलो करना होगा।

गुजरात सरकार ने चार्जिंग स्टेशन से जुडी और भी बातो को अपने डॉक्यूमेंट में समावेश किया है जो की यहाँ पे नहीं बताया गया है। गुजरात सरकार की डॉक्यूमेंट को पड़ने के लिए सबसे निचे स्क्रॉल करे।

और पढ़े : Bounce infinity E1 electric scooter की पुरी जानकारी

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करे (how to get subsidy on electric vehicles in gujarat)?

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सब्सिडी प्राप्त करने के सबसे पहले आपको Digital Gujarat की वेबसाइट पर जाना होगा।

subsidy on electric vehicle in gujarat

डिजिटल गुजरात की वेबसाइट पर आपको जाकर सबसे पहले Login अथवा तो Register करना होगा।

digital Gujarat registration form to claim subsidy on electric vehicle

Register form में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, तथा पासवर्ड डालने के बाद डिजिटल वेबसाइट में लॉगिन कर लीजिये।

और पढ़े : Revolt RV 400 EV Specification, Features, Range, Price in hindi

electric vehicle subsidy claiming process

लॉगिन होने के बाद टॉप मेनू में services टैब पर क्लिक करे फील उसमे citizen service पर क्लिक करे।

electric vehicle subsidy claiming process step 2

और पढ़े : Kabira Mobility KM 3000 & KM 4000 Electric Bike Details

सिटीजन सर्विस पर क्लिक करने पर बहुत सरे ऑप्शन दिखने लगेंगे। उस पेज को धीरे धीरे स्क्रॉल कर के निचे आये और Gujarat State Electric Vehicle Subsidy Scheme वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

ऊपर बताये गए ऑप्शन पर क्लिक करने पर निचे दिख रहे इमेज जैसे पेज खुलेगा जिसमे अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online) अथवा तो कंटिन्यू का बटन होगा जिसपर क्लिक करे।

electric vehicle subsidy claiming process step 3
electric vehicle subsidy claiming process step 4

Apply बटन पर क्लिक करने के बाद ऊपर बताई गयी इमेज जैसी पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करनी होगी।

electric vehicle subsidy claiming process step 5

Personal Details फिल करने के बाद नेक्स्ट करने पर ऊपर बताई इमेज जैसा पेज ओपन होगा जिसमे आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से रिलेटेड सारी डिटेल फिल कर देनी है। आपको अपने पास address proof, bank passbook की फोटो तथा अन्य डिटेल्स को लेकर रखे।

Vehicles Details फिल करने के बाद next करने पर आपको अपनी बैंक डिटेल्स डालनी होगी। जिसे आपको fill कर देना है।

और पढ़े : OLA Electric Scooter S1 and S1 pro | प्राइस | माइलेज | स्पेसिफिकेशन | टॉप स्पीड | बुकिंग

electric vehicle subsidy claiming process step 6

Bank Details फिल कर देने के बाद आपको बैंक पासबुक अथवा तो कैंसिल चेक की फोटो अपलोड करना है।

ऊपर बताये सभी स्टेप्स को सही तरीके से करने पर आपकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर म्मिल रही सब्सिडी को क्लेम (claim) करने की प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगी।

प्रोसेस कम्पलीट हो जाने के 2 से 3 महीनो के बाद subsidy की रकम डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *