Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, फीचर्स तथा डिटेल्स

Evolet Derby Electric Scooter
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, रिव्यु, रेंज, स्पेसिफिकेशन, वैरिएंट्स, ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कैसे करे ?, ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे ?, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में ( Evolet Derby Electric Scooter Price 2022, Mileage, Top Speed, Colour, Review, Range, Specification, Variants, How to booking online Test Drive?, How to booking online?, Features and Details in Hindi )

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हो रही वृद्धि को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे है।

इसी आकर्षण को देखते हुए बहुत-सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक तथा इलेक्ट्रिक कार को अधिक से अधिक फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च करने में लगी हुई है।

इसी दरमियान भारत देश में Evolet Motors कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च कर दिया है।

तो आइये इस आर्टिकल में हम Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, कलर, टॉप स्पीड, वैरिएंट्स, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स ( Details )

Evolet Motors कंपनी के द्वारा Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC प्रकार की मोटर का उपयोग किया गया है। जो कि पूरी तरह से वाटरप्रूफ आती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर पावर 250 वाट की है तथा पीक पावर 350 वाट का है।

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है दोनों वैरिएंट्स के नाम आगे बताया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के Classic वैरिएंट्स में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है तथा EZ वैरिएंट्स में VRL बैटरी का उपयोग किया गया है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी 48 V की है।

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर में लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोडिंग कैपेसिटी 150 kg की है।

और पढ़े : Evtric Mighty इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज, फीचर्स सहित जाने पूरी डिटेल्स

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट्स ( Varients )

Evolet Motors कंपनी के द्वारा Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। दोनों वैरिएंट्स के नाम निम्नानुसार है।

  • Evolet Derby Classic
  • Evolet Derby EZ

यह भी पढ़े : बैंको के द्वारा इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर दी जा रही लोन जानिए SBI इलेक्ट्रिक कार लोन की डिटेल्स 

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन ( Specification )

Evolet Derby Electric Scooter

(1) Engine and Transmission

Evolet Derby Classic Evolet Derby EZ
Motor typeBLDC Motor ( Waterproof )BLDC Motor ( Waterproof )
Motor Power250 Watt250 Watt
Battery TypeLithium-ionVRL Battery ( Lead acid )
Battery Capacity48 V48 V
Battery Rating30 Ah28 Ah
Gradient9 Degree9 Degree
ControllerE-ABS ( Electronic Assisted Braking System )E-ABS ( Electronic Assisted Braking System )
Battery Warranty3 Year1 Year
Motor Warranty18 Month18 Month
TransmissionAutomaticAutomatic
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Evolet Derby Classic Evolet Derby EZ
FuelElectricElectric
Top Speed25 kmph25 kmph
Range120 km/charge120 km/charge
Loading Capacity150 kg150 kg
Fuel and Performance

(3) Charging

Evolet Derby ClassicEvolet Derby EZ
ChargerMicro Charger with auto cutMicro Charger with auto cut
Charging time3-4 Hour7-8 Hour
Charging

(4) Suspension

Evolet Derby ClassicEvolet Derby EZ
Body TypeElectric ScooterElectric Scooter
Front Side SuspensionHydraulic TelescopicHydraulic Telescopic
Rear Side SuspensionDouble Shocker with dual tube technologyDouble Shocker with dual tube technology
Suspension

(5) Dimensions and Weight

Evolet Derby ClassicEvolet Derby EZ
Length1930 mm1930 mm
Width750 mm750 mm
Seat length800 mm800 mm
Ground Clearance200 mm200 mm
Kerb Weight76 kg90 kg
Dimensions and Weight

(6) Wheels, Tyres and Brake

Evolet Derby ClassicEvolet Derby EZ
Wheel typeAlloyAlloy
Tyre typeTubelessTubeless
Wheel MaterialAluminiumAluminium
Tyre SizeFront : 90/100-10
Rear : 90/100-10
Front : 90/100-10
Rear : 90/100-10
Front BrakeDisc.Disc.
Rear BrakeDisc.Disc.
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Evolet Derby ClassicEvolet Derby EZ
HeadlightLEDLED
Tail lightLEDLED
Turn Signal LampLEDLED
Electricals

यह भी पढ़े : PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल चार्ज करने के लिए USB Charging Port दिया गया है। जिससे व्यक्ति अपना मोबाइल आसानी से चार्ज कर सकते है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलाइट, LED टेललाइट तथा LED टर्न सिग्नल लैम्प दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑटोकट माइक्रो चार्जर की सुविधा उपलब्ध है। जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग फुल होने के बाद ऑटोमैटिक चार्ज होना बंद होना जायेगा।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Mobile App Connectivity की सुविधा उपलब्ध है। मतलब कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने वाले व्यक्ति को कंपनी के द्वारा एक ऐप्प दिया जाता है जिसे ग्राहक अपने मोबाइल में कनेक्ट करके इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग कितनी बची है ?, टॉप स्पीड कितनी है ऐसी सभी जानकारी देख सकता है।
Evolet Derby

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : SUV, MUV, XUV, SEDAN, हैचबैक कार का क्या मतलब होता है।

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ( Colour )

Evolet Motors कंपनी के द्वारा Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीनो कलर में काफी ज्यादा आकर्षक दिखाई देती है।

तीनो कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Black ( ब्लैक )
  • Blue ( ब्लू )
  • Brown ( ब्राउन )
Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड ( Top Speed )

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़े : Trinity Amigo Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज ( Mileage )

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज ( रेंज ) की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज के बाद 120 किलोमीटर का माइलेज देती है।

मतलब कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 120 किलोमीटर जितना आसानी से चलाया जा सकता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Classic वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 3-4 घंटे का समय लगता है तथा EZ वैरिएंट्स की इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 7-8 घंटे का समय लगता है।

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस ( Price )

Evolet Motors कंपनी के द्वारा एवोलेट डर्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 74,999 रुपये रखी गयी है।

ग्राहक कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://evoletindia.com/ पर जाकर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की की टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कर सकते है तथा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।

यह भी पढ़े : Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स

अतः में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे यही कहूँगा कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी फीचर्स अच्छे है तथा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छा माइलेज भी देती है। लेकिन यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की ग्राहक सर्विस ( Customer Support ) अच्छा नहीं देखने को मिल रहा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद कंपनी के द्वारा हमें कोई जवाब नहीं मिला है। इसलिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की कस्टमर सपोर्ट सिस्टम अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की तुलना में एक बड़ा नेगेटिव पॉइंट हो सकता है।

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQs

(1) एवोलेट डर्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) एवोलेट डर्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद कितने किलोमीटर का माइलेज देती है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 120 किलोमीटर का माइलेज देती है।

(3) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC प्रकार की मोटर्स का उपयोग किया गया है।

(4) एवोलेट डर्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घण्टे का समय लगता है।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *