Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में

Evtric Rise Electric Bike
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

Evtric Rise Electric Bike Price in India, Mileage, Top Speed, Colour, Features, Specification, Details in hindi , Showroom, Review ( ईवीट्रिक राइज इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, रिव्यु तथा डिटेल्स हिंदी में )

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खासकर लोग इलेक्ट्रिक बाइक तथा इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे है।

लोगो के आकर्षण को देखकर बहुत-सी कंपनी अपने-अपने नए नए मॉडल के इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में लगी हुई है।

Evtric Rise

इसी दरमियान पुणे में स्थित Evtric Motors कंपनी ने अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। तो आईये इस आर्टिकल में हम Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक डिटेल्स ( Details )

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है। जो काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है।

ग्राहक यह इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र 5000 रुपये देकर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.evtricmotors.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी कैपेसिटी 3.0 kWh की है तथा बैटरी वोल्टेज 72 V का है।

Evtric Rise Electric Bike

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक में BLDC प्रकार की मोटर का उपयोग किया गया है तथा मोटर पावर 2000 वाट का है। यह इलेक्ट्रिक बाइक की लोडिंग कैपेसिटी 150 किलोग्राम की है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक दो आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करने के लिए कंपनी के द्वारा ग्राहकों को 10 Amp वाला माइक्रो चार्जर दिया गया है। जिसमे ऑटो कट की सुविधा दी गयी है। जिससे बैटरी की चार्जिंग फुल होने के बाद ऑटोमैटिक चार्जिंग बंद हो जायेगा।

अगर आपके मन में यह इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : शानदार स्पोर्ट्स बाइक जैसे दिखने वाली Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी जानकारी

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक स्पेसिफिकेशन ( Specification )

Evtric Rise electric bike specification

(1) Engine and Transmission

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक
Motor typeBLDC motor
Motor Power2000 Watt
Battery typeLithium-ion
Battery Voltage72 V
Battery Capacity3.0 kWh
Battery Rating40 Ah
Controller60 V and 72 V waterproof
TransmissionAutomatic
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक
FuelElectric
Top Speed70 kmph
Range100-110 km/ charge
Loading Capacity150 kg
Fuel and Performance

(3) Charging

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक
Charger72 V 10 Amp
Charging Time5-6 hours
Charging

(4) Suspension

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक
Body typeElectric Bike
Front Side SuspensionTelescopic Suspension
Rear Side SuspensionHydraulic Adjustable Suspension
Suspension

(5) Dimensions and Weights

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक
Length1970 mm
Width740 mm
Height1150 mm
Seat Length780 mm
Wheelbase1300 mm
Ground Clearance200 mm
Dimensions and Weight

(6) Wheels, Tyres and Brake

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक
Tyre typeAlloy
Wheels MaterialAluminium / Iron
Tyre SizeFront : 80/100-18
Rear : 110/90-16
Front BrakeCombi Brake Disc.
Rear BrakeCombi Brake Disc.
Wheels, Tyres and Brake

(7) Electricals

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

अगर आपके मन में यह इलेक्ट्रिक बाइक की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स समेत सभी जानकारी

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स ( Features )

  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में साइड स्टैंड सेंसर जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक डिजिटल स्पीडोमीटर लगा हुआ है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में LED हेडलाइट तथा LED टेललाइट लगा हुआ है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में चार्जर ऑटो कट फीचर्स के साथ आता है जिसमे बैटरी की चार्जिंग फुल होने के बाद ऑटोमैटिक चार्जिंग होना बंद हो जाता है।
Evtric Rise Price

अगर आपके मन में यह इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक टॉप स्पीड ( Top Speed )

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़े : Joy E-Bike Hurricane की माइलेज, प्राइस 2022, टॉप स्पीड, डिटेल्स

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज ( Mileage )

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक की माइलेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 या 110 किलोमीटर जितना माइलेज देती है। मतलब कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद 110 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक कलर ( Colour )

Evtric Motors कंपनी के द्वारा Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक को दो कलर में लॉन्च किया गया है। जिसके नाम निम्नानुसार है।

  • Red ( लाल )
  • Black ( ब्लैक )

और पढ़े : Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स, माइलेज, टॉप स्पीड तथा सभी डिटेल्स हिंदी में

Evtric Rise Electric Bike Mileage

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस ( Price )

Evtric Motors कंपनी के द्वारा Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1,59,900 रुपये तय किया गया है।

ग्राहक कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://evtricmotors.com/ पर जाकर मात्र 5000 रुपये देकर इस इलेक्ट्रिक बाइक की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते कर सकते है।

अगर ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग नहीं करना चाहते है, तो ग्राहक नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग कर सकते है।

आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा अधिक से अधिक लोगो में शेयर करे जिससे सभी लोगो को इस इलेक्ट्रिक बाइक से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो तथा इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जवाब दे सके।

FAQs

(1) Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक की ऑनलाइन बुकिंग के अलावा दूसरा क्या विकल्प दिया गया है बुकिंग करने के लिए ?

ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप के द्वारा भी यह इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग कर सकता है।

(3) यह इलेक्ट्रिक बाइक की माइलेज कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक की माइलेज 110 किलोमीटर प्रति चार्ज है।

(4) Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक में किस प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

यह भी पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *