FAME इंडिया स्कीम से फायदा कैसे उठाएं (FAM India Scheme se fayda kaise uthaein)?
भारत सरकार की FAME इंडिया स्कीम इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वालों के लिए गेम चेंजर साबित हो रही है. ये स्कीम सब्सिडी देकर ईवी को ज्यादा किफायती बनाती है, जिससे लोग पेट्रोल गाड़ियों से स्विच करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं. लेकिन इस स्कीम का फायदा उठाने का प्रोसेस कई लोगों को थोड़ा पेचीदा लग सकता है.
आइए इसे आसान बनाते हैं! सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि FAME अलग-अलग ईवी कैटेगरी के लिए अलग-अअलग सब्सिडी देती है. ये रकम दो-पहिया वाहनों से लेकर इलेक्ट्रिक बसों तक, गाड़ी के प्रकार पर निर्भर करती है. साथ ही, सब्सिडी की रकम गाड़ी के मॉडल के हिसाब से भी कम या ज्यादा हो सकती है.
FAME के जरिये किस कैटागोरी पर कितनी सब्सिडी मिलती है ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे.
इसलिए, सबसे पहला कदम ये है कि आप जिस ईवी को खरीदना चाहते हैं, उसके बारे में अच्छी रिसर्च करें. ब्रांड की वेबसाइट या फिर डीलरशिप पर जाकर पता करें कि उस खास मॉडल पर FAME के तहत कितनी सब्सिडी मिल रही है. इसके अलावा, ये भी कन्फर्म कर लें कि चुनी हुई गाड़ी के पास भारत सरकार द्वारा जारी किया गया होमोलोगेशन (homologation) प्रमाणपत्र है. ये प्रमाणपत्र बताता है कि गाड़ी भारत के सुरक्षा और प्रदूषण मानकों को पूरा करती है. FAME सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए ये प्रमाणपत्र बहुत जरूरी है.
अगला कदम है गाड़ी खरीदते वक्त डीलरशिप को बताना कि आप FAME सब्सिडी का फायदा उठाना चाहते हैं. वो आपको जरूरी कागजात जमा करने के लिए कहेंगे, जिनमें गाड़ी की आरटीओ रजिस्ट्रेशन और बिल सबसे अहम हैं. ये कागजात सब्सिडी क्लेम करने के लिए जरूरी होते हैं.
सभी जरूरी कागजात जमा करने के बाद, प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो सकती है. डीलरशिप सब्सिडी की रकम को आपके लोन अमाउंट में से कम करवा सकती है या फिर सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा करवा सकती है. लेकिन कुछ मामलों में, आपको खुद सब्सिडी क्लेम करने के लिए सरकारी वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ सकता है और सब्सिडी की रकम सीधे आपके खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. इस प्रक्रिया के बारे में डीलरशिप से पूरी जानकारी ले लें.
तो अब आप जानते हैं कि FAME इंडिया स्कीम का फायदा कैसे उठाना है! ये स्कीम न सिर्फ पर्यावरण को बचाने में मदद करती है बल्कि किफायती दाम में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का भी एक शानदार तरीका है.