गाड़ियों में Gradeability का मतलब क्या है।

gradeability of vehicle
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हम जब गाड़ियां लेने जाते है तब उनके technical specification में एक टर्म होती है Gradeability . आखिर कार यह gradeability क्या होती है और इसका क्या इफेक्ट्स होता है गाड़ियों पर यह इस आर्टिकल में हम समझेंगे।

Gradeability क्या होती है?

Gradeability यह गाड़ियों की स्लोपिंग (Sloping) सरफेस जैसे की पहाड़ वगैरे पर चढ़ सकने की छमता को दर्शाती है। मतलब अगर आपकी गाड़ी का ग्रेडबिलिटी 10 डिग्री है तो इसका मतलब यह हुआ की आपकी गाड़ी 10 डिग्री वाले स्लोपिंग सरफेस (Sloping Surface) को आराम से चढ़ सकती है।

Gradeability of vehicle

बहुत बार Gradeability को डिग्री में दर्शाया होता है परन्तु कुछ समय इसे प्रतिशत में भी दर्शाया होता है।

Gradeability PercentageGradeability Degree
100%45°
78%37.95°
56%30°
50%26.57°
36%20°
26.8%15°
20%11.31°
17.6%10°

Gradeability यह आपकी गाड़ी के इंजन पावर, Drivetrain type, वजन डिस्ट्रीब्यूशन, गियर रेश्यो, कार सेंटर ऑफ़ ग्रेविटी वगेरे पर डिपेंड करता है। बहुत सी गाड़ियों में ज्यादा ग्रेडेबिलिटी के लिए स्पेशल गियर की भी अरेंजमेंट की होती है।

और पड़े : गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

गाड़ियों की Gradeability को कैसे चेक करें?

आपकी गाड़ी की ग्रेडेबिलिटी को चेक करने के लिए आप स्लोपिंग सरफेस पर जाये और देखे की आपकी गाड़ी इसपर आसानी से चढ़ रही है। वही गाड़ी बिच में बंद हो ने के बाद भी आसानी से चढ़ रही हो तो सरफेस का स्लोप जितना आपकी व्हीकल का ग्रेडबिलिटी है। जैसे,

अगर आप अपनी गाड़ी को 45 डिग्री स्लोप पर चढ़ा रहे हो और वह आसानी से चढ़ जा रही है वही बिच में बंद होने के बाद भी आसानी से चढ़ रही है तो आपकी व्हीकल की ग्रेडिबिलिटी 45 डिग्री है ऐसा मान सकते है।

निचे दी गयी जानकारी ग्रेडबिलिटी चेक करने के लिए भारत सर्कार की स्टैण्डर्ड मेथड तथा रेक्विरेमेंट को बताता है

AIS-003/1999 – Automotive Vehicles – Starting Gradeability – Method of Measurement and Requirements

तो यह थी ग्रेडेबिलिटी से जुडी जानकारी। आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये।

और पढ़े : SUV, MUV, XUV, SEDAN, हैचबैक कार का क्या मतलब होता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *