[New] Hero Eddy Electric Scooter | Milege | Top Speed | Full Details

hero eddy electric scooter full details

हीरो ने हाल में ही भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेक्टर में अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दी गयी है। यह स्कूटर, इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेक्टर के महारथी जैसे की ओला स्कूटर (Ola Scooter), Ather Scooter, Simple One Scooter, Bounce Infinity Scooter, Bajaj Scooters, और भी अन्य कॉम्पिटिटर (Competitor) को टक्कर देने आ रही है।

हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy Electric Scooter)

धीरे धीरे हीरो भी अपनी नयी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रहा है। हीरो अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बढ़ावा देने के लिए हीरो – महिंद्रा की पार्टनरशिप भी हुयी है। इस पाटनर्शिप के तहत हमें बहुत सारी इलेक्ट्रिक बाइक्स तथा स्कूटर्स देखने को मिलेगा।

HERO EDDY ELECTRIC SCOOTER

हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Eddy लॉन्च कर दी है। जिसकी ex-showroom प्राइस लगभग 72000-Rs. जितनी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो कलर, पीला (Yellow), और आसमानी (sky blue) में लांच हुयी है। हीरो एड्डी (Hero Eddy) का एक्सटेरियर लुक भी बहुत अच्छा है। इस स्कूटर का डिज़ाइन ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) से मिलता जुलता है।

Hero Eddy Electric Scooter में Find my bike, Digital Display, Elock, Reverse Mode, तथा USB Port Charging जैसे फीचर्स दिए हुए है।

Also Read: Simple One Electric Scooter Full Details

हीरो इलेक्ट्रिक के Managing Director (M.D), Mr Naveen Munjal ने कहाँ ,

हीरो में हम अपने Upcoming Product, Hero Eddy की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित है। जो की बहुत ही स्टाइलिश लुक, तथा स्मार्ट फीचर्स के साथ एक जबरदस्त On-Road प्रोडक्ट होगी। कार्बन फ्री भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रति व्यक्ति के कम्फर्ट तथा परेशानी मुक्त राइड एक्सपीरियंस को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है। हम पूरे विश्वास के साथ कहते है की हीरो एड्डी एक अच्छा मोबिलिटी ऑप्शन होगा जो की आपकी कम्फर्ट तथा जरूरियातो को पूरा करेंगा।

Mr Naveen Munjal (MD Hero Electric)

हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन (Hero Eddy Electric Scooter Specification)

Brand NameEddy
Range85Km/Charging
Top Speed25Km/h
Charging Time4 to 5 Hrs
Battery Capacity51.2V / 30Ah
Battery TypeLithium-ion
Motor Power250W BLDC Watts
Head LightLED
Weight60Kg
ColorsYellow, Light Blue
Price72000 Rs.

Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर कम डिस्टेंस ट्रेवल करने वाले लोगो के लिए जैसे की स्कूल, जॉब, gym, कॉफ़ी शॉप, रिटेल शॉप वगेरे में जाने के लिए ज्यादा बेहतर रहेगी क्युकी इस स्कूटर की टॉप स्पीड सिर्फ 25kmph है जो की काफी कम है। अगर इस स्पीड से लम्बा रास्ता तय करने निकलेंगे तो बहुत ज्यादा समय लग जायेगा।

Hero Eddy electric scooter की प्राइस कितनी है?

Hero eddy electric scooter की इंडिया में प्राइस 72000 rs है। यह प्राइस ex showroom price है।

Hero Eddy electric स्कूटर की टॉप स्पीड (Top Speed) कितनी है?

Hero eddy electric scooter की top speed, 25kmph है।

Hero Eddy Electric Scooter को कैसे बुक (book) करे?

हीरो एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुक हम हीरो इलेक्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट https://heroelectric.in/ से कर सकते है। यह स्कूटर के बुकिंग हाल में 31 मार्च तक होल्ड पर है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *