Hero Electric AE-29 स्कूटर की लॉन्च की खबर आयी सामने, सस्ती कीमत के साथ जबरजस्त रेंज
Hero Electric AE-29 Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर आप लेने का मन बना रहे हैं और आप को हीरो कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार है । तो आपके लिए यह आर्टिकल महत्वपूर्ण है । इस आर्टिकल में हम आपको Hero Electric AE-29 Scooter के बारे में कंपलीट इनफॉरमेशन देने वाले हैं ।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेट काफी ज्यादा कम है। इसीलिए आपके लिए हीरो इलेक्ट्रिक एई 29 आपके लिए काफी बढ़िया हो सकती है। Hero Electric AE-29 Scooter मार्केट में उपलब्ध Ola S1 Pro, Electric NYX, TVS NTORQ और Hero Electric Optima जैसी स्कूटर को टक्कर देने वाली है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले उसके प्राइस, रेंज, स्पीड और अन्य सभी जानकारी जाने । उसी के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें। एक-एक करके इस स्कूटर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर डाल लेते हैं।
Hero Electric AE-29 Scooter Specification
Body Type | Electric |
Top Speed | 55 Kmph |
Range | 80 Km |
Battery Capacity | 3.5 kwh |
Motor Power | 1000 w |
Battery Charging Time | 4 Hour |
USB Charging Point | Yes |
Motor Type | Hub Motor |
Bluetooth | Yes |
Tubeless Tyres | Yes |
Warranty | 3 Years |
Odometer | Digital |
Regenerative | Yes |
और पढ़े : Electric Bus Vs Hydrogen Bus: कौन है बेहतर, यहां से जानिए पूरी जानकारी
Hero Electric AE-29 Scooter Colour Options
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने कलर में लांच होगी, अभी इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है । लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्हाइट ब्लैक, रेड, नेवी ब्लू, ग्रे और इसके अलावा 5 से 6 कलर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होगा। क्योंकि नोर्मल्ली सभी स्कूटर इस कलर में लॉन्च किए जाते हैं।
Hero Electric AE-29 Scooter Battery
हीरो के इस स्कूटर में आपको 48V/3.5 Kwh की Lithium-ion की बैटरी मिलने वाली है । बैटरी को चार्ज करने के लिए लगभग 4 घंटे का समय लगेगा।
और पढ़े : Best Electric Cycle Under 20000, महंगी बाइक भी है इनके सामने फेल
Hero Electric AE-29 Scooter Motor
Hero Electric AE-29 Scooter में 1000 W की पावरफुल मोटर दी जा रही है।
Hero Electric AE-29 Scooter Range
किसी भी स्कूटर कि अगर रेंज कम है, तो वह अच्छी स्कूटर की गिनती में नहीं आती है। इस स्कूटर की खास बात है की रेंज काफी ज्यादा बढ़िया मिल रही है। जो इस स्कूटर को काफी खास बनाती है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 80 किलोमीटर का रेंज देती है।
और पढ़े : स्कूटी के भाव में Electric Car, आ गयी देश की सबसे सस्ती कार: Yakuza Karishma Electric Car
Hero Electric AE-29 Scooter Break And Tyre
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ट्यूबलेस टायर की सुविधा भी मिल रही है। इसके फ्रंट और बैक में Drum Break है।
Hero Electric AE-29 Scooter Warranty
देखा जाए तो बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसे हैं, जिनमें एक या अधिकतम 2 साल तक की वारंटी दी जाती है। लेकिन इस स्कूटर में आपको अच्छी खासी 3 साल की वारंटी दी जा रही है।
और पढ़े : 5 तरीके इस्तेमाल करें और अपनी Electric Vehicle को रखे सुरक्षित
Hero Electric AE-29 Scooter Features
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर, बैटरी और डिजाइन काफी ज्यादा बढ़िया दिया जाएगा ।अगर हम इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको USB कनेक्शन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक अच्छी खासी डिजिटल डिस्प्ले भी दी जाएगी ।
जिसमें आप मीटर से संबंधित जानकारी को आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको चार्जिंग पॉइंट और Anti Theft सिस्टम भी दिया जा रहा है।
Hero Electric AE-29 Scooter Price
Hero Electric AE-29 Scooter के फीचर्स काफी शानदार है और कंपनी ने इसके प्राइस को काफी सामान्य रखा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 85,000-90,000 तक निर्धारित किया गया है । बाकी ऑफिशियल जानकारी आने के बाद सब कुछ क्लियर हो पाएगा ।
Hero Electric AE-29 Scooter Launch Date
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बहुत जल्दी ही यह मार्केट में उपलब्ध होने वाली है । अप्रैल 2024 तक इस स्कूटर को लांच कर दिया जाएगा ।
अभी कंपनी इस स्कूटर के टेस्टिंग का काम कर रही है। जैसे ही यह स्कूटर लॉन्च किया जाएगा, हमारे द्वारा आपको सबसे पहले जानकारी दे दी जाएगी। आप इस स्कूटर की बुकिंग करवा सकते हैं और अपनी मनपसंद कलर की स्कूटी ऑर्डर कर सकते हैं ।
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Hero Electric AE-29 Scooter के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं कि आपको इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में जानकारी मिल गई है। जब यह स्कूटर लॉन्च हो जाएगी, तो आप इंस्टॉलमेंट माध्यम से भी इस स्कूटर को खरीद सकते हैं।
बाकी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशल अपडेट का इंतजार करें और इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी Hero Electric AE-29 Scooter के फीचर्स के बारे में जानकारी मिल सके।
यह भी जरूर पढ़े :