Hero Electric NYX HX स्कूटर की प्राइस 2022, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स तथा डिटेल्स

Hero Electric NYX HX

Hero Electric NYX HX ड्यूल बैटरी प्राइस 2022, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर, माइलेज, रिव्यु, फीचर्स, सीट हाइट, लोड कैपेसिटी, टॉप स्पीड, कलर, ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कैसे करे ?, स्पेसिफिकेशन तथा डिटेल्स हिंदी में ( Hero Electric NYX HX Dual Battery Price 2022, Hero electric scooter, Mileage, Review, Features, Seat Height, Load Capacity, Top Speed, Colour, Specification and Details in Hindi )

वर्तमान समय में पेट्रोल तथा डीजल के दाम बहुत बढ़ चुके है इसी वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करना चालू कर रहे है।

देश में दिन-प्रतिदिन लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ अधिक आकर्षित हो रहे है। इसलिए बहुत-सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में लगी हुई है।

इसी दरमियान भारत देश में हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric NYX HX को लॉन्च कर दिया है। जो कि काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है।

Hero Electric NYX HX Scooter

और पढ़े : Evtric Axis इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स तथा फीचर्स

तो आइए इस आर्टिकल में Hero Electric NYX HX स्कूटर की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, कलर, फीचर्स, ऑनलाइन बुकिंग करने के स्टेप्स तथा टेस्ट ड्राइव ऑनलाइन बुकिंग करने के स्टेप्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Hero Electric NYX HX स्कूटर डिटेल्स ( Details )

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के द्वारा Hero Electric NYX HX स्कूटर को डबल बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है।

ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.heroelectric.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है तथा नजदीकी डीलरशिप पर भी जाकर बुकिंग कर सकते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC प्रकार की मोटर का उपयोग किया गया है। तथा मोटर पावर 600 Watt का है।

Hero electric scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। तथा बैटरी कैपेसिटी 51.2 V ( डबल ) है।

कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 वर्ष तथा मोटर पर भी 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़े : PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज, कलर, टॉप स्पीड समेत सभी डिटेल्स

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Hero Electric NYX HX स्कूटर स्पेसिफिकेशन ( Specification )

Hero Electric NYX HX Scooter

(1) Engine and Transmission

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर
Motor TypeBLDC Motor
Motor Power600 Watt
Peak Power1350 Watt
Battery TypeLithium-ion
Battery Capacity51.2 V ( Double Battery )
Battery Rating30 Ah ( Double Battery )
Battery Warranty3 Years
Motor Warranty3 Years
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर
FuelElectric
Top Speed42 km/hour
Range138 km/charge
Fuel and Performance

(3) Charging

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर
Charging time ( Full )4-5 Hours
Charging

(4) Suspension

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर
Body TypeElectric Scooter
Suspension TypeTelescopic Suspension
Suspension

(5) Wheels, Tyres and Brake

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर
Tyre typeAlloy
Wheel Size10 inch
Front BrakeDisc.
Rear BrakeDisc.
Wheels, Tyres and Brake

(6) Electricals

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर
HeadlightLED
Tail lightLED
Turn Signal LampLED
Electricals

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

Hero Electric NYX HX स्कूटर फीचर्स ( Features )

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेड लैंप लगे हुए है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Digital Instrument Cluster लगाया गया है। जिसके द्वारा ड्राइवर गाडी की टॉप स्पीड तथा अन्य जानकारी देख सकता है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में USB पोर्ट की सुविधा दी गयी है जिसके द्वारा मोबाइल फोन की बैटरी को चार्ज कर सकते है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Combi Brake लगाया गया है।
  • कंपनी के द्वारा ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव की सुविधा दी गयी है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फोल्डिंग सीट लगी हुई है जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पीछे की सीट को फोल्ड भी कर सकते है।
  • कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डबल बैटरी का पैक लगाया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर के नीचे थोड़ी सी जगह दी गयी है जिसे गाडी चलाने व्यक्ति बोतल तथा कुछ सामान रखने के लिए उपयोग कर सकता है।
Hero electric NYX scooter

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : Hero Electric Optima CX Scooter की प्राइस, फीचर्स, माइलेज तथा डिटेल्स हिंदी में

Hero Electric NYX HX स्कूटर टॉप स्पीड ( Top Speed )

Hero Electric NYX HX स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Hero Electric NYX HX स्कूटर रेंज ( Range )

स्कूटर की रेंज ( माइलेज ) की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 138 किलोमीटर का माइलेज देती है मतलब की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 138 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़े : Simple One Electric Scooter प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स तथा डिटेल्स

Hero Electric NYX HX स्कूटर कलर ( Colour )

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के द्वारा Hero Electric NYX HX स्कूटर को दो कलर में लॉन्च किया गया है। दोनों कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Black ( काला )
  • White ( सफेद )

Hero Electric NYX HX स्कूटर प्राइस ( Price )

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के द्वारा Hero Electric NYX HX स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 77,540 रुपये तय किया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो एक्स-शोरूम प्राइस बतायी गयी है उसमे सरकार के द्वारा दिया जानेवाली सब्सिडी को घटाकर एक्स-शोरूम प्राइस बतायी गयी है।

Hero electric NYX scooter

यह भी पढ़े : OLA Electric Scooter S1 and S1 pro सहित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव बुकिंग करने के स्टेप्स ( Steps of Online Test Drive Booking )

(1) सबसे पहले कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://heroelectric.in/ पर जाये।

(2) कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Purchase Assistance > में जाकर Test Drive में क्लिक करे।

Hero Electric NYX HX

(3) टेस्ट ड्राइव पर क्लिक करने के बाद ग्राहक की सभी डिटेल्स डालना होगा जैसे कि अपना नाम, मोबाइल नंबर। मोबाइल नंबर डालने के बाद उस मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डालना है।

Hero electric scooter

(4) OTP डालने के बाद ग्राहक को अपना ईमेल डालना होगा। ईमेल डालने के बाद Select Model > में Hero Electric NYX HX ( Dual Battery ) को सेलेक्ट करे।

Hero Electric NYX HX

(5) Select Model सेलेक्ट करने के बाद ग्राहक Select State > में अपना राज्य को सेलेक्ट करे। तथा उसके बाद Select City > में अपना शहर को सेलेक्ट करे।

Hero Electric NYX HX

(6) Select City डालने के बाद Select Dealer > में ग्राहक के शहर में जितने भी डीलर होने सब का नाम आ जायेगा उसमे से ग्राहक नजदीकी डीलर को सेलेक्ट कर लेना है।

(7) ग्राहक को Term and Condition तथा Privacy पर टिक करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे। Submit करने के बाद टेस्ट ड्राइव की ऑनलाइन बुकिंग की प्रोसेस पुरी होती है।

Hero Electric NYX HX

(8) टेस्ट ड्राइव की ऑनलाइन बुकिंग करने के कुछ दिनों बाद ग्राहक को नजदीकी डीलर का कॉल आएगा। तब ग्राहक नजदीकी डीलर से बात करके अपने समय अनुसार डीलर से टेस्ट ड्राइव का समय की बात कर सकता है।

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

FAQs

(1) हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है।

(2) हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर की रेंज कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 138 किलोमीटर का रेंज देती है।

(3) हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।

(4) हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX स्कूटर को घर पर चार्जिंग कर सकते है क्या ?

जी हाँ, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर पर चार्जिंग कर सकते है।

यह भी पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *