Hero Electric Photon HX स्कूटर की प्राइस 2022, रेंज, कलर, फीचर्स, टॉप स्पीड
Hero Electric Photon HX स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज, कलर, स्पेसिफिकेशन, ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे ?, ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव बुकिंग कैसे करे ?, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी में ( Hero Electric Photon HX Scooter Price, Mileage, Top Speed, Hero Electric Scooter, Range, Colour, Specification, How to booking online ?, How to booking test drive online ?, Features and Details in Hindi )
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में सतत वृद्धि देखने को मिल रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि होना मतलब की लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे है।
इसलिए भविष्य को देखते हुए बहुत-सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक कार तथा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई है।
इसी दरमियान हीरो कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Photon HX स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है।
तो आईये इस आर्टिकल में हम Hero Electric Photon HX स्कूटर की प्राइस, टॉप स्पीड, डिटेल्स, स्पेसिफिकेशन, कलर, ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव कैसे बुकिंग करे तथा फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।
यह भी पढ़े : Hero Electric NYX HX स्कूटर की प्राइस, टॉप स्पीड, फीचर्स सहित पूरी डिटेल्स हिंदी में
Hero Electric Photon HX स्कूटर डिटेल्स ( Details )
हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के द्वारा Hero Electric Photon HX स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च किया गया है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC प्रकार की मोटर लगी हुई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर पावर 1200 W का है तथा पीक पावर 1800 W का है।
हीरो कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। तथा यह बैटरी की कैपेसिटी 72 V का है। तथा बैटरी रेटिंग 26 Ah का है।
कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर में लॉन्च किया गया है। दोनों कलर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार दिखाई देती है।
ग्राहकों को हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक की मोटर तथा बैटरी पर 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है।
ग्राहक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव के लिए कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://heroelectric.in/ पर जाकर बुकिंग कर सकते है।
यह भी पढ़े : जानिए हरियाणा ईवी पॉलिसी 2022 की सम्पूर्ण जानकारी
अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।
Hero Electric Photon HX स्कूटर स्पेसिफिकेशन ( Specification )
(1) Engine and Transmission
Hero Electric Photon HX Scooter | |
Motor type | BLDC Motor |
Motor Power | 1200 W |
Peak Power | 1800 W |
Battery type | Lithium-ion |
Battery Capacity | 72 V |
Battery Rating | 26 Ah |
Transmission | Automatic |
(2) Fuel and Performance
Hero Electric Photon HX Scooter | |
Fuel | Electric |
Top Speed | 45 kmph |
Range | 90 km/charge |
Kerb Weight | 87 kg |
(3) Charging
Hero Electric Photon HX Scooter | |
Charging Time | 5 Hour |
(4) Suspension
Hero Electric Photon HX Scooter | |
Body type | Electric Scooter |
Front Side Suspension | Telescopic |
Rear Side Suspension | Telescopic |
(5) Wheels, Tyres and Brake
Hero Electric Photon HX Scooter | |
Wheel type | Alloy |
Tyre type | Tubeless |
Tyre Size | Front : 10 inch Rear : 10 inch |
Brake type | Combi Brake System |
Front Brake | Drum |
Rear Brake | Drum |
(6) Electricals
Hero Electric Photon HX Scooter | |
Headlight | Bulb |
Tail light | Bulb |
Turn Signal Lamp | Bulb |
अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।
यह भी पढ़े : ओकिनावा कंपनी की शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल्स हिंदी में
Hero Electric Photon HX स्कूटर फीचर्स ( Features )
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Digital Instrument Cluster दिया गया है।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Portable Battery लगाया गया है। जिससे ग्राहक इस बैटरी को आसानी से चार्ज कर सकते है।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिमोट के द्वारा लॉक तथा अनलॉक किया जा सकता है।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Anti-theft Alarm की सुविधा दी गयी है। यदि आपको Anti-theft Alarm का मतलब नहीं पता है, तो हमें कमेंट करके जरूर जिससे हम आपको Anti-theft Alarm के बारे में बता सके।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Regan Braking जैसी सुविधा दी गयी है।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर लगा हुआ है।
अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।
Hero Electric Photon HX स्कूटर टॉप स्पीड ( Top Speed )
Hero Electric Photon HX स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।
और पढ़े : [New] TVS iQube Electric Scooter की रेंज, प्राइस, टॉप स्पीड
Hero Electric Photon HX स्कूटर माइलेज ( Mileage )
Hero Electric Photon HX स्कूटर की माइलेज ( रेंज ) की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 90 किलोमीटर का माइलेज ( रेंज ) देती है।
ग्राहक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद बिना टेंशन लिए 90 किलोमीटर जितना आसानी से चला सकते है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5 घंटे जितना समय लगता है।
Hero Electric Photon HX स्कूटर कलर ( Colour )
हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के द्वारा Hero Electric Photon HX स्कूटर को दो कलर में लॉन्च किया गया है। दोनों कलर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी आकर्षित दिखाई देती है। दोनों कलर के नाम निम्नानुसार है।
- Mat Black
- Beige
Hero Electric Photon HX स्कूटर प्राइस ( Price )
हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के द्वारा Hero Electric Photon HX स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 80,790 रुपये रखी गयी है।
ग्राहक कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://heroelectric.in/ पर जाकर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव की बुकिंग तथा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए बुकिंग कर सकते है।
ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव बुकिंग कैसे करे ? ( How to booking test drive online ? )
(1) ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव बुकिंग करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://heroelectric.in/ पर जाये।
(2) कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Purchase Asistance > में Test Drive पर क्लिक करे।
(3) टेस्ट ड्राइव पर क्लिक करने के बाद ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर डालना है। मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाले। उसके बाद ग्राहक अपना ईमेल को डालना होगा।
(4) ईमेल डालने के बाद ग्राहक को Select Model > में Hero Electric Photon HX सेलेक्ट करे। उसके बाद Select State> में राज्य का नाम सेलेक्ट करे। उसके बाद Select City > शहर को सेलेक्ट करे।
(5) शहर सेलेक्ट बाद Select Dealer> में शहर के सभी डीलर का नाम आ जायेगा उसमे से ग्राहक किसी एक को सेलेक्ट करके Terms and Condition को टिक करे।
(6) उसके बाद ग्राहक को Submit बटन पर क्लिक करना है।
(7) Submit बटन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव की बुकिंग की प्रोसेस पूरी होती है। ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव बुकिंग करने के बाद 5-6 दिनों में ग्राहक को डीलर के पास से फोन आएगा तब ग्राहक अपने समय अनुसार टेस्ट ड्राइव संबंधित बात कर सकते है।
यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर टैक्स में मिलने वाली छूट की सम्पूर्ण जानकारी
मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।
FAQs
(1) Hero Electric Photon HX स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।
(2) Hero Electric Photon HX स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद कितना किलोमीटर का माइलेज देती है ?
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 90 किलोमीटर का माइलेज देती है।
(3) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है ?
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है।
(4) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग घर पर कर सकते है ?
जी हाँ, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग घर पर कर सकते है।
(5) यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी कितनी है ?
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी 72 V की है।
यह भी पढ़े :