Hero Vida V1 Electric Scooter से जुडी सम्पूर्ण जानकारी।

यहां पर आपको हाल में लॉन्च हुयी हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Vida V1 Electric Scooter) की सम्पूर्ण जानकारी, जैसे की किमंत (Price), माइलेज (Range), टॉप स्पीड (Top Speed), बैटरी कैपेसिटी (Battery Capacity), चार्जिंग टाइम (Charging Time), मोटर पावर तथा अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स निचे डिटेल में बताये हुए है।

फाइनली बहुत समय के बात भारत की सबसे बड़ी two-wheeler मैन्युफैक्चरर कंपनी Hero Motocrop भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दी है। जिसकी सारी डिटेल्स निचे बताई हुयी है।

हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर की सम्पूर्ण जानकारी | Hero Vida Electric Scooter all details

Hero Motocrop ने उसकी इलेक्ट्रिक sub brand कंपनी vida द्वारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है। जिसका नाम Vida V1 है। जो की दो वैरियंट्स, Plus तथा Pro को लॉन्च किया है।

hero vida v1 electric scooter

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में Ola S1 Pro, Ather 450X, TVS iQube ST, Bajaj Chetak, Simple One, Okinawa Okhi 90 जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देने उतरेंगी।

Hero Vida V1 Plus वैरियंट की प्राइस 1,45,000 रुपये है। वही इसके Vida V1 Pro वैरियंट की प्राइस 1,59,000 रुपये है।

वही इस स्कूटर में 165 km/charge तक की रेंज देखने को मिल जाती है जो डायरेक्टली इसकी बैटरी कैपेसिटी पर निर्भर करती है। तो इसकी बैटरी कैपेसिटी की बात करू तो इसमें मै क्सिमम 3.94 KWh तक की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिल जाती है

Hero Vida V1 Pro Electric Scooterac
Image Credit: Times of India

यह स्कूटर बहुत सारे फीचर्स से भरा पड़ा है जैसे की इसमें 100+ Custom Driving Modes देखने को मिलता है। इसमें हमें Cruise Control भी देखने को मिलता है। और बात करू तो इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले, डार्क मोड, कीलेस एंट्री वगेरे जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Also Read: TVS iQube Electric Scooter की रेंज, प्राइस, टॉप स्पीड से लेकर सभी जानकारी।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन एकदम ही फ्यूचरिस्टिक तथा इंस्पायरिंग लगती है वही इसकी बिल्ड क्वालिटी (Build Quality) भी काफी तगड़ी देख्नने को मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुडी अन्य टेक्निकल स्पेसिफिकेशन निचे बताये हुए है।

Hero Vida V1 Electric Scooter Quick Details Story

हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेसिफिकेशन्स | Hero Vida V1 Electric Scooter Specification

इस स्कूटर के दोनों ही वैरियंट्स के स्पेसिफिकेशन निचे बताये हुए है।

(1) Engine and Transmission

Hero Vida V1 PlusHero Vida V1 Pro
Motor TypePMSWPMSW
Motor Power6 kW6 kW
Torque25 Nm25 Nm
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

Hero Vida V1 PlusHero Vida V1 Pro
FuelElectricElectric
Range143 Km/Charge165 Km/Charge
Top Speed80 Kmph80 Kmph
Acceleration (0 – 40 Kmph)3.4s3.2s
Fuel and Performance

क्या आप जानते है? गाड़ी में इंजन कैपेसिटी (CC), टॉर्क, BHP, RPM क्या होता है।

(3) Battery and Charging Details

Hero Vida V1 PlusHero Vida V1 Pro
Battery TypeLithium IonLithium Ion
Battery Capacity (KWh)3.44 (2×1.72KWh)3.94 (2×1.97KWh)
Home Charging (Removable Batteries)5hr 15 min (for 2 Batteries)5 hr 55 min (for 2 Batteries)
Portable Charger5hr 15min5hr 55min
Fast Charging1.2 Km/min1.2 Km/min

(4) Suspension

Hero Vida V1 PlusHero Vida V1 Pro
Body TypeElectric ScooterElectric Scooter
Front Side Suspension
Rear Side Suspension

(5) Dimensions and Weight

Hero Vida V1 PlusHero Vida V1 Pro
Seat Height780mm780mm
Ground Clearance155mm155mm
Kerb Weight124Kg125Kg
Wheelbase1301mm1301mm
Seating Capacity2 Nos2 Nos
Boot Space (Liter)2626

और पढ़े : IP69K तथा ASIL सेफ्टी रेटिंग्स क्या होती है

(6) Wheels, Tyres and Brake

Hero Vida V1 PlusHero Vida V1 Pro
Wheel TypeAlloy WheelsAlloy Wheels
Tyre type
Tyre Size12 inch12 inch
Front BrakeDiscDisc
Rear BrakeDrum (with CBS)Drum (with CBS)

(7) Miscellaneous

Hero Vida V1 PlusHero Vida V1 Pro
Drive ModesEco/Ride/SportEco/Ride/Sport/Custom Mode
Gradeability20 degree20 degree
Vehicle Warranty5 Years/ 50,000 Km5 Years/ 50,000 Km
Battery Warranty3 Years/ 30,000 Km3 Years/ 30,000 Km
Ingress ProtectionIP68 (Motor), IP67 (Battery) & IP65 (Controllers)IP68 (Motor), IP67 (Battery) & IP65 (Controllers)

हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स | Hero Vida V1 Electric Scooter Features

hero vida v1 pro and plus electric scooter
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच की TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमे नार्मल तथा डार्क मोड जैसे फीचर मिलते है।
  • इसमें LED लैम्प्स देखने को मिलते है। वही इस स्कूटर की हेडलैंप की डिज़ाइन बहुत ही शानदार देखने को मिलती है।
  • इसमें Cruise Control दिया हुआ है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Anti-theft alarm, Track my bike, Geofence, Remote immobilization, Vehicle diagnostics, SOS Alert with button, Follow me home lights, Keyless entry, Electronic seat & handle lock, Incoming call alerts जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Vida mobile app के द्वारा भी कण्ट्रोल कर सकते है। जिसकी मदद से हम स्कूटर की बैटरी तथा हेल्थ स्टेटस चेक कर सकते है वही नेविगेशन तथा ड्राइविंग मोड को भी कस्टमाइज कर सकते है।
  • इस स्कूटर की मोटर को IP68 तथा बैटरी को IP67 प्रोटेक्शन रेटिंग प्राप्त है।

और पढ़े : Ola S1 Pro Vs Ather 450x | कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी है।

हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर | Hero Vida V1 Electric Scooter Color

Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों ही वैरियंट्स में अलग अलग कलर्स देखने को मिलते है जो की निचे बताये मुताबिक है।

Hero Vida V1 Pro Colors

  • Matte White
  • Matte Sports Red
  • Gloss Black
  • Matte Abrax Orange

Hero Vida V1 Plus Colors

  • Matte White
  • Matte Sports Red
  • Gloss Black

और पढ़े : Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की समपूर्ण जानकारी।

हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड | Hero Vida V1 Electric Scooter Top Speed

हीरो की विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो इसके दोनों ही वैरियंट में 80Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है

हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज | Hero Vida V1 Electric Scooter Range

हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करे तो इसके टॉप वैरियंट Via V1 Pro में 165 Km/Charge की रेंज देखने को मिलती है वही इसके दूसरे वैरियंट Vida V1 Plus में 143 Km/Charge की रेंज देखने को मिलती है।

हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर किमंत | Hero Vida V1 Electric Scooter Price

हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वैरियंट Hero Vida V1 Pro स्कूटर की नई दिल्ली के हिसाब से एक्स शोरूम प्राइस 1,39,000 रुपये होते है वही इसका दूसरा वैरियंट Hero Vida V1 Plus स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1,28,000 होती है।

Hero Vida V1 Electric Scooter Price Breakout

New Delhi PriceVida V1 PlusVida V1 Pro
Ex Showroom Price1,76,000 Rs1,99,000 Rs
Portable Charger20,000 Rs20,000 Rs
Fame II Incentive– 51,000 Rs– 60,000 Rs
State Subsidy– 17,000 Rs– 20,000 Rs
Final Price1,28,000 Rs1,39,000 Rs

Hero Vida V1 Electric Scooter Price State Vise

CityVida V1 ProVida V1 Plus
New Delhi1,28,000 Rs1,39,000 Rs
Bangalore1,45,000 Rs1,59,000 Rs
Jaipur1,33,810 Rs1,47,262 Rs

ऊपर बताई गयी प्राइस में इन्शुरन्स (Insurance) तथा Registration charges का समावेश नहीं किया हुआ है।

Quick Comparison of Vida V1 Pro Vs Ola S1 Pro

ola s1 pro vs vida v1 pro comparison

क्या आप जानते है? : 8 Best Electric Scooter in India

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *