Hero Vida V1 Pro VS Bajaj Chetak में कौन सी scooter हैं Best, जानिए performance, features, price सबकुछ..

Hero vida v1 pro vs Bjaj chetak

Hero Vida V1 Pro VS  Bajaj Chetak : जब कभी भी नए व्हीकल लेने की बात आती है तो मॉडल्स की एक लंबी लिस्ट आपको कंफ्यूज कर देती है। पर बात अगर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हो तो Ola, Hero और Bajaj जैसे ब्रांड के मॉडल्स ऑप्शन के तौर पर मौजूद हैं। हालांकि, इसमें से किसी एक ब्रांड और उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हो तो सबसे बेस्ट मॉडल को चुनना किसी परेशानी से कम नहीं है।

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में भारतीय बाजार में मौजूद दो इलेक्ट्रिक मॉडल्स Hero Vida V1 Pro और Bajaj Chetak के बीच कम्पेयर करने जा रहे हैं।

ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही इलेक्ट्रिक स्कूटर के आप्शन को चुन सके। तो आइए जानते है , इन दोनो के दमदार मॉडल्स के परफॉर्मेंस को unlock करते हैं।

Hero Vida V1 Pro VS  Bajaj Chetak : Features

Hero Vida V1 Pro

हीरो विडा का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ढेर सारी खूबियों से लैस है। ये सिंगल वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें एपरॉन माउंटेड एलईडी हैडलैंप, स्मॉल स्मोक्ड वाइजर, एलईडी टर्न इंडीकेटर, ग्रेब रेल के साथ स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है। कंपनी ने इसमें 26 लीटर का बूटस्पेस दिया है।

hero vida v1 pro

इस स्कूटर में कमाल creditability दी गई है। इसमें क्रूज कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। टचस्क्रीन डिस्प्ले में असिस्टेंस पार्किंग और डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखने का ऑप्शन मिलता है। इसमें नेविगेशन के साथ कई सारे कंट्रोल भी मिलते हैं। साथ ही इमरजेंसी अलर्ट और की फॉब जैसे फीचर्स मिलते हैं।

और पढ़े : Electric Vehicle के शानदार फायदे है, देखे यहा से पूरी जानकारी

Bajaj Chetak

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। जिसे मोनोक्रोम थीम के साथ जोड़ा गया है। यह स्कूटर सीक्वेंशियल LED टर्न इंडिकेटर्स से लैस है। हेडलैंप यूनिट ऑल-एलईडी है और एक एकीकृत एलईडी डीआरएल के साथ आती है।

यह एक फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ आता है जिसे सॉफ्ट-ओपन फीचर के साथ जोड़ा गया है। बजाज चेतक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलता है। सवारी से रिलेटेड जानकारी के लिए ऐप का use कर सकते है । ऐप का use करके कोई व्यक्ति GPS नेविगेशन सुविधा का भी यूज कर सकता है ।

bajaj chetak

इसके अलावा स्कूटर की लोकेशन का पता लगाने के लिए उसकी चाबी का उपयोग भी किया जा सकता है। बस आपको key fob पर एक बटन दबाना होगा और स्कूटर एक आवाज करेगा और फ्लैश करेगा।

और इस स्कूटर में दिया गया एप ओवर-द-एयर अपडेट देता है जिससे यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर vehicle से related जानकारी मिलती रहती है ।

और पढ़े : Tork Kratos Vs Revolt Electric Bike मे से कौन सी Bike है बेस्ट,जानिए यहां से पूरी जानकारी

Hero Vida V1 Pro VS  Bajaj Chetak : Specifications

SpecificationsHero Vida V1 ProBajaj Chetak
Max Power  6,000 W4,080 W
Motor  3900W3800W  
Max Torque  25 Nm  20 Nm
Battery  3.94kwh3kwh
Riding Range (Km)  110KM108KM
Top Speed (Kmph  80KM63 KM    
Riding Modes  Eco, Ride, Sport and Custom  Eco and Sport    
Battery Charging Time (Hrs)8hrs5hrs
Fast Charging Time  2hrs4hrs
Motor Type  PMSM  BLDC Motor
Battery Type  Lithium IonLithium Ion
No. Of Batteries21
Fuel TypeElectricElectric
PriceVariant- Standard Rs. 1,41,461 Avg. Ex-Showroom priceRs, 1,26,690 On-road price   Ex-showroom price: ₹1,20,000  

Hero Vida V1 Pro VS  Bajaj Chetak : Battery और Range

Vida V1 Pro

इसमें 3.94kwh की रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है। ये सिंगल चार्ज पर 165 KM की रेंज देती है। हालांकि, इसकी रियल वर्ल्ड रेंज (RWR) 110KM ही है। इसमें 3900वाट की मोटर दी गई है।

HERO vida v1 pro

इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। ये 80KM की टॉप स्पीड देता है और 3.2 सेकेंड में 40KM की रफ्तार पकड़ लेता है।

Bajaj Chetak

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक में कंपनी ने IP67 रेटेड बैटरी पैक का प्रयोग किया है जो कि डस्ट और वॉटर प्रूफ है। इसकी बैटरी को आप घर में यूज होने के वाले 15 एम्पीयर के सॉकेट से भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें दो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं जिसमें Eco और Sport मोड्स शामिल हैं।

bajaj chetak

बजाज चेतक की बैटरी ईको मोड पर 95 किमी/चार्ज और स्पोर्ट्स मोड पर 85 किमी/चार्ज का वादा करती है।

चेतक की बैटरी क्षमता 2.9 kWh है और यह 5 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर 108 किमी की रेंज प्रोवाइड करता है और इसकी टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा है। चेतक की टॉप पावर 4.08 किलोवाट है और 16Nm के टॉर्क के साथ 3.8 किलोवाट का Continuous आउटपुट है।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *