|

होंडा ने पहली बार दिखाया अपना Honda SC e कॉन्सेप्ट Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda SC-e Scooter Specification

Honda SC e-Scooter: जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि मार्केट में रोजाना नए-नए टू-व्हीलर लॉन्च होते रहते हैं इसी बीच इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भी मार्केट में एक से बढ़कर कमाल की मॉडल रोजाना दस्तक दे रहे हैं।

हाल ही में जापान में मोबिलिटी शो के दौरान होंडा कंपनी ने Honda SC e-Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिखाया जिसे उन्होंने इसका नाम Honda SC e-Scooter रखा। इसका डिजाइन काफी आकर्षक और खूबसूरत है। इस स्कूटर को फ्यूचर Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जा रहा है। हालांकि अभी यह Honda SC e-Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट स्टेज में है।

Honda SC e-Scooter की खासियत

इस Honda SC e-Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिजाइन को देखकर यह साफ होता है कि इसे शहर में डेली तौर पर ट्रैवल के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें डिजाइन स्टाइलिश होने के बाद भी बहुत ही से सरल बनाया गया। इसमें सामने की तरफ LED DRLs के बीच एलइडी लाइट सेटअप किया गया है। इसके अंदर होंडा की वाइंडिंग नजर आती है।

Honda SC e-Scooter
Honda SC-e Scooter

इस स्कूटर में हैंडल के सामने भी LED लाइट देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि होंडा ने कंफर्म किया है कि वह यह स्कूटर फिलहाल प्रोट्रोटाइप मॉडल का रूप है और इसके आगे प्रोडक्शन करने की कोई योजना नहीं है। कंपनी ने इसका स्टाइल Honda Activa से लिया है। इस स्कूटर में फ्रंट पैनल पर ब्लू लाइटिंग एसेंट, हैंडलबार, फ्लोरबोर्ड, टेल सेक्शन दिया गया है।

Honda SC-e Scooter में 2500W की इलेक्ट्रिक मोटर

इस Honda SC e-Scooter में 2500W की इलेक्ट्रिक मोटर दे रही है, जो इसे 45 KMPH की रफ्तार तक पहुँचने में केवल है 6 सेकंड का टाइम लेती है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 65KMPH की रेंज देता है।

Honda SC-e Scooter Charging Time
Honda SC-e Scooter Charging

Honda SC e-Scooter Features

आपको बता दे की Honda SC-e-Scooter व्हील में स्टील रिम का इस्तेमाल किया गया है जो की इसके बहुत ही खूबसूरत बनाती है जो कि लोगों को बहुत आकर्षक कर रही है इसके रिम में छोटे-बड़े छेद दिए गए हैं, जो कि इससे कुछ अलग बनाते हैं इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है।

Honda SC-e Scooter side view
Honda SC-e Scooter side view

इसमें करीब 12 इंच का ट्यूबलेस टायर दिया गया है, इसके दोनों हिस्सों पर लगभग ऐसा ही सेटअप मिलता है। इसमें डिस्क ब्रेक या ABS (Automatic Breaking System) का सेटअप नहीं किया गया है।

इसकी सीट की बात की जाए तो इसमें एक लंबी और सिंगल सीट दी गई है लेकिन सीट पर दो सेक्शन देखने को मिल सकते हैं, राइडर की सेटिंग को थोड़ा नीचे दिखाया गया है जबकि बैक पैसेंजर की सीट को थोड़ा ऊपर उठाया गया है इसकी डिजाइन से यह सब पता चलता है कि दोनों पैसेंजर के लिए काफी comfortable होने वाली है।

इसके सामने की तरफ फ्लैट फुटरेस्ट मिल जाते हैं लेकिन इसकी चौड़ाई काफी कम है यह आप बड़े सामान अन्य कोई चीज नहीं रख पाएंगे जो की अन्य होंडा की एक्टिवा स्कूटी में देखने को मिलती है।

Honda SC e-Scooter का बैटरी पैक

Honda SC-e Scooter Battery

पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 1.3 KWh और 2.6 KWh मोबाइल बैटरी बैक पावर दी जाएगी। Honda SC e-Scooter स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक फ्रंट फोर्क दिया जाएगा। इसके आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और ईयर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल सकता है।

Honda SC-e Scooter कीमत

Honda SC-e Scooter कीमत की बात की जाए तो यह भारत में लगभग 2.2 लाख की मिल सकती हैयह स्कूटर दो प्रिंट में उपलब्ध है स्टैंडर्ड और डीलक्स, होंडा ने कहा है कि यह है Honda SC e-Scooter को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शायद Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन तो नहीं है जो की देखने को मिल सकता है जब इसकी लांचिंग होगी।

और पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *