HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, वैरियंट्स, स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स

HOP LEO Electric Scooter

HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स, रेंज, लॉन्च डेट,ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कैसे करे, ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स हिंदी ( HOP LEO Electric Scooter Price in India, Mileage, Top Speed, Colour, Variants, Range, Launch Date, Specification, Features and Details in Hindi )

अब धीरे-धीरे हर किसी को इलेक्ट्रिक वाहन पसंद आने लगा है। लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ अधिक आकर्षित हो रहे है। इसी वजह से दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

इलेक्ट्रिक वाहनों में भी लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे है। इसलिए भविष्य को देखते हुए बहुत सी कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रहे है।

इसी दरमियान जयपुर स्थित HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के द्वारा HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा लुक के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

HOP LEO Electric Scooter

तो आईये इस आर्टिकल में हम HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट्स, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स तथा डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स ( Details )

HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के द्वारा HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी शानदार फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Permanent Magnet Synchronous Motor का उपयोग किया गया है। जिसकी मोटर पावर 250 वाट की है तथा पीक पावर 2500 वाट की है।

कंपनी के द्वारा ग्राहकों को बैटरी के लिए दो विकल्प दिए गए है। एक तो Standard तथा दूसरा Extended जैसे दो विकल्प दिए गए है।

HOP LEO Electric Scooter  Details

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है। जिसकी बैटरी कैपेसिटी 2.4 kWh की है।

Standard इलेक्ट्रिक स्कूटर में टार्क 125 nm तथा Extended इलेक्ट्रिक स्कूटर में टार्क 96 nm का है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में वोल्टेज 72 वाल्ट का है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 180 kg की है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।

यह भी पढ़े : Odysse Hawk Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 2022, रेंज, टॉप स्पीड के बारे में जाने

HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरियंट्स ( Variants )

कंपनी के द्वारा ग्राहकों के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी के लिए दो विकल्प दिए गए है। एक तो Standard तथा दूसरा Extended जैसे दो विकल्प दिए गए है।

HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन ( Specification )

HOP LEO Electric Scooter

(1) Engine and Transmission

StandardExtended
Motor TypePermanent Magnet Synchronous MotorPermanent Magnet Synchronous Motor
Motor Power250 Watts250 Watts
Peak Power2500 Watts2500 Watts
Battery TypeLithium-ionLithium-ion
Battery Capacity2.4 kWh2.4 kWh
Torque125 NM96 NM
Voltage72 V72 V
Engine and Transmission

(2) Fuel and Performance

StandardExtended
FuelElectricElectric
Top Speed25 kmph25 kmph
Range75 km/charge125 km/charge
Loading Capacity180 kg180 kg
Fuel and Performance

(3) Charging

StandardExtended
Smart Charger84V-6A Smart Charger84V-10A Smart Charger
Charging Time (0-80%)2 Hour 45 Minutes3 Hour
Fast Charge (0-70%)60 MInutes90 Minutes
Charging

(4) Electricals

StandardExtended
HeadlightLEDLED
Tail lightLEDLED
Turn Signal LampLEDLED
Electricals

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

यह भी पढ़े : फ्लिपकार्ट से बाउंस इंफिनिटी (Bounce Infinity) इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे बुक करे।

HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स ( Features )

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलैम्प, LED टेललैंप तथा LED टर्न सिग्नल लैंप दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Anti-theft Alarm की सुविधा दी गयी है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Remote Keyless Ignition की सुविधा दी गयी है।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह स्कूटर में GPS तथा GSM कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है।
  • कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है।
  • यह स्कूटर में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।
HOP LEO Electric Scooter  features

अगर आपके मन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवालो का जवाब दे सके।

और पढ़े : Hero Electric Photon HX स्कूटर की प्राइस 2022, रेंज, कलर, फीचर्स, टॉप स्पीड

HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ( Colour )

कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 आकर्षक कलर में पेश किया गया है। सभी कलर में यह स्कूटर लोगो को काफी आकर्षित करती है। सभी कलर के नाम निम्नानुसार है।

  • Black ( ब्लैक )
  • Red ( लाल )
  • White ( सफेद )
  • Blue ( ब्लू )
  • Silver ( सिल्वर )
HOP LEO Electric Scooter  colour

HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड ( Top Speed )

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़े : जाने PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कुटर की प्राइस सहित पूरी डिटेल्स

HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज ( Mileage )

HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज की बात करे, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Standard विकल्प वाली स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर का माइलेज देती है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में Extended विकल्प वाली स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 125 किलोमीटर का माइलेज देती है।

HOP LEO Electric Scooter  price

HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस ( Price )

कंपनी के द्वारा HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर में Standard वेरिएंट की स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 81,999 रुपये रखी गयी है। तथा Extended वेरिएंट की स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 95,999 रुपये रखी गयी है।

यहाँ बताई गयी प्राइस में इन्शुरन्स (Insurance), RTO तथा Registration charges का समावेश नहीं किया हुआ है।

ग्राहक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुकिंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://hopelectric.in/ पर जाकर भी कर सकते है।

यह भी पढ़े : Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, रिव्यु, फीचर्स हिंदी में

मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे तथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपने सवालो का जब दे सके।

यह भी जरूर पढ़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *